/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz महिला कांग्रेस के आह्वान पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद यात्रा का आयोजन किया गया Sambhal
महिला कांग्रेस के आह्वान पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद यात्रा का आयोजन किया गया

संभल।महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह जी के नेतृत्व में आज सैकड़ो महिलाओं के साथ भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद यात्रा मंडी किशन दास सराय से आलम सराय यशोदा चौराहा तक निकाली गई आतंकवाद के खतने के लिए भारतीय सैनिकों ने भारतीय शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हेतु पाकिस्तान आतंकवाद के विरोध में दत्त का मुकाबला किया तथा कई सैनिकों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति थी जिन्हें आज पूरा हिंदुस्तान सलामी देता है इस दौरान भारतीय सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए गए हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के जयकारों के साथ जय हिंद यात्रा संपन्न हुई ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ खान तनवीर साहू संजीव कुमार डीके वाल्मीकि मनोज कुमार सलमान तुर्की सफी सैफी ठाकुर रणवीर सिंह अक्षय ठाकुर खदीजा बेगम इशरत जहां अकील अहमद इरफान खान भूरा तुर्की इकराम तुर्की आदि उपस्थित रहे।

भाकियू द्वारा स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन

संंभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना के नेतृत्व में ग्राम - मुराहट, जिला - बिजनौर में संगठन का स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) ने विकास के साथ-साथ शिक्षा पर जोर देकर संगठन विस्तार पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई देकर आभार व्यक्त किया । साथ ही एकता पर बल देते हुए कहा कि देश की उन्नति के लिए आपसी सहयोग एवं एकता की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम में तमाम जिलों के साथ-साथ संभल जिले के कार्यकतार्ओं ने युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संभल से कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का आयोजन रवित गुर्जर युवा प्रदेश संगठन मंत्री, रोहित हर्षयाना के आह्वान पर किया गया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी), राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला महासचिव अनमोल कुमार, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला अध्यक्ष अमरोहा दीपक गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष सोनू पोसवाल, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, प्रवेन्द्र यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा, भोला पहलवान, दिनेश चंद्र नागर, सर्वेश सैनी, धीरेंद्र त्यागी ब्लाक महासचिव संभल, मो. वसीम युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल, सरदार गुरबचन सिंह, आदेश यादव, मेहंदी हसन, लख्मीचंद सैनी, अर्जुन सैनी, उमराव सिंह, रोहित हर्षयाना, पवन हर्षयाना, श्याम हर्षयाना, गजेंद्र हर्षयाना, विशाखा त्यागी, प्रोफेसर संध्या असमीना सैफी, रीता देवी आदि सहित संगठन की राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील, ब्लॉक कार्यकारिणी से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मां का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है आशा गुप्ता

संभल। संभल में हिंदू जागृति महिला मंच के तत्वावधान में मातृ दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।नगर के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता के आवास पर सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

सुनीता यादव ने मां की महिमा का वर्णन करते हुए भजन प्रस्तुत किया, जिसका सभी ने सामूहिक रूप से अनुसरण किया।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने कहा कि मां का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है। हमारी पुराणों-ग्रंथों में मां के रूप को विशेष स्थान दिया गया है। मां एक बच्चे के जीवन में मार्गदर्शक, सहेली और प्रेरणास्त्रोत की भूमिका निभाती है। इतना ही नहीं मां अपने बच्चे के लिए भोजन-पानी, नींद, आराम और खुशी तक छोड़ सकती है। चाहे हम कितने ही बड़े क्यों न हो जाए जब डर लगता है, मन उदास हो या कोई तकलीफ होती है, तो मां की गोद में ही सुकून मिलता है।

मां की ममता ऐसी होती है, जो बिना किसी अपेक्षा के सिर्फ देना जानती है। वह हर परिस्थिति में अपने बच्चों के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है।

प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने माता-पिता के साथ समय नहीं बिता पाते। मातृ दिवस एक ऐसा अवसर है, जब हम अपनी मां को धन्यवाद कह सकते हैं। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारी जिंदगी में जो भी सुख-सुविधाएं हैं, उनमें मां का त्याग और परिश्रम छिपा है। मातृ दिवस केवल एक दिन मां को सम्मान देने का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम साल के बाकी दिनों में मां के लिए क्या कर सकते हैं और कैसे इतनी व्यस्तता के बीच उनके लिए समय निकाल सकते हैं।सुमन शर्मा, निधि दीक्षित, प्रिया रस्तौगी, सुनीता यादव, पुष्टि वार्ष्णेय, वैष्णवी दिवाकर, चारु यादव, निशा शर्मा, ज्योति गुप्ता, नीरू चाहल आदि ने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागृति महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष नेहा मलय ने किया और संचालन सरिता गुप्ता ने किया।

भारतीय सेना जिंदाबाद- नोमान प्रधान

संभल।तिरंगा मार्केट में सभी दुकानदारों ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने, रावलपिंडी में स्टेडियम ध्वस्त होने, लाहौर में ड्रोन आक्रमण करने तथा पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह करने पर आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई। भारतीय सेना जिंदाबाद कहकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

नगर के यशोदा चौराहे पर स्थित तिरंगा मार्केट में सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और शौर्य का अभिनंदन करते हुए आतिशबाजी छोड़ी और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस अवसर पर मार्केट के नोमान प्रधान ने कहा कि हमें भारत की फौज पर पूर्ण विश्वास है और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह सिद्ध भी किया है। अब पाकिस्तान के पलटवार पर आर पार के युद्ध की वकालत करते हुए नोमान प्रधान ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय होना आवश्यक है, और यह भारतीय सेना करेगी। इसलिए भारतीय सेना जिंदाबाद थी जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगी। हाजी मोहम्मद हबीब, आबिद हुसैन,मोहम्मद जुबेर, दुर्वेश सैनी, हाजी तालिब, मोहम्मद कमर, तेजपाल सैनी, मोहम्मद अजीम, आजम मिस्त्री, राव आकिफ, फजलुर रहमान, नाजिम एडवोकेट,अजय कुमार शर्मा आदि ने भारतीय जावाजों के साहस, पराक्रम और शौर्य को जिंदाबाद कहते हुए आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई और भारतीय सेना का उत्साहवर्धन किया।

भारत सरकार से आतंकवाद जड़ से खत्म करने की पुरजोर मांग की। कार्यक्रम का सफल संचालन दुर्वेश सैनी ने किया।

आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सेना का शुक्रिया - मौलाना फैजान अशरफ

सम्भल।तंज़ीम उलामाऐ अहलेसुन्नत के महासचिव मौलाना फैजान अशरफ हामिदी ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुबारकबाद देते हुए देश की सेना को आतंकियों को सबक सिखाने के लिए शुक्रिया कहा ,

उन्होंने कहा कि हमारे बेगुनाह नागरिकों को निशाना बना कर चैन की बंसी बजा रहे आतंकी दरिंदों को उनके किए की सज़ा मिलनी ही चाहिये थी आज आतंक से पीड़ित परिवारों को दिली सुकून हासिल हुआ है कि उनके प्यारों के खून का बदला भारत की बहादुर सेना ने लिया है ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत की सेना द्वारा प्रेस ब्रीफिंग में भाईचारे और एकता का संदेश दिया है और साफ़ तौर से इस बात को स्पष्ट किया है कि आतंकवादियों द्वारा भारत में धार्मिक सौहार्द्य को बिगाड़ने और साप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की गई थी इससे यह बात स्पष्ट होती है कि देश में इस समय जो लोग ऐसी हरकतों में लगे हुए हैं यानी हिंदू मुसलमान कर रहे हैं वह सीधे आतंकियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं ।

उन्होंने ने कहा कि सेना द्वारा साफ़ कहा गया है कि भारत के नागरिकों की एकता और सेना के पराक्रम से आतंकियों को उनके किए की सज़ा दी गई है अब हम सबको इस बात का समझना होगा कि हमें धर्म के नाम पर बांटने वाले न तो देश की सेना के समर्थक हैं और न ही राष्ट्रप्रेमी क्योंकि उनके कारनामों से भारत कमजोर होता है ।

और साथ ही किसी भी तरह की अफ़वाह पर ध्यान न देने की बात कही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सावधानी बरते और किसी के हाथ की कटपुतली जाने अनजाने में बनने से बचें ।

कार्यकर्ताओं ने मल्लक शाह बाबा की दरगाह के सामने एकत्रित होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगायें नारे

Sambhal आजाद अधिकार सेना के कार्यकताओं ने प्रदेश महासचिव खिजर गौस, मण्डल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा, जिलाध्यक्ष डा० शहनाबाज चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष नबाब साद आदिल, मण्डल महासचिव मुख्तार रशीदी एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने मल्लक शाह बाबा की दरगाह के सामने एकत्रित होकर पाकिस्तान के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अक्रोश जताया व हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए हिन्दुस्तान की सेना की हौसला अफजाई कर भारत सरकार से मांग की, कि पहलगाम हमले में शहीद होने वाले परिवारों को 05 करोड़ रुपये व एक. व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। देश के प्रधानमन्त्री जी से पुनः निवेदन है कि हमारी मांगो को पूरा करते हुए पीडित परिवारों को मुआवजा दिया जाये । प्रदर्शनकारियों में शकील, नाजिम अब्बासी, अरकान अब्बासी, हाशिम, मशकूर, आतिफ, इकराम वारशी, सैययद नाजिर हुसैन एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रत्येक भारतीय गौरवान्वित हिंदू जागृति मंच

संभल । कश्मीर घाटी के पहलगाम में 26 तीर्थ यात्रियों की निर्मम हत्या करने के 15 दिन बाद आतंकी ठिकानों और आतंकियों को घर में घुसकर नेस्तानाबूद करने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने परस्पर एक दूसरे को लड्डू खिलाए। आने-जाने वालों को मिठाइयां वितरित कर गर्व और गौरव का प्रदर्शन किया।

हिंदू जागृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि धर्म को पूछ कर निर्मम हत्या करना कायरता है और ऐलान करके आतंकियों को नेस्तानाबूद करना शौर्य और पराक्रम है। भारतीय सेना ने जो गजब का जज्बा सत्साहस पराक्रम दिखाया है उससे प्रत्येक भारतवासी गदगद है और अपनी सेना पर गर्व का अनुभव करता है। अधिवक्ता उमेश कुमार शर्मा ने मोदी सरकार को 56 इंची सीने वाली सरकार बताकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की पूर्ण सफलता पर 140 करोड़ देशवासी प्रसन्नता व्यक्त करते हैं। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने पाकिस्तान के पी ओ के को भारत में समाहित करने की भारत सरकार से अपील की और आर पार की सैन्य कार्रवाई करने का आह्वान किया।

हिंदू जागृति मंच के राजेंद्र सिंह गुर्जर, सुबोध कुमार गुप्ता, विनोद कुमार अग्रवाल, उमेश सैनी, हेमंत वार्ष्णेय, रवि शंकर लाठे, जसपाल सिंह, ध्रुव अग्रवाल, मंजू रावत, गौरव रावत, अजय कुमार शुक्ला, आदि ने पुराना टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर आने जाने वालों को लड्डू खिलाए। परस्पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर भारत माता की जय जयकार के साथ झूमे। वंदे मातरम और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाकर भारतीय सेना के कौशल और पराक्रम पर आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं निर्देशन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

संभल हिंसा मामले में SIT के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा विधायक

संभल हिंसा मामले में SIT के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के साथ नामजद हैं सुहैल इकबाल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क SIT के सामने पहले ही दर्ज करा चुके हैं अपना बयान सदर कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे सुहैल इकबाल संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा।

Sambhal पाकिस्तान की अर्थी निकालकर किया पुतला दहन

आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध करते हुए पुतले की अर्थी निकालकर पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।

सोमवार को भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं संभल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष नुसरत इलाही जमाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिरसी रेलवे क्रॉसिंग स्थित कोल्ड स्टोर में इकट्ठा होकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतले की अर्थी का दहन किया और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा टूरिस्ट पर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नुसरत इलाही ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोई भी ताकत हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती। अगर किसी ने जुर्रत की तो एक-एक हिंदुस्तानी मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ हम सबको मिलकर के लड़ना है और खड़े होना है। भारतीय सद्भावना मंच पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करती है। इस मौके पर कार्यक्रम में मोहम्मद असलम, अनवर, मोहम्मद चांद, मोहम्मद इकमाल, जावेद, तस्लीम खान, सरफराज, मोहम्मद इकमाल, उस्मान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य रूप से पुतला दहन एवं प्रदर्शन में मौजूद रहे।

सभल एआरटीओ कार्यालय में छापा, सात संदिग्ध दबोचे

संभल : एआरटीओ कार्यालय में दलाली का काम बंद नहीं एफसी हो पा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने छापामारी करके सात संदिग्ध को पकड़ा है। जिनके दलाल होने का शक है जिनसे पूछताछ जारी है। जिसके बाद से कार्यालय में हड़कंप मचा है।

सोमवार को डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने एआरटीओ कार्यालय पर अचानक छापा मारा। कार्यालय के बाहर बैठे कुछ दलाल छापामार कार्यवाही से बचते हुए भाग गए। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ियां एआरटीओ कार्यालय के गेट पर रुकीं। कार्यालय के बाहर घूम रहे दलाल बाइक उठाकर भाग निकले। कार्यालय में खड़े लोगों से उनके आने का कारण और परेशानी के बारे में भी जानकारी की। सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। कर्मचारियों के अलावा कार्यालय आने वालों लोगों से जानकारी की। उस दौरान 7 बाहरी व्यक्ति कार्यालय के बाहर मिले। जिनसे पूछताछ जारी है। जिन पर दलाल होने का शक है। पकड़े गए लोगों में मो. कलीम, अनुज सिंह, मो. अनस, रंजीत सिंह, मो. दानिश, अवधेश कुमार, जहां जैब से पूछताछ जारी है।