आतंकियों ने खोल दी पाकिस्तान की पोल...जैश कमांडर के कबूलनामे पर पीएम मोदी का पड़ोसी देश पर निशाना
#pm_modi_mp_visit_talk_about_operation_sindoor_responded_to_masood_ilyas_onfession
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से अपने जन्मदिन पर देशभर को ढेरों सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने धार में जनसभा को भी संबोधित किया। धार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं।
किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा। हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।
जैश कमांडर के कबूलनामे पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया। पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के रो-रोकर किए गए कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें उसने कहा कि 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके मुताबिक, यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था।
हैदराबाद लिबरेशन डे मना रही सरकार
पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।
विकसित भारत के चार स्तंभ
पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन, ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।
पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास अपील
पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है। देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं। मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं। एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं। जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।
4 hours ago