सम्भल: स्काउट-गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, सत्र 2025-26 की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा
![]()
सम्भल। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की सम्भल जनपद इकाई की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक उप जिला अधिकारी (SDM) चंदौसी एवं जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस दौरान जिला संगठन स्काउट प्रिंस द्वारा मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष एसडीएम चंदौसी को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, जिला संगठन गाइड मीनू सिंह ने जिला आयुक्त गाइड संगीता भार्गव को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। अन्य पदाधिकारियों को भी पारंपरिक सम्मान प्रदान किया गया।
बैठक में जिला सचिव डॉ. राजीव वार्ष्णेय ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। बैठक में सत्र 2024-25 में आयोजित स्काउट-गाइड गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी सत्र 2025-26 के लिए कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला आयुक्त गाइड संगीता भार्गव ने सभी पदाधिकारियों से प्रादेशिक कार्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में पूर्ण सहयोग की अपील की। बैठक में नवीनीकरण, पंजीकरण, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान परीक्षण, निपुण परीक्षा, राज्यपाल पुरस्कार, 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, स्काउट-गाइड भवन निर्माण, बेसिक स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, चीफ कमिश्नर आशुतोष तिवारी, जिला आयुक्त (स्काउट), ASOC, जिला सचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीएम चंदौसी ने जनपद में स्काउट-गाइड गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व सुचारू बनाने की प्रेरणा दी। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया और स्काउट-गाइड भवन निर्माण जैसे दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
Aug 03 2025, 10:46