उपमुख्यमंत्री को समस्याओं का मांग पत्र सौंपने पर अड़े भाकियू कार्यकर्ता, एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपने को ऐंचोड़ा कम्बोह में एकत्रित हुए ।
संगठन के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कल्कि धाम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था । जिसको लेकर संगठन के कार्यकर्ता ऐंचोड़ा कम्बोह में एकत्रित हुए थे । मौके पर उपजिलाधिकारी संभल विकास चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी असमोली कुलदीप सिंह के आश्वासन के बाद कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया । डबल इंजन की सरकार किसान व आवाम के हित में तमाम लाभकारी योजनाए दे रही है । परंतु जिला जिला स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण एवं अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते पात्र लाभ से वंचित है । समस्याओं से संबंधित 6 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी संभल विकास चन्द्र के माध्यम से सौंपा गया ।
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, ब्लॉक महासचिव धीरेन्द्र त्यागी, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, निर्देश कुमार, विपिन कुमार, सेवक सैनी, सतेन्द्र चौधरी, सर्वेश सैनी, अमनजीत चौधरी, ध्यान सिंह सैनी, मो. हसन, दाऊद, भानु प्रताप, सुनील कुमार एवं महिला कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष रविता देवी, कस्तूरी देवी, अतलेश देवी, शकुंतला देवी, बबली आदि सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Aug 03 2025, 10:47