*भदोही में अब नहीं बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी*
![]()
एक साल में शिक्षा विभाग को नहीं मिली जमीन, निरस्त
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी के लिए शिक्षा विभाग को जमीन नहीं मिल सकी है। इससे उक्त परियोजना का प्रस्ताव निरस्त हो गया है। इससे विद्यार्थियों संग आम लोगों को झटका लगा है। जिले में 193 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज संग 25 से अधिक महाविद्यालय संचालित हैं।
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई- डिजिटल लाइब्रेरी है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिल पाता है। शासन के निर्देश पर साल 2024 में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग को जमीन तलाश की जिम्मेदारी दी गई। उस दौरान विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और डीआईओएस कार्यालय के समीप जमीन चिह्नित की गई, लेकिन वह नापजोख में कम पाई गई। इसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सागररायपुर और गिर्दबड़गांव में भी जमीन देखी गई, लेकिन वह भी जरूरत के हिसाब से नहीं मिली। जमीन न मिलने के कारण उक्त परियोजना पर अब काम नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि शासन के निर्देश पर जमीन की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिल सकी। इससे करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी अब नहीं बन सकेगी। अगर भविष्य में शासन स्तर से दुबारा इसके लिए निर्देश मिलेगा तो दोबारा जमीन की तलाश की जाएगी।
May 23 2025, 12:03