जीएसटी की नई दरें आज से लागू, जानें क्या होगा महंगा, क्या सस्ता
#newgstruleseffectivetodaywhatcheaperwhatcostlier
मोदी सरकार ने फेस्टिव सीजन पर लोगों को बड़ी राहत दी है। आज से नवरात्रि शुरू हो रही है और आज से ही देश भर में नया गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी 2.0 अब लागू हो चुका है। आज से कई चीजें सस्ती होने जा रही हैं। इनमें खाने-पीने की चीजों के अलावा कार, टीवी और बाइक शामिल हैं। त्योहारी सीजन में लोग इनकी जमकर खरीदारी करते हैं। लेकिन कुछ चीजें आज से महंगी भी हो रही हैं।
![]()
अब सिर्फ दो टैक्स दरें
पहले जीएसटी में 5%, 12%, 18% और 28% के टैक्स स्लैब थे। इससे न केवल व्यापारियों को उलझन होती थी बल्कि आम लोगों को भी समझ नहीं आता था कि किस चीज पर कितना टैक्स लग रहा है। अब सरकार ने इसे सरल और सीधा बना दिया है। अब सिर्फ दो टैक्स 5% और 18% स्लैब होंगे। हालांकि कुछ चीजों पर सरकार ने ज्यादा टैक्स रखा है, जिसे ‘सिन टैक्स’ कहा जाता है। ये वो चीजें हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक मानी जाती हैं — जैसे तंबाकू, शराब और पान मसाला। इन पर 40% टैक्स रहेगा। वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट को शून्य कर दिया गया है।
खाने-पीने की चीजें अब सस्ती
आज से रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें सस्ती हो गई हैं। पहले इन पर 12% टैक्स लगता था, लेकिन अब इन्हें 5% स्लैब में रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अब साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, बिस्किट, नमकीन, जूस और घी जैसी चीजें पहले से कम दाम में मिलेंगी। अब सैलून, स्पा, जिम और योगा जैसी सेवाओं पर 18% की जगह सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।
बाइक, स्कूटर और कार पर कितना फायदा?
पेट्रोल, हाइब्रिड, एपलीजी और सीएनजी (1200 सीसी) कारों, डीजल और हाइब्रिड कार (1500 सीसी), थ्री वीलर्स, मोटर साइकिल (350 सीसी से कम), गुड्स सर्विसेज में इस्तेमाल होने वाले वाहन पर जीएसटी में कमी की गई है। कई ऑटो कंपनियों ने पहले ही अपने रेट घटा दिए हैं। एंट्री लेवल कार पर 40,000 से 80,000 रुपये की बचत होगी। टू-वीलर पर 5,600 से लेकर 18,800 रुपये और स्कूटर पर 7,000 से लेकर 8,200 रुपये तक की बचत होगी। सभी तरह के ऑटो कंपोनेंट्स पर अब एक बराबर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला होंगे महंगे
तंबाकू, बीड़ी और पान मसाले पर 40% टैक्स रहेगा। पेट्रोल और डीज़ल की बात करें तो फिलहाल इनमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि ये अभी भी GST के दायरे में नहीं आते। इसलिए ईंधन की कीमतों में भी राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं, लग्जरी गाड़ियों और SUV पर टैक्स बढ़ाकर अब 40% कर दिया गया है। इसके अलावा, 350cc से ज्यादा की बाइकों पर भी टैक्स बढ़ेगा, जिससे इनकी कीमतें बढ़ना तय है। इसके अलावा सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्लेवर्ड वाटर जैसे कोल्ड बेवरेजेस के दाम भी बढ़ जाएंगे।
किस-किस पर खत्म हो गया जीएसटी
मैप, चार्ट और ग्लोब, पेंसिल, शॉर्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल, अभ्यास बुक्स, नोटबुक और रबर पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है। साथ ही व्यक्तिगत हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी 18% जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। CBIC ने कहा है कि बीमा कंपनियां 22 सितंबर से व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी के लिए कमीशन और ब्रोकरेज जैसे इनपुट यानी कच्चे माल के लिए चुकाए गए जीएसटी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा नहीं कर पाएंगी।
भाजपा चलाएगी, राष्ट्रव्यापी 'जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल' अभियान
भारतीय जनता पार्टी सोमवार से 29 सितंबर तक पूरे देश में 'जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल' नामक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत पार्टी ने सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में पदयात्रा आयोजित करने का निर्देश दिया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय बाजारों में व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें यह बताना है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) ने कैसे अर्थव्यवस्था में बचत और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है। भाजपा का कहना है कि यह सप्ताहभर चलने वाला अभियान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की व्यापक भागीदारी के साथ देशभर में आयोजित होगा। त्योहारी सीजन से ठीक पहले शुरू किया जा रहा यह अभियान पार्टी की जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ने की कोशिश को दर्शाता है और साथ ही आर्थिक संदेशों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास है।
7 hours ago