केएनपीजी की जमीन का प्रशासन ने तैयार किया नक्शा
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के अति प्राचीन काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर को राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय बनने की उम्मीदे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद डीएम शैलेश कुमार और अन्य प्रशासनिक अफसर सक्रिय हो गए हैं।उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर शिव प्रकाश यादव ने राजस्व कर्मियों के साथ महाविद्यालय के हाॅस्टल परिसर में पहुंचकर भूमि की पड़ताल की।
जिले में समीक्षा बैठक करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 एकड़ भूमि की उपलब्धता कराने पर महाविद्यालय को राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर कवायद शुरू कर दी है। खुद महाविद्यालय के पास हाॅस्टल परिसर ज्ञानपुर में 63 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध है। जो जोरई, ददरहां व वेदपुर गांव में स्थित है। ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की सभी जमीन का नक्शा तैयार कर लिया गया है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रमेशचंद्र यादव ने प्रशासन को भूमि की जानकारी दी।
Jun 28 2025, 17:31