देश के गुनहगार सुन लें- वक्त बदलेगा, सजा मिलेगी', राहुल ने किसपर साधा निशाना?
#rahulgandhiallegedvotechoriissuesaystimeschangepunishmentwilldefinitelybe_given
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वोटर लिस्ट में कथित धांधली के मुद्दे पर बेंगलुरू में ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करेंगे। इससे ठीक पहले कांग्रेस सांसद ने वोट चोरी मुद्दे पर चुनान आयोग को आड़े हाथों लिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी मुद्दे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें- वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।'
चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत का आरोप
इससे एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया था कि भारत के चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना तीसरा कार्यकाल मिला। राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सिर्फ 25 सीटों के अंतर से प्रधानमंत्री बने। चुनाव आयोग भाजपा को भारत में चुनावी व्यवस्था को नष्ट करने में मदद कर रहा है। चुनाव आयोग हमें महादेवपुर (कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र) में आंकड़े नहीं दे रहा है। अगर हम अन्य लोकसभा सीटों पर भी ऐसा करें, तो हमारे लोकतंत्र की सच्चाई सामने आ जाएगी।'
महादेवपुरा असेंबली सीट का जिक्र कर लगाए आरोप
राहुल गांदी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में हेरफेर करके 'वोट चोरी' का मॉडल भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा था कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई, जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी।
महाराष्ट्र चुनाव में पहली बार हमें सबूत मिला- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र के चुनाव हुए, महाराष्ट्र चुनाव में पहली बार हमें सबूत मिला। विधानसभा और लोकसभा के बीच में जादू से वोटर्स आते हैं। जहां भी इन वोटर्स ने वोट किया। वहां पर वोट बीजेपी को गया। महाराष्ट्र चुनाव के बाद जब हमें संदेह हुआ, तब गठबंधन के सारे नेताओं ने पीसी की। हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडिया रिकॉर्डिंग दीजिए। चुनाव आयोग ने मना कर दिया। न उन्होंने हमें वोटर लिस्ट दी और न उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग दी। हमें शक हुआ कि यह क्यों नहीं दे रहे हैं। क्या कारण है। तो हमारे दिमाग में सवाल आया कि क्या चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है। क्या चुनाव आयोग ही इलेक्शन को चोरी करवा रहा है
7 hours ago