/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नेफ्रोलाॅजिस्ट के पर्चे पर ही होगी डायलिसिस* Bhadohi
*नेफ्रोलाॅजिस्ट के पर्चे पर ही होगी डायलिसिस*

सौ शैय्या अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, निःशुल्क मिलेगा लाभ

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बदलती जीवन शैली के बीच किडनी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिले का इकलौता डायलिसिस युनिट मुख्यालय मार्ग सरपतहां स्थित सौ शय्या अस्पताल परिसर में है। नेफ्रोलॉजिस्ट के पर्च पर ही मरीजों का नि:शुल्क डायलिसिस किया जाता है। इसलिए पर्चा बनवाकर ही मरीज यहां आएं। वर्तमान में 94 मरीजों की डायलिसिस चल रही है।सामान्यतया बहुत से मरीज किसी भी डॉक्टर का पर्चा लेकर आते हैं और डायलिसिस कराने की जिद पर अड़ जाते हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि बिना नेफ्रोलाॅलिस्ट के पर्चे पर डायलिसिस नहीं की जाती है।

विशेषज्ञ डॉक्टर ही बताते हैं कि डायलिसिस की आवश्यकता है की नहीं। बताया कि नेफ्रोलॉजिस्ट का पर्चा लेकर आने के बाद मरीज को यूनिट से सीबीसी, एएफटी, एलएफटी, हेपेटाइटिस वन, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी आदि की जांच कराई जाती है। इसके बाद मरीज का रजिस्ट्रेशन करके नि:शुल्क डायलिसिस किए जाते हैं।टेक्निशियन विनय सरोज ने बताया कि एक डायलेजर से पांच बार डायलिसिस किया जाता है। यहां कुल 13 बेड़ पर अभी 94 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है। बताया कि डायलिसिस के लिए फेसटूला, जुगलर, परमा कैथ समेत फिमिरल पाइप से डायलिसिस होता है।

यह मरीज के शरीर में आवश्यकता के अनुसार लगाई जाती है। यह जिले का इकलौता सरकारी डायलिसिस यूनिट है जबकि दो निजी अस्पतालों में डायलिसिस किया जाता है।

*छह महीने से फायर हाइड्रेंट सिस्टम का काम ठप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में छह महीने से फायर हाईड्रेंट सिस्टम का कार्य ठप पड़ा है। 1.20 करोड़ की लागत से बनने वाले फायर हाइड्रेंट सिस्टम को पूरा कराने के लिए दो माह पहले ही कार्यदायी संस्था को पूरी धनराशि जारी कर दी गई है। इसके बाद भी अब तक काम पूरा नहीं हो सका है।

अस्पताल प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर हर हाल में 30 जून तक इसे पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में हर दिन 800 से 900 की ओपीडी होने के साथ-साथ इमरजेंसी में भी 60 से 70 मरीज पहुंचते हैं।

मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीते साल करीब 1.20 करोड़ की लागत से फायर हाइड्रेंट सिस्टम का कार्य शुरू कराया गया। कार्यदायी संस्था ने अस्पताल में पाइप बिछाए, लेकिन उसके बाद अचानक काम ठप हो गया।

छह माह पहले से ठप कार्य को लेकर बताया जा रहा है कि बजट न मिलने के कारण कार्यदायी संस्था ने काम बंद कर दिया, लेकिन दो माह पहले अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी धनराशि जारी कर दी गई।

इसके बाद भी अब तक काम शुरू नहीं किया जा सका है। इन दिनों भीषण गर्मी का असर बना हुआ है। अगलगी की घटनाएं भी बढ़ी हैं।

ऐसी स्थिति में अगर अस्पताल परिसर में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी।

कार्यदायी संस्था अब तक ओपीडी भवन, इमरजेंसी, लैब, एक्स-रे कक्ष, लैब, लेबर कक्ष, एनआरसी समेत विभिन्न स्थानों पर पाइप बिछाई है।

अभी फायर ब्रिगेड सिस्टम के होने है यह कार्य

जिला अस्पताल परिसर में पाइप तो बिछा दी गई है, लेकिन अब भी परियोजना को पूरा करने के लिए एक लाख लीटर क्षमता के पानी टैंक का निर्माण कराया जाना बाकी है। इसके अलावा पाइप में सेंसर,कनेक्शन,स्वीच बोर्ड और अग्निशमन के उपकरणों के काम होने बाकी है।‌ यह पूरी प्रणाली आगजनी की घटना को तत्काल रोकने के लिए है। फायर सिस्टम लगने के बाद कहीं से धुआं उठते ही सेंसर आवाज करने लगेगा। इसके बाद आग बुझाने वाले कर्मचारी अलर्ट हो जाएंगे। वहीं फायर सिस्टम का बटन चालू करते ही पाइप से पानी गिरने लगेगा। जिससे आसानी से आग पर काबू पाया जा सकेगा।

फायर हाइड्रेंट सिस्टम कार्य महीनों से बंद पड़ा है। कार्यदायी संस्था को बजट शासन से मिल चुका है। कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया गया है। हर हाल में 30 जून तक पूरा कराए जाने का आदेश दिया गया है।

डॉ अजय तिवारी सीएमएस जिला अस्पताल

*महाविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रों को किया गया सम्मानित*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मंगलवार को केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर, भदोही में प्रोफेसर बालकेश्वर के द्वारा उनके पिताजी स्वर्गीय विश्राम प्रजापति के तृतीय स्मृति दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं में महाविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रों को अंग -वस्त्रम् और रुपए पांच हजार की धनराशि प्रत्येक छात्र को देकर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव के कर कमलों से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले छात्रों में सूरज कुमार प्रजापति, एम.ए. चित्रकला,आफ़सा अलीम,एम.एस-सी.,जन्तु विज्ञान और अनूप दूबे,एम.एस-सी.,भौतिक विज्ञान रहे। प्राचार्य ने स्वर्ण पदक विजेता सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्रों ने भी आश्वासन दिया कि भविष्य में आगे भी महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रोफेसर घनश्याम मिश्रा, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह यादव , प्रोफेसर रोशन प्रसाद , डॉक्टर अंजू वर्मा , डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, डॉक्टर महेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर विपुल कुमार , विश्व रंजन मालवीय, राजकुमार मालवीय , रमाकांत यादव आदि उपस्थित रहें।

शहीद सुलभ उपाध्याय को लेकर सपा की मांग:मुख्यालय पर प्रतिमा स्थापना और जिला अस्पताल का नाम बदलने की मांग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सुलभ उपाध्याय के सम्मान में दो प्रमुख मांगें रखीं।

मिश्रा ने कहा कि सुलभ उपाध्याय ने भदोही जनपद का नाम रोशन किया था। उनकी प्रतिमा पहले हॉस्टल चौराहे पर स्थापित थी। लेकिन वह खंडित कर दी गई। बाद में उनकी प्रतिमा को एक गांव में स्थापित किया गया।सपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता शहीद के पराक्रम को कम कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि शहीद की प्रतिमा जिला मुख्यालय पर स्थापित की जाए। साथ ही जिला अस्पताल का नाम शहीद सुलभ उपाध्याय के नाम पर रखा जाए। मिश्रा ने भाजपा द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर डीएनए टिप्पणी और पुतला दहन की भी निंदा की।

*मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चे की आंखों को हो रहा है नुकसान*

कोविड काल के बाद बच्चों में लगी मोबाइल की लत,प्यार से छुड़वाए अभिभावक

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय की ओपीडी में इन दिनों आंख के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। जिन्हें मोबाइल देखने की लत लगी है। अस्पताल में हर दिन 100 के करीब आंख के मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें 15 से 20 बच्चे हैं। चिकित्सकों का कहना है बच्चे मोबाइल ज्यादा देख रहे हैं। इससे इनकी आंखों भी प्रभावित हो रही है। यह मोबाइल एडिक्शन नाम एक बीमारी होती है। जिसे लेकर अभिभावकों को सजग रहना चाहिए। जिसा अस्पताल में रोजाना 800 से 900 की ओपीडी होती है। जिसमें से 100 के करीब आंख के मरीजों की ओपीडी इनदिनों हो रही है। इनमें 15 से 20 बच्चे रहते हैं। जिन्हें जांच पड़ताल कर चिकित्सक दवा देते हैं। अत्यधिक मोबाइल प्रयोग करना चाहिए। जिला अस्पताल में रोजाना 800 से 900 की ओपीडी होती है। जिसमें से 100 के करीब आंख के मरीजों की ओपीडी इनदिनों हो रही है। इनमें 15 से 20 बच्चे रहते हैं। जिन्हें जांच पड़ताल कर चिकित्सक दवा देते हैं। अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग करना बच्चों के लिए नुकसानदेह साबित होता सकता है। इससे इनकी आंख प्रभावित होती है। जल्द ही इनमें चश्मा लगने की नौबत आती है। ज्यादा देर तक मोबाइल देखने से आंख से धुंधला दिखता है। जलन होती है, ज्यादा समय तक मोबाइल देखने वाले बच्चे अन्य की अपेक्षा सुस्त रहते हैं, क्योंकि वह हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। क‌ई बच्चे मोबाइल में कार्टून देखकर दूध पीते हैं। भोजन करते हैं। वहीं पांच साल से अधिक वाले बच्चे गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं। कोविड काल के बाद से बच्चों में मोबाइल देखने की लत लगी है। नेत्र सर्जन डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ओपीडी में बच्चे भी आ रहे हैं। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवाई दी जाती है। मोबाइल ज्यादा देर तक देखने से आंख में जलन होती है। साथ ही चश्मा का नंबर आता है। यह मोबाइल एडिक्शन नाम एक बीमारी होती है।

*आप कार्यकर्ताओं का पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन, अमेरिका के दबाव में युद्धविराम का विरोध*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भदोही में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुर्गागंज त्रिमुहानी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पीएम मोदी ने अमेरिका के दबाव में आकर युद्धविराम का फैसला किया है। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस ले सकती थी,तब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर युद्धविराम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 78 साल के इतिहास में पहली बार किसी तीसरे देश ने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की है।

जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि अमेरिका ने व्यापार बंद करने की धमकी दी और प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव से युद्धविराम की घोषणा करवा दी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रदर्शन में जिला महासचिव पंकज कुमार एडवोकेट,विनय कुमार बिंद, अरुण कुमार पासवान,राम यादव और राजदार बिंद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*केएनपीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग:छात्र नेताओं ने डिप्टी सीएम की चुप्पी पर किया प्रदर्शन, मिर्जापुर में नए विश्वविद्यालय पर जताई ना

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही को विश्वविद्यालय में बदलने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी शिवम् शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने केएनपीजी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। 15 म‌ई को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दौर के दौरान छात्र नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

यह डिप्टी सीएम से समिति की तीसरी मुलाकात थी। समिति 1951 में स्थापित इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए राज्यपाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पद दे चुकी है। सरकार ने मंडल में एक विश्वविद्यालय बनाने का निर्देश दिया था।

लेकिन केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही की जगह मिर्जापुर में पहाड़ी क्षेत्र में नया विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया। छात्र नेताओं का कहना है कि यह जनपद के लोगों के साथ अन्याय है। समिति ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर आवाज उठाएं। उनका मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह मांग लखनऊ तक पहुंचेगी और केएनपीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकेगा।

*शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी आग:लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के गोपीगंज में स्थित एम‌एम टेंट हाउस में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। तीसरी मंजिल पर लगी आग में टेंट का सारा समान जलकर राख हो गया। इस हादसे में करीब एक लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के बाद भी एक घंटे की देरी से पहुंची। इस वजह से आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल हुई। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने नगर में एक अतिरिक्त दमकल की मांग की की है। व्यापारियों का कहना है कि गोपीगंज में आग लगने घटनाएं आम हैं। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने के कारण नुकसान बढ़ जाता है। स्थानीय व्यापारियों और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल माबूद खान ने जिलाधिकारी से गोपीगंज में फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की कार्रवाई की जा सकेगी।

भदोही में डिप्टी सीएम का दौरा:शहीद सुलभ उपाध्याय को श्रद्धांजलि, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर CMO को लगाई फटकार


नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को भदोही दौरे पर रहे। वह भदोही के बैराखास गांव पहुंचे। जहां उन्होंने नक्सलियों से वॉर में शहीद हुए सुलभ उपाध्याय की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कुर्बानी को याद किया। कहा कि भारत की माटी के लाल अपने देश की रक्षा के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद और आतंकवादियों के सीने पर चढ़कर रगड़ा है। उन्होंने शहीद परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए नम आंखों से पैर छूकर प्रणाम किया।

इस दौरान उन्होंने शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क में बने हॉल का लोकार्पण भी किया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ने भदोही पहुंचकर शहीद को नमन किया है। उनके साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' व अन्य नेतागण भी रहे।इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के अस्पतालों की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने सही जानकारी ना दे पाने पर सीएमओ डॉ. संतोष चक की जमकर क्लास लगाई। और व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम सख्त दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', डीएम शैलेष कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सांसद डॉ. विनोद बिंद, विधायक विपुल दुबे समेत तमाम नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

अगले महीने शुरू हो सकती है स्टॉल बुकिंग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 18 से 21 सितंबर तक होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो के लिए अगले महीने से स्टॉलों की बुकिंग शुरू होगी। भदोही समेत देशभर के कालीन निर्यातक बुकिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कारपेट एक्सपो में फ्लोर प्लान में कुछ विशेष स्थल वाले स्टॉल को लेने की होड़ रहती है। इसलिए निर्यातक बुकिंग खुलने को लेकर बेताब हैं। निर्यातक जाकिर बाबू अंसारी ने कहा कि भले ही कुछ स्टॉल की कीमत पर प्रीमियम देना होता है। लेकिन अच्छे स्पाट वाले स्टॉल लोगों को अधिक आकर्षित करते हैं।

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने विदेश से आने वाले आयातकों को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। उधर, सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब का कहना है कि स्टॉल बुक करने की होड़ रहती है। इसकी जानकारी सीईपीसी को है। बुकिंग में पारदर्शिता बरती जाएगी। पहले फ्लोर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद ही बुकिंग की तिथि घोषित की जाएगी। यह भी बताया कि बुकिंग शुरू होने के दिन से तीन दिन पूर्व ही देश भर के निर्यातकों को सूचना देने के बाद ही बुकिंग खोली जाएगी। ताकि हर किसी को बुकिंग के लिए समान अवसर मिले।