*जिला बदर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर अरूण सोनकर घायल, अवैध तमंचा बरामद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
![]()
भदोही। औराई कोतवाली के उगापुर के पास देर रात हुए पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर व थाने का हिस्ट्रीशीटर अरुण कुमार सोनकर उर्फ जहरीले सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से हुए जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी बीच उगापुर स्थित इंद्रमणि तिवारी के लॉन के पास एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अरुण सोनकर, जो कि औराई थाना क्षेत्र के कंसापुर हुसैनी का निवासी है, वर्तमान में जिला बदर था और चोरी-छिपे जिले में रह रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस की ओर से हुए जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। उसके खिलाफ आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
May 22 2025, 14:14