/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भगवान परशुराम जयंती पर जिले में विशेष आयोजन:हरिहरनाथ मंदिर समेत कई स्थानों पर पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन का आयोजन Bhadohi
भगवान परशुराम जयंती पर जिले में विशेष आयोजन:हरिहरनाथ मंदिर समेत कई स्थानों पर पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन का आयोजन

नितेश श्रीवास्तव,भदोही ‌। जिले में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरिहरनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।परशुराम चबूतरा ज्ञानपुर में भगवान विष्णु के छठवें अवतार की जयंती पर भव्य आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। सभी ने भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ब्रह्मजीत शुक्ला ने भगवान परशुराम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने एक भ्रांति का निवारण करते हुए बताया कि भगवान परशुराम ने 17 बार क्षत्रियों का विनाश नहीं किया। वास्तव में उन्होंने अपने अंदर के 36 प्रभावों का विनाश किया। यह क्रोध को नियंत्रित करने के लिए किया गया था। शुक्ला ने बताया कि पिछले दो दशकों से लगातार यहां जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के अन्य क्षेत्रों जैसे भदोही, औराई, सुरियावा और समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भी भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

*सीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल की खुली पोल ,मांगा स्पष्टीकरण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन-प्रशासन की सख्ती का असर चिकित्सकों पर नहीं दिख रहा है। वह अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बुधवार को सीएचसी भदोही और एमबीएस का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में अधीक्षक समेत 28 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले, जबकि एमबीएस में तीन चिकित्साधिकारी गायब रहे। सभी का सात दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। सीएमओ ने बुधवार को सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही पहुंचे। उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो गिने-चुने चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे मिले। यहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. समीर उपाध्याय, लैब विशेषज्ञ प्रीती नरेश, डेंटल हाइजिनिस्ट रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, डॉ. आदिती प्रिया, पूनम मोदनवाल, घनश्याम राय, शालिनी , घनश्याम राय गैर हाजिर रहे। इसी तरह वार्ड ब्वाय बालकृष्ण, विजय मौर्य, अश्वनी तिवारी, ममता, बिंदू देवी, सुमन भारती, प्रीती, स्वीपर मनीष कुमार, वार्ड आया चंदा देवी, संगीता देवी, चौकीदार विनोद पाल, जगदीश पाल, अंजेश कुमार, एलटी संदीप कुमार, स्टाफ नर्स विकास दूबे, डॉ. भूमिका जायसवाल, मनीष कुमार, सुमित कन्नौजिया, निलेश कुमार, वंदना देवी, राजेंद्र प्रसाद अनुपस्थित रहे।

चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित कुमार समेत अन्य लोग बिना ड्रेस कोड में मिले। सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर महाराजा बलवंत सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रबली, डॉ. राजेश अग्रवाल और डॉ. संजय कुमार तिवारी अनुपस्थित रहे। सीएमओ ने सभी का सात दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा से पास होने का मौका

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। यूपी बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। हाईस्कूल के 94.13 फीसदी और इंटरमीडिएट के 80.24 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की। एक और दो विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अभी एक मौका मिलेगा। वह इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकेंगे और नए सत्र में प्रवेश ले सकेंगे। इसके लिए मई से आवेदन लिया जाएगा जबकि जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा कराई जाएगी।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली। मूल्यांकन के बाद 25 अप्रैल को परिषद ने रिजल्ट जारी किया। इसमें हाईस्कूल में कुल 30 हजार 181 छात्र-छात्राओं में 26 हजार 912 परीक्षा में शामिल हुए।

23 हजार 814 विद्यार्थी सफल और करीब तीन हजार विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में 25 हजार 967 में 23 हजार 932 परीक्षा में शामिल हुए। 21 हजार 611 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण और 2321 अनुत्तीर्ण हो गए। परिषद की तरफ से एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए इंप्रवूमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि मई से इंप्रवूमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए काफी कम संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते हैं। 2024 में 280 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया।

इस साल भी करीब 300 से 350 आवेदन आएंगे। उन्होंने कहा कि मई से आवेदन लिया जाएगा। जुलाई के पहले सप्ताह में यह परीक्षा कराए जाने की संभावना है। परिषद उसके पहले भी परीक्षा करा सकता है।

भदोही में डाॅक्टर 24 घंटे होंगे ऑनकाल

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिला अस्पताल, भदोही एमबीएस समेत छह सीएचसी के चिकित्सक अब 24 घंटे ऑनकाल होंगे। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्पताल भी बुलाया जाएगा। अस्पताल न आने वाले चिकित्सक कार्रवाई होगी। तीन दिन के भीतर उन्हें स्पष्टीकरण भी देना होगा। यह व्यवस्था पहले से ही लागू थी, लेकिन कोरमपूर्ति तक। अब इसपर सख्ती की जा रही है।

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही सहित भानीपुर, गोपीगंज, डीघ, औराई, भदोही, सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 से अधिक सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन की तैनाती है। इसमें से अमूमन स्वास्थ्यकर्मी जनपद के बाहर निवास करते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर केस आने के बाद तैनात स्वास्थ्यकर्मी उसे रेफर कर देते हैं, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक को फोन नहीं किया जाता है। ऐसे में मरीज को वाराणसी, मंडलीय अस्पताल या फिर निजी अस्पताल जाना पड़ता है। अब अस्पताल से सूचना मिलने के एक घंटे में चिकित्सक ऑनकाल होंगे। अस्पताल पहुंच कर मरीज का उपचार करेंगे। इससे पहले भी ऑनकाल की व्यवस्था बर्न यूनिट समेत अन्य केंद्रों पर थी।

जिला अस्पताल, एमबीएस भदोही समेत सभी सीएचसी पर चिकित्सक ऑनकाल रहते हैं। सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज करते हैं। -- डॉ. एसके चक सीएमओ

*वक्फ बोर्ड की 80 प्रतिशत संपत्ति भ्रष्टाचार की शिकार:सरकार ने गरीब मुस्लिमों के हित में बनाई निगरानी समिति, महिलाएं भी होंगी शामिल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भाजपा जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के पास रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन थी। बोर्ड को पूर्व की केंद्र सरकार ने असीमित शक्तियां दी थीं।जांच में पता चला कि विभिन्न राज्यों में वक्फ बोर्ड की 80 प्रतिशत संपत्ति भ्रष्टाचार का शिकार हो चुकी है। इन जमीनों पर होटल और अन्य व्यवसाय चल रहे हैं। इनका कोई लेखा-जोखा नहीं है। वक्फ बोर्ड से केवल 10 प्रतिशत लोगों को ही लाभ मिल रहा था।

सरकार ने एक नया अधिनियम जारी किया है। इसके तहत संपत्तियों की निगरानी के लिए एक समिति बनाई गई है। इस समिति में महिलाएं और अन्य लोग शामिल होंगे।भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर वक्फ बोर्ड के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिराज अख्तर ,रेशमा बानो जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा , जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

*भदोही में CHC और ब्लॉक में 21 कर्मचारी अनुपस्थित:डीएम के किया औचक निरीक्षण, सभी का वेतन रोका*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में 8 चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ब्लॉक कार्यालय की स्थिति और भी चिंताजनक थी। बीडीओ को छोड़कर पूरा स्टाफ कार्यालय से गायब मिला। जिलाधिकारी ने बीडीओ समेत 13 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। जिलाधिकारी ने सीएचसी के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वे जिले के विभिन्न विभागों की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उनके इस कड़े रुख से जिले के विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 व वीवीपैट स्ट्रांग रूम का किया मासिक निरीक्षण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई0वी0एम0 व वीवीपैट स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 के रखरखाव, रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सीसी टीवी कैमरा में विगत दिवसो की रिकॉर्डिंग की चेकिंग, फायर सेफ्टी उपकरण की वैलेडिटी तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के उपस्थिति पंजिका को चेक करते हुए निर्देशित किया कि ड्यूटीरत सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी व मुस्तैदी के साथ देखरेख करें।सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहें।

पहलगाम हमले पर बजरंग दल का विरोध:कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या का मुद्दा उठाया। ज्ञापन में कहा गया कि पहलगाम में धर्म के आधार पर 26 पर्यटकों की हत्या से पूरा देश आक्रोशित है।

कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की। साथ ही मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी कार्यकर्ताओं ने सभी धार्मिक स्थलों और यात्राओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाने की मांग की। उन्होंने धार्मिक आधार पर की गई हत्याओं को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखने की भी मांग की। इस मौके पर विनीत बरनवाल, संतोष दुबे, उमाशंकर, विनीत, सुभाष चंद्र, डॉक्टर गुलाब बिन्द और उमेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोका

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सुबह 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डीएम ने सभी चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। अस्पताल में व्यवस्था सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। डॉक्टरों को पर्चे पर मरीज का नाम, उम्र और पूरा पता लिखना अनिवार्य किया गया है। साथ ही दवाओं का पूरा विवरण, जांच की जानकारी, अपने हस्ताक्षर और मोहर लगाना भी आवश्यक होगा।दवा वितरण कर्मियों को भी नए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्हें मरीजों को दवा देते समय उसके सेवन का समय और तरीका विस्तार से बताना होगा। इन निर्देशों का उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं में सुधार और मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है।

*69 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, सीतामढ़ी होगा डीघ ब्लॉक नाम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में 69 करोड़ की 125 परियोजनाओं का लोकार्पण आ शिलान्यास किया। उन्होंने घनश्यामपुर में पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व एमएलसी बाबू पारसनाथ मौर्य और किशुनदेपुर में हाईवे के उत्तरी लेन पर महात्मा गांधी स्मारक का अनावरण किया। इसके बाद जनसभा स्थल पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के आवास चाभी, चेक वितरित करते हुए स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया।वहीं गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली देने के साथ-साथ उत्पादक समूहों द्वारा निर्मित ‘प्रोटिन्ला’ की लांचिंग की। ज्ञानपुर निषाद पार्टी विधायक विपुल दुबे व भाजपा नेता कुंवर प्रमोद चंद मौर्य की मांग पर डीघ ब्लॉक का नाम सीतामढ़ी किए जाने की सहमति दी। बताया कि इसके लिए वे डीएम को तत्काल प्रस्ताव भेजने का निर्देश देंगे।

उपमुख्यमंत्री करीब 12.30 बजे जिले में पहुंचे। पुलिस लाइन में लैडिंग के बाद भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे यहां से सीधे घनश्यामपुर पहुंचे। जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबू पारस नाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। जहां उन्हें बताया गया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम बाबू पारसनाथ मौर्य का अप्रतिम योगदान है। आजादी के बाद जनपद के बहुआयामी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे। इसके बाद वे किशुनदेवपुर पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक का अनावरण करने के बाद जनसभा स्थल पर स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने 994.62 लाख की 114 परियोजाओं का लोकार्पण किया। जिसमें अधिक आंगनबाड़ी व ग्राम पंचायतों की शामिल रही। वहीं 60 करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद सीधे में मंच पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंच पर संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मंच से ही उन्होंने धार्मिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी के नाम पर डीघ ब्लॉक का नाम किए जाने की संस्तुति देते हुए इसके लिए डीएम से प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया। वहीं ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे द्वारा पुल की मांग पर भी विचार किए जाने का आश्वासन दिया।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

डिप्टी सीएम ने करीब 60 करोड़ की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें ज्ञानपुर विधानसभा में गोपीगंज-ज्ञानपुर रोड से बैदाखास तक सड़क निर्माण, कृपालपुर बिठौली बार्डर से बसवापुर भिखमापुर मार्ग, जीटी रोड से कुरमैचा, विश्वनाथपुर, सुभाषनगर रोही रोड और जीटी रोड से कलिंजरा से मानशाहपुर, जाजपुर, जंगीगंज, धनतुलसी रोड से मुख्यालय तक सड़क निर्माण शामिल है। इसके अलावा भदोही विस में भदोही दुर्गागंज रोड विश्वकर्मा मंदिर से अजयपुर सनकडीह, ज्ञानपुर मार्ग, भदोही से उमरी रोड, नई बाजार सेंट मैरी से छिनौता पुल वाया रैमलपुर सोनहर, सुरियावां दुर्गागंज से छनौरा अभिया वाया पट्टी बेजाव और सुरियावां भदोही रोड से चकिया मंगुरा चौगना रोड छतरीपुर और औराई विस में ज्ञानपुर लालानगर रोड से कलियापुर वाया भिदिउरा श्रीपुर अकेलवा व गोपीगंज मिर्जापुर रोड जगरनाथपुर से डेरवा मुलापुर बस्ती तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

आतंकियों को अंजाम पहुंचाने तक स्वागत-सत्कार अच्छा नहीं

मंच पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की कतार लगी रही। प्रमुख नेताओं के स्वागत के बाद डिप्टी सीएम ने स्वागत के लिए मना कर दिया। कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला काफी दुखद है। ऐसे में जब तक पहलगाम के आतंकियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक स्वागत और सत्कार अच्छा नहीं लगता।

कार्यकर्ताओं को कराया शांत

डिप्टी सीएम के संबोधन के दौरान आगे बैठे कुछ कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। संबोधन के बीच वे बार-बार नारेबाजी कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने मंच से ही उन्हें शांत रहने को कहा। डिप्टी सीएम के नसीहत के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। जिसके बाद वे अपना संबोधन पूरा कर पाए।

ज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने कीे मांग

जनपद में आए डिप्टी सीएम को भाजपा नेता राकेश दुबे समेत बंशीधर गुप्ता व संजय यादव ने पत्रक सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्यालय के ज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की। कहा कि जिले के आला अधिकारियों के दफ्तर व निवास नगर के बाहर है। जिससे काफी समस्या होती है। इसे देखते हुए मुख्यालय को नगर पालिका बनाया जाना चाहिए।

इसी तरह जनपद सृजन के 31 वर्ष होनेे के बाद परिवहन की दृष्टि से अधूरा है। ऐसे में यहां रोडवेज बस डिपो की स्थापना की जानी चाहिए। इसी तरह सुरियावां सभासद औ सूरजभान ने बाईपास चौराहा से गल्लामंडी त्रिमुहानी तक सड़क निर्माण कराने के लिए पत्रक दिया।