उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, SDM आवास समेत कई घर मलबे में तब्दील, दो लोग लापता
#cloudburst_causes_devastation_in_tharali_uttarakhand
उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने से तबाही मची है। चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है। चमोली के थराली में बादल फटा है। इस घटना में 2 लोगों के दबने की सूचना है। रात एक बजे की घटना है। इस हादसे में कई घर मलबे में दब गए हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भी इस घटना पर दुख जताया है।
![]()
बताया गया कि आधी रात करीब 1 बजे थराली में बादल फटा। चमोली के थराली में बादल फटने की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है। या यूं कहिए कि कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। दुकानों में भी नुकसान हुआ है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक युवती समेत दो लोग लापता हैं। फिलहाल, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम रेस्कूय ऑपरेशन में जुटी है। राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। एसडीएम आवास मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए। राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है।
एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि थराली में बादल फटने की वजह से काफी नुक़सान हुआ है। मलबा आने से एक 20 वर्षीय लड़की और एक बुजुर्ग लापता बताए जा रहे हैं। दोनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उनकी तलाश की जा रही है। थराली व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से मलबा आया है।
Aug 23 2025, 10:38