चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, वोट चोरी को अब राहुल गांधी ने किसे घेरा?
#rahulgandhiagaintargetedeciovervotechorisaidelectionwatchmanremainedvigilant
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों को धार देने में जुटे हुए हैं। गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रोसेस को हाईजैक कर वोटरों के नाम डिलीट किए गए। उन्होंने कहा कि 14 मिनट में 12 वोट डिलीट किए गए। इस गंभीर आरोप के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा।
राहुल गांधी ने दावा किया है कि सुबह चार बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर सरकार और चुनाव आयोग को फिर से कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।' उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।
कांग्रेस के वोटों का नाम डिलीट करने का आरोप
इससे पहले उन्होंने गुरुवार को 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है। राहुल गांधी गुरुवार को अपने साथ कर्नाटक के ऐसे वोटर्स भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में यही हो रहा है।
ईसी ने आरोपों को गलत और निराधार बताया
वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया है। आयोग ने कहा कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं कर सकता। किसी का वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है।
3 hours ago