जातिगत जनगणना की मांग पर कांग्रेस का आभार मार्च:गांधी पार्क से अंबेडकर पार्क तक निकला जुलूस, राहुल गांधी के प्रयास की सराहना की
नितेश श्रीवास्तव,भदोही।जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में अध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के संघर्ष के कारण केंद्र सरकार द्वारा जातीगत जनगणना का प्रस्ताव पारित किये जाने के बाद गांधी पार्क से राजा पार्क तक धन्यवाद जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम के शुरुआत में कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास जी के आत्मा क़ी शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित क़ी गयी। कार्यक्रम का समापन राजा पार्क में स्थित अम्बेडकर पार्क पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि देश की जनता लंबे समय से जातीय जनगणना के माध्यम से सामाजिक न्याय की मांग करती रही है। राहुल गांधी ने जनता की आवाज में अपनी आवाज मिलाई, संसद से लेकर सड़क तक इस बात को दोहराया कि जातीय जनगणना कराई जाए और उसके आंकड़ों के मुताबिक सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया जाए।राहुल गांधी ने जनता से वादा किया था कि हम हर हाल में जाति जनगणना करवाकर रहेंगे। विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान "जातीय जनगणना एवं हिस्सेदारी न्याय" को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया और बार-बार ये मांग दोहराई। यह देश की जनता और राहुल गांधी की प्रतिबद्धता की जीत है कि आज केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने को मजबूर हुई है।
कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने और हर वर्ग को उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश सचिव राकेश कुमार मौर्या, दीनानाथ दूबे,राजेश्वर दूबे, सुरेश गौतम, मुशीर इक़बाल, त्रिलोकीनाथ बिन्द, रमेश बिन्द, नाज़िम अली,सुबुक तगीन अंसारी, शमशीर अहमद, स्वालेह अंसारी, रामशंकर बिन्द, शिव पूजन मिश्रा, संजय पांडेय,मृत्युंजय सिंह टोनी,हरिश्चन्द्र दूबे, राजाराम दूबे, लक्ष्मी शंकर चौबे,राजेंद्र मौर्या,अकबर अंसारी, आज़ाद हुसैन, अनीश शेख,अभिमन्यु यादव,रामरक्षा मौर्या, शारदा सरोज,विनोद गौतम, शुभम दूबे, श्लोक मिश्रा, मुन्ना तिवारी, मोनिश अंसारी, फ़ाज़िल अंसारी, मीना कुमारी, सीता देवी, राजा शेख, महताब हुसैन इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
May 03 2025, 12:49