*69 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, सीतामढ़ी होगा डीघ ब्लॉक नाम*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में 69 करोड़ की 125 परियोजनाओं का लोकार्पण आ शिलान्यास किया। उन्होंने घनश्यामपुर में पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व एमएलसी बाबू पारसनाथ मौर्य और किशुनदेपुर में हाईवे के उत्तरी लेन पर महात्मा गांधी स्मारक का अनावरण किया। इसके बाद जनसभा स्थल पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के आवास चाभी, चेक वितरित करते हुए स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया।वहीं गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली देने के साथ-साथ उत्पादक समूहों द्वारा निर्मित ‘प्रोटिन्ला’ की लांचिंग की। ज्ञानपुर निषाद पार्टी विधायक विपुल दुबे व भाजपा नेता कुंवर प्रमोद चंद मौर्य की मांग पर डीघ ब्लॉक का नाम सीतामढ़ी किए जाने की सहमति दी। बताया कि इसके लिए वे डीएम को तत्काल प्रस्ताव भेजने का निर्देश देंगे।
उपमुख्यमंत्री करीब 12.30 बजे जिले में पहुंचे। पुलिस लाइन में लैडिंग के बाद भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे यहां से सीधे घनश्यामपुर पहुंचे। जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबू पारस नाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। जहां उन्हें बताया गया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम बाबू पारसनाथ मौर्य का अप्रतिम योगदान है। आजादी के बाद जनपद के बहुआयामी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे। इसके बाद वे किशुनदेवपुर पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक का अनावरण करने के बाद जनसभा स्थल पर स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने 994.62 लाख की 114 परियोजाओं का लोकार्पण किया। जिसमें अधिक आंगनबाड़ी व ग्राम पंचायतों की शामिल रही। वहीं 60 करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद सीधे में मंच पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंच पर संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मंच से ही उन्होंने धार्मिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी के नाम पर डीघ ब्लॉक का नाम किए जाने की संस्तुति देते हुए इसके लिए डीएम से प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया। वहीं ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे द्वारा पुल की मांग पर भी विचार किए जाने का आश्वासन दिया।
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
डिप्टी सीएम ने करीब 60 करोड़ की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें ज्ञानपुर विधानसभा में गोपीगंज-ज्ञानपुर रोड से बैदाखास तक सड़क निर्माण, कृपालपुर बिठौली बार्डर से बसवापुर भिखमापुर मार्ग, जीटी रोड से कुरमैचा, विश्वनाथपुर, सुभाषनगर रोही रोड और जीटी रोड से कलिंजरा से मानशाहपुर, जाजपुर, जंगीगंज, धनतुलसी रोड से मुख्यालय तक सड़क निर्माण शामिल है। इसके अलावा भदोही विस में भदोही दुर्गागंज रोड विश्वकर्मा मंदिर से अजयपुर सनकडीह, ज्ञानपुर मार्ग, भदोही से उमरी रोड, नई बाजार सेंट मैरी से छिनौता पुल वाया रैमलपुर सोनहर, सुरियावां दुर्गागंज से छनौरा अभिया वाया पट्टी बेजाव और सुरियावां भदोही रोड से चकिया मंगुरा चौगना रोड छतरीपुर और औराई विस में ज्ञानपुर लालानगर रोड से कलियापुर वाया भिदिउरा श्रीपुर अकेलवा व गोपीगंज मिर्जापुर रोड जगरनाथपुर से डेरवा मुलापुर बस्ती तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है।
आतंकियों को अंजाम पहुंचाने तक स्वागत-सत्कार अच्छा नहीं
मंच पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की कतार लगी रही। प्रमुख नेताओं के स्वागत के बाद डिप्टी सीएम ने स्वागत के लिए मना कर दिया। कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला काफी दुखद है। ऐसे में जब तक पहलगाम के आतंकियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक स्वागत और सत्कार अच्छा नहीं लगता।
कार्यकर्ताओं को कराया शांत
डिप्टी सीएम के संबोधन के दौरान आगे बैठे कुछ कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। संबोधन के बीच वे बार-बार नारेबाजी कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने मंच से ही उन्हें शांत रहने को कहा। डिप्टी सीएम के नसीहत के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। जिसके बाद वे अपना संबोधन पूरा कर पाए।
ज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने कीे मांग
जनपद में आए डिप्टी सीएम को भाजपा नेता राकेश दुबे समेत बंशीधर गुप्ता व संजय यादव ने पत्रक सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्यालय के ज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की। कहा कि जिले के आला अधिकारियों के दफ्तर व निवास नगर के बाहर है। जिससे काफी समस्या होती है। इसे देखते हुए मुख्यालय को नगर पालिका बनाया जाना चाहिए।
इसी तरह जनपद सृजन के 31 वर्ष होनेे के बाद परिवहन की दृष्टि से अधूरा है। ऐसे में यहां रोडवेज बस डिपो की स्थापना की जानी चाहिए। इसी तरह सुरियावां सभासद औ सूरजभान ने बाईपास चौराहा से गल्लामंडी त्रिमुहानी तक सड़क निर्माण कराने के लिए पत्रक दिया।
Apr 30 2025, 12:20