बिहार में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर नया सियासी बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
#aivideoofpmmodiandhismotherbihar_congress
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हवा गर्म होती जा रही है। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन को लेकर उबाल बढ़ता जा रहा है। पहले जहां कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला सुर्खियों में था। इस विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई जेनेरेटेड वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी को सपने में अपनी दिवंगत मां से डांट सुनते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है।
![]()
AI जेनेरेटेड वीडियो में क्या?
एआई से बने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोते हुए दिखाया गया है। तभी सपने में उनकी मां हीराबेन आती हैं और उन्हें उनकी राजनीति पर डांटती हैं। वीडियो में हीराबेन कहती हैं, “अरे बेटा, पहले तो तुम ने मुझे नोट बंदी की लंबी लाइन में खड़ा किया। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।”
बीजेपी बोली-'गालियों' की कांग्रेस
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी की मां का अपमान कर रही है। यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही, यह 'गालियों' की कांग्रेस बन गई है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को इस वीडियो को लेकर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका अपमान किया है। कांग्रेस के नेताओं को इस वीडियो के लिए माफी मांगनी चाहिए।
अगस्त से जारी है पीएम और उनकी मां को लेकर विवाद
पिछले महीने जब राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे तो उस दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था। इस घटना के सामने आने के बाद पीएम मोदी ने भी कांग्रेस और राजद पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद भी मेरी मां को कांग्रेस-राजद के मंच से घिनौनी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, दर्दनाक और व्यथित करने वाली बात है।
3 hours ago