कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नमाजवादी कहने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत फैलाना चाहते है, यह नकली लोग है, इन नकली लोगों से बचाओ हमे। स्कूल मर्ज करने को लेकर कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि मै कोर्ट का धन्यवाद देता हुं और समाजवादी लोग गांव-गांव जाएंगे अगर यह स्कूल बंद होते है तो पढ़ाएंगे और समाजवादी सरकार बनेगी तो पुनः स्कूल और अच्छे स्कूल बनाए जायेंगे।
सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार तो हेराफेरी करने वाली है। ये बीजेपी वालों को कैमरे से बड़ा डर लगता है। कैमरे से सीसीटीवी से, याद कीजिए चंडीगढ़ में कैसे पकड़े गए थे वोट गड़बड़ करते हुए और इसमें वोटर लिस्ट में हेरा फेरी पहली नही है, पहले भी करते रहे यह लोग, लेकिन यह पकड़े गए। हम लोगों ने 18 हजार वोट निकाले थे एफेडेविट के साथ जो कभी इन्होंने डिलीट किए थे, वोट डाल नही पाये थे और खासकर उनमें पीडीए परिवार के लोग वोटर थे।
उनके इन लोगों ने वोट डिलीट किए थे, हम लोगों ने ऐफेडेविट लगवाकर शिकायत की, और याद कीजिए हम लोग फकीरेपुर्वा हम लोग गए थे वहां पर बीएलओ हेराफेरी कर रहा था। जब जानकारी दी कि वोट नही बन रहा है तो उस बीएलओ को सस्पंेट किया गया था,
बिजली व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके मंत्री जो कह रहे है वह आप लोग भी जानते हो वह कह रहे है कि बिजली न आए तो मंदिर में जाकर घंटा बजाइए। पूजा पाठ कीजिए या भगवान का नाम लीजिए, अच्छीइंकार बात है तो हम सब लोग भगवान का नाम लेंगे, भगवान का नाम लेंगे जिससे सरकार चली जाए तभी बिजली आएगी। जब यह सरकार जाएगी तब बिजली आएगी। सरकार जब जाएगी तब स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य अच्छा होगा।
संत अनुरूद्धाचार्य के सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने दिया यह संदेश
संत स्वामियों के लिए संदेश देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मै सभी संत स्वामियों से कहूॅंगा कि राजनीति में मत उलझो, क्यों कि देखिए एक मनु महाराज आए थे, सब गड़बड़ करा धरा उनका है। इसलिए मनु महाराज ने जो गड़बड़ किया उसको सुधारे तब तो वह संत महान और प्रभु हमारे होंगे और यदि वह मनु महाराज वाली गड़बड़ी दोहराएंगे, तो हम कभी स्वीकार नही करेंगे।
अखिलेश ने डिप्टी सीएम पर नमाजवादी पार्टी को लेकर साधा निशाना, चौकीदार बताकर हँसकर किया उपहास
डिप्टी सीएम के नमाजवादी पार्टी कहने पर बोले अखिलेश यादव कहा कि जो यह डिप्टी सीएम है इनको कई बार डपट पड़ चुकी, फिर भी यह नही मान रहे। इनके अस्पतालों में कुत्ते छठवें फ्लोर पर घूम रहे है समझिए, थर्ड फ्लोर पर, सोंचिए आप अपने विभाग पर ध्यान नही दे रहे है, कहीं दबाई नही, इलाज नही, और जो नमाजवादी है मैने कहा कि उनके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और पहले प्रधानमंत्री उनके नाम का प्रस्ताव रखने वाले पाॅंच बार के नमाजी थे और जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ क्यों कि जो यह डिप्टी सीएम है जानते कुछ नही है, यह किसी के चैकीदार थे कभी, हालांकि सिक्योरिटी आॅफिसर एक अच्छी पोस्ट होती है उसका बुरा नही मानना चाहिए कभी, लेकिन वह वाले सिक्योरिटी आॅफिसर थे जो लाठी वाले नही होते है।
वह चैकीदार थे, तो अब डिप्टी सीएम बन गए है तो बड़ा सम्मान का पद है और उनके रिश्तेदार भी यहां पर हैं कन्नौज में, कन्नौज में उनकी रिश्तेदारी भी है इसलिए उनको नमाजवादी नही बोलना चाहिए और अगर वह नमाजवादी बोल रहे है तो जिस पार्टी में वह है उनके गठन में उनका जो आयोजन हुआ था अधिवेशन उसमें पाकिस्तान के एक बहुत बड़े वह राष्ट्रपति थे या प्रधानमंत्री मुझे नही पता उन्ही के परिवार के लोग बम्बई में रहते है उन्होंने पैसा दिया था उस अधिवेशन के लिए।
3 min ago