दिल्ली से लखनऊ तक भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाकियू द्वारा बैठक का आयोजन
लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के आवास पर पदाधिकारियों की अहम बैठक की गई ! बैठक की अध्यक्षता सुभाष चाहल एवं संचालन निर्देश कुमार ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ! जिसका शुभारंभ दिल्ली जंतर मंतर से एवं समापन लखनऊ में होगा ! उसी क्रम में क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया है ।
साथ ही जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने कहा कि क्रांति रथ यात्रा में जनपद के मार्ग का नक्शा, जगह-जगह स्वागत स्थल, वाहन प्रबंधन समिति, चिकित्सा समिति, स्वागत समिति, सोशल मीडिया समिति, अनुशासन, सुरक्षा एवं व्यवस्था समिति, आवासीय एवं रक्षा समिति आदि समितियों का गठन किया गया है । जिससे कि रथ यात्रा को अनुशासित ढंग से संपूर्ण कराया जा सके । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया है ।
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार, जिला प्रचार मंत्री कमल सिंह, सुरेन्द्र चौधरी तहसील अध्यक्ष संभल, इस्माइल खां जिला महामंत्री (अ. मोर्चा), तहसील अध्यक्ष (अ. मोर्चा) मेहंदी हसन, डॉ वसीम ब्लॉक अध्यक्ष संभल (अ. मो.), युवा तहसील महासचिव राजीव कुमार, ब्लॉक महासचिव धीरेन्द्र त्यागी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, सतेन्द्र चौधरी, मो. हसन वरिष्ठ कार्यकर्ता, दाउद वरिष्ठ कार्यकर्ता, चौ. ऋषिपाल सिंह तहसील प्रभारी, काविन्द्र गुर्जर वरिष्ठ कार्यकर्ता, रजा हुसैन वरिष्ठ कार्यकर्ता, बंटी चौधरी एवं महिला कार्यकर्ता रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष (म. मोर्चा), ननिहा देवी ब्लॉक महासचिव, त्रिदेव देवी ब्लॉक प्रभारी, निशा देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष, अतलेश देवी ब्लॉक सचिव आदि उपस्थित रहे ।
Aug 28 2025, 12:11