कार्यकर्ताओं ने मल्लक शाह बाबा की दरगाह के सामने एकत्रित होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगायें नारे
![]()
Sambhal आजाद अधिकार सेना के कार्यकताओं ने प्रदेश महासचिव खिजर गौस, मण्डल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा, जिलाध्यक्ष डा० शहनाबाज चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष नबाब साद आदिल, मण्डल महासचिव मुख्तार रशीदी एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने मल्लक शाह बाबा की दरगाह के सामने एकत्रित होकर पाकिस्तान के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अक्रोश जताया व हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए हिन्दुस्तान की सेना की हौसला अफजाई कर भारत सरकार से मांग की, कि पहलगाम हमले में शहीद होने वाले परिवारों को 05 करोड़ रुपये व एक. व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। देश के प्रधानमन्त्री जी से पुनः निवेदन है कि हमारी मांगो को पूरा करते हुए पीडित परिवारों को मुआवजा दिया जाये । प्रदर्शनकारियों में शकील, नाजिम अब्बासी, अरकान अब्बासी, हाशिम, मशकूर, आतिफ, इकराम वारशी, सैययद नाजिर हुसैन एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
May 08 2025, 17:16