कर्जे में डूबा हलवाई ने लगाई फांसी
![]()
फर्रुखाबाद। कर्जे में डूबा हलवाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी 55 वर्षीय विनोद गुप्ता रात को घर के बाहर बैठक में सो या हुआ था। तभी उसने रात में फांसी लगा ली। रात को लेटने से पहले विनोद ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था । उसने दो अंगौछों को पंखे के कुंडे में बांधकर फांसी का फंदा लटकाया और स्टूल पर खड़े होकर फांसी पर झूल गया।
सुबह विनोद जब नहीं उठा तब उसकी पत्नी संध्या ने बैठक की खिड़की खोली तो उसको फांसी पर लटका देखकर चीखना शुरू कर दिया। पत्नी की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए उसके बाद दरवाजा तोड़कर विनोद को फांसी के फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे, चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी को मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की बाद में फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए l पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक हलवाई विनोद का 25 वर्षीय पुत्र अजय ,13 वर्षीय पुत्र मयंक है। पत्नी संध्या ने बताया कि पति पर काफी कर्जा था और आए दिन लोग घर पर आकर गाली गलौज किया करते थे इससे दुःखी होकर पति ने फांसी लगाकर कर जान दे दी है l
Sep 20 2025, 19:30