*भदोही के मूंसीलाटपुर में बनेगा रोडवेज डिपो, एक एकड़ जमीन चिह्नित*
भदोही- कालीन नगरी में परिवहन निगम के बस डिपो, कार्यालय और वर्कशॉप के लिए जमीन की तलाश अब खत्म हो गई है। भदोही तहसील के मूंसीलाटपुर में एक हेक्टेयर में रोडवेज डिपो का निर्माण कराया जाएगा। इसे लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने एडीएम भदोही को पत्र लिखा है। इससे 60-70 बसों का संचालन होने से महानगरों में आवागमन के लिए लोगों को सहूलियत होगी। 30 जून 1994 को वाराणसी से कटकर भदोही जिले का सृजन हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य क्षेत्र में विकास कार्य हुए लेकिन कई बड़ी परियोजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई है।
सरकारी बस सेवा के लिए वैसे तो भदोही, ज्ञानपुर और औराई में रोडवेज बस स्टेशन है। भदोही, ज्ञानपुर में गिनी-चुनी बसें ही चलती है। जबकि औराई में हाईवे से होकर आने वाली अधिकतर बसें यात्रियों को लेकर गंतव्य को जाती है। नया डिपो बनने से बसें बढ़ जाएगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी गौतम कुमार ने एडीएम राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य को पत्र लिखा। इसमें कहा कि 28 अप्रैल को उसका निरीक्षण हुआ। मूंसीलाटपुर में सरकारी एक हेक्टेयर जमीन डिपो, वर्कशॉप के लिए उपयुक्त हैं। यह स्थान भदोही और ज्ञानपुर के मध्य है। डिपो निर्माण के लिए प्रस्ताव और आख्या आगे भेजी जाए। डिपो निर्माण होने पर यहां से रोडवेज की बसें सीधे कानपुर, प्रयागराज, मध्य प्रदेश,मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत अन्य महानगरों और प्रांतों के लिए चलेंगी।
तीन बस स्टेशन, नहीं रुकती है बसें
जिले में परिवहन सुविधा के लिए तीनों तहसीलों में एक-एक बस स्टेशन का निर्माण हुआ है। ज्ञानपुर में दुर्गागंज तिराहा, भदोही में जमुनीपुर कालोनी और औराई में चौराहे के समीप स्टेशन बनाए गए हैं। ज्ञानपुर में एक, भदोही में मात्र दो बसें रात के समय आती है। औराई में वाराणसी से जाते समय बसें रुकती है, लेकिन आते समय हाइवे से ही निकल जाती है। इससे इंतजार से ही निकल जाती है। इससे इंतजार करने करने वाले यात्री बैठे रह जिले में रोडवेज डिपो बनने से महानगरीय बस सेवा शुरू होने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। परिवहन डिपो, वर्कशॉप बनने से 40 से 50 नई बसों का संचालन यहीं से होगा। इससे भदोही, सुरियावां, धनतुलसी, सीतामढ़ी,ऊंज,अभोली, महाराजगंज, जंगीगंज,औराई सहित अन्य क्षेत्रों में आवागमन के लिए सिटी बस चलनी शुरू होगी।
भदोही तहसील के मूंसीलाटपुर में परिवहन डिपो के लिए जमीन चिह्नित की गई है। एडीएम राजस्व को पत्र लिखकर आगे की कार्रवाई की मांग की गई है। स्वीकृति मिलने पर स्टीमेट बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिले में सिटी बसें भी चलेंगी
May 03 2025, 17:24