*नेफ्रोलाॅजिस्ट के पर्चे पर ही होगी डायलिसिस*
![]()
सौ शैय्या अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, निःशुल्क मिलेगा लाभ
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बदलती जीवन शैली के बीच किडनी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिले का इकलौता डायलिसिस युनिट मुख्यालय मार्ग सरपतहां स्थित सौ शय्या अस्पताल परिसर में है। नेफ्रोलॉजिस्ट के पर्च पर ही मरीजों का नि:शुल्क डायलिसिस किया जाता है। इसलिए पर्चा बनवाकर ही मरीज यहां आएं। वर्तमान में 94 मरीजों की डायलिसिस चल रही है।सामान्यतया बहुत से मरीज किसी भी डॉक्टर का पर्चा लेकर आते हैं और डायलिसिस कराने की जिद पर अड़ जाते हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि बिना नेफ्रोलाॅलिस्ट के पर्चे पर डायलिसिस नहीं की जाती है।
विशेषज्ञ डॉक्टर ही बताते हैं कि डायलिसिस की आवश्यकता है की नहीं। बताया कि नेफ्रोलॉजिस्ट का पर्चा लेकर आने के बाद मरीज को यूनिट से सीबीसी, एएफटी, एलएफटी, हेपेटाइटिस वन, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी आदि की जांच कराई जाती है। इसके बाद मरीज का रजिस्ट्रेशन करके नि:शुल्क डायलिसिस किए जाते हैं।टेक्निशियन विनय सरोज ने बताया कि एक डायलेजर से पांच बार डायलिसिस किया जाता है। यहां कुल 13 बेड़ पर अभी 94 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है। बताया कि डायलिसिस के लिए फेसटूला, जुगलर, परमा कैथ समेत फिमिरल पाइप से डायलिसिस होता है।
यह मरीज के शरीर में आवश्यकता के अनुसार लगाई जाती है। यह जिले का इकलौता सरकारी डायलिसिस यूनिट है जबकि दो निजी अस्पतालों में डायलिसिस किया जाता है।
May 22 2025, 12:30