उत्तरकाशी बादल फटने की त्रासदी पर मदरसा में दी श्रद्धांजलि, अमन-शांति के लिए की गई दुआ
सम्भल। अलीजान जमीयत उल मुस्लिमीन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित राष्ट्रवादी शिक्षण संस्थान मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने से हुई भारी तबाही में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मदरसा प्रबंधक और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज़ खान हिंदुस्तानी ने कहा, “यह केवल एक इलाके का दर्द नहीं है, बल्कि पूरी इंसानियत का दर्द है। इस भयावह मंजर में जो जाने गईं, वो हमारे अपने थे; जो घर बहे, वो हमारे अपने थे; और जो आज रो रहे हैं, वो भी हमारे अपने ही हैं।”
कार्यक्रम में जामा मस्जिद के इमाम ने भी नमाज़ और दुआ के दौरान उत्तरकाशी के पीड़ितों, घायलों, बेघर हुए लोगों के साथ-साथ देश की सलामती, खुशहाली, एकता, अखंडता और गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “ऐ मेरे मौला, इस तबाही को रहमत में बदल दे, घायल लोगों को शिफ़ा दे, लापता लोगों को सुरक्षित लौटा दे, और देश को तमाम आफतों से महफूज़ रख।”कार्यक्रम के अंत में देश में अमन-शांति, भाईचारे और आपसी सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया गया। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों की मदद के लिए सभी को आगे आने की अपील की गई।
Aug 10 2025, 14:01