महिला अपराधों को रोकने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
![]()
फर्रुखाबाद ।मुख्यमंत्री की महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजना मिशन शक्ति अभियान की रैली पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से महिला सिपाही की बाइक रैली को जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह रैली महिलाओं और छात्राओ को जागरूक करने के लिए निकाली गई है । मिशन शक्ति के अभियान में महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकार और अपराध से बचने की जानकारी दी जाएगी
नवरात्र में मंदिरों में भीड़ बाली जगह पर महिला सिपाही मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दे कर जागरूक करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र बना कर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जो समस्या को सुन कर निस्तारण करेंगे । जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिशन शक्ति की जानकारी दी जायेगी । महिलाओं को जागरूक किया जाएगा उनको किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है । इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी । जिला अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा । साथ ही प्रदेश सरकार की महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Sep 25 2025, 19:39