/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पहलगाम हमले पर बजरंग दल का विरोध:कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की Bhadohi
पहलगाम हमले पर बजरंग दल का विरोध:कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या का मुद्दा उठाया। ज्ञापन में कहा गया कि पहलगाम में धर्म के आधार पर 26 पर्यटकों की हत्या से पूरा देश आक्रोशित है।

कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की। साथ ही मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग रखी कार्यकर्ताओं ने सभी धार्मिक स्थलों और यात्राओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाने की मांग की। उन्होंने धार्मिक आधार पर की गई हत्याओं को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखने की भी मांग की। इस मौके पर विनीत बरनवाल, संतोष दुबे, उमाशंकर, विनीत, सुभाष चंद्र, डॉक्टर गुलाब बिन्द और उमेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोका

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सुबह 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डीएम ने सभी चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। अस्पताल में व्यवस्था सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। डॉक्टरों को पर्चे पर मरीज का नाम, उम्र और पूरा पता लिखना अनिवार्य किया गया है। साथ ही दवाओं का पूरा विवरण, जांच की जानकारी, अपने हस्ताक्षर और मोहर लगाना भी आवश्यक होगा।दवा वितरण कर्मियों को भी नए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्हें मरीजों को दवा देते समय उसके सेवन का समय और तरीका विस्तार से बताना होगा। इन निर्देशों का उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं में सुधार और मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है।

*69 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, सीतामढ़ी होगा डीघ ब्लॉक नाम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में 69 करोड़ की 125 परियोजनाओं का लोकार्पण आ शिलान्यास किया। उन्होंने घनश्यामपुर में पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व एमएलसी बाबू पारसनाथ मौर्य और किशुनदेपुर में हाईवे के उत्तरी लेन पर महात्मा गांधी स्मारक का अनावरण किया। इसके बाद जनसभा स्थल पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के आवास चाभी, चेक वितरित करते हुए स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया।वहीं गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली देने के साथ-साथ उत्पादक समूहों द्वारा निर्मित ‘प्रोटिन्ला’ की लांचिंग की। ज्ञानपुर निषाद पार्टी विधायक विपुल दुबे व भाजपा नेता कुंवर प्रमोद चंद मौर्य की मांग पर डीघ ब्लॉक का नाम सीतामढ़ी किए जाने की सहमति दी। बताया कि इसके लिए वे डीएम को तत्काल प्रस्ताव भेजने का निर्देश देंगे।

उपमुख्यमंत्री करीब 12.30 बजे जिले में पहुंचे। पुलिस लाइन में लैडिंग के बाद भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे यहां से सीधे घनश्यामपुर पहुंचे। जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबू पारस नाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। जहां उन्हें बताया गया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम बाबू पारसनाथ मौर्य का अप्रतिम योगदान है। आजादी के बाद जनपद के बहुआयामी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे। इसके बाद वे किशुनदेवपुर पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक का अनावरण करने के बाद जनसभा स्थल पर स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने 994.62 लाख की 114 परियोजाओं का लोकार्पण किया। जिसमें अधिक आंगनबाड़ी व ग्राम पंचायतों की शामिल रही। वहीं 60 करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद सीधे में मंच पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंच पर संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मंच से ही उन्होंने धार्मिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी के नाम पर डीघ ब्लॉक का नाम किए जाने की संस्तुति देते हुए इसके लिए डीएम से प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया। वहीं ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे द्वारा पुल की मांग पर भी विचार किए जाने का आश्वासन दिया।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

डिप्टी सीएम ने करीब 60 करोड़ की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें ज्ञानपुर विधानसभा में गोपीगंज-ज्ञानपुर रोड से बैदाखास तक सड़क निर्माण, कृपालपुर बिठौली बार्डर से बसवापुर भिखमापुर मार्ग, जीटी रोड से कुरमैचा, विश्वनाथपुर, सुभाषनगर रोही रोड और जीटी रोड से कलिंजरा से मानशाहपुर, जाजपुर, जंगीगंज, धनतुलसी रोड से मुख्यालय तक सड़क निर्माण शामिल है। इसके अलावा भदोही विस में भदोही दुर्गागंज रोड विश्वकर्मा मंदिर से अजयपुर सनकडीह, ज्ञानपुर मार्ग, भदोही से उमरी रोड, नई बाजार सेंट मैरी से छिनौता पुल वाया रैमलपुर सोनहर, सुरियावां दुर्गागंज से छनौरा अभिया वाया पट्टी बेजाव और सुरियावां भदोही रोड से चकिया मंगुरा चौगना रोड छतरीपुर और औराई विस में ज्ञानपुर लालानगर रोड से कलियापुर वाया भिदिउरा श्रीपुर अकेलवा व गोपीगंज मिर्जापुर रोड जगरनाथपुर से डेरवा मुलापुर बस्ती तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

आतंकियों को अंजाम पहुंचाने तक स्वागत-सत्कार अच्छा नहीं

मंच पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की कतार लगी रही। प्रमुख नेताओं के स्वागत के बाद डिप्टी सीएम ने स्वागत के लिए मना कर दिया। कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला काफी दुखद है। ऐसे में जब तक पहलगाम के आतंकियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक स्वागत और सत्कार अच्छा नहीं लगता।

कार्यकर्ताओं को कराया शांत

डिप्टी सीएम के संबोधन के दौरान आगे बैठे कुछ कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। संबोधन के बीच वे बार-बार नारेबाजी कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने मंच से ही उन्हें शांत रहने को कहा। डिप्टी सीएम के नसीहत के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। जिसके बाद वे अपना संबोधन पूरा कर पाए।

ज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने कीे मांग

जनपद में आए डिप्टी सीएम को भाजपा नेता राकेश दुबे समेत बंशीधर गुप्ता व संजय यादव ने पत्रक सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्यालय के ज्ञानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की। कहा कि जिले के आला अधिकारियों के दफ्तर व निवास नगर के बाहर है। जिससे काफी समस्या होती है। इसे देखते हुए मुख्यालय को नगर पालिका बनाया जाना चाहिए।

इसी तरह जनपद सृजन के 31 वर्ष होनेे के बाद परिवहन की दृष्टि से अधूरा है। ऐसे में यहां रोडवेज बस डिपो की स्थापना की जानी चाहिए। इसी तरह सुरियावां सभासद औ सूरजभान ने बाईपास चौराहा से गल्लामंडी त्रिमुहानी तक सड़क निर्माण कराने के लिए पत्रक दिया।

अखिलेश का PDA परिवारवाद-भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला, डिप्टी CM ने किया तंज; बोले- समाप्त होगा आतंक

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के किशुनदेवपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू पारस नाथ मौर्य की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित गरीब दिवस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया।

डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी है। यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला और गुंडे व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला गठबंधन है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला उसी प्रकार लिया जाएगा, जैसे पहले एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये लिया गया था। सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों और नौजवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई योजनाओं की सफलता का बखान किया। कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। कार्यक्रम का संयोजन कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने किया। मौके पर सांसद डॉ. विनोद बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, बंशीधर गुप्ता, प्रियंका बिंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*डिप्टी सीएम केशव मौर्य कल जाएंगे भदोही:पुलिस लाइन में उतरेंगे, जंगीगंज में करेंगे जनसभा; विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 27 अप्रैल को भदोही दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2:00 बजे पुलिस लाइन, ज्ञानपुर पहुंचेंगे, जहां हेलीपैड पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे जंगीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। बता दें कि डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन परिसर में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसभा स्थल और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

यह कार्यक्रम पूर्व एमएलसी स्वर्गीय बाबू पारस मौर्य की स्मृति में 'गरीब दिवस' के रूप में आयोजित किया जा रहा है। डिप्टी सीएम इस मौके पर आमजन से संवाद करेंगे, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, और जनता की समस्याएं भी सुनेंगे। साथ ही, पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासपरक प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन भी करेंगे।

*पहलगाम हमले के बाद भदोही में सुरक्षा कड़ी:एसपी ने फोर्स के साथ ज्ञानपुर में किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस अधीक्षक के नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदी कोई शरारती या अराजक तत्व दिखाई दे,तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी। जब भारी संख्या में पुलिस फोर्स नगर में पहुंची,तो लोगों में घबराहट फैल गई। लेकिन जब पता चला कि यह फ्लैग मार्च और संवाद के लिए है, तो उन्हें राहत मिली।जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्षों ने पुलिस फोर्स के साथ नगर व कस्बों में सीवरेज फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया।

एसपी ने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की‌। उन्होंने कहा यदि कोई शरारती या अराजक तत्व दिखाई दें,तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी।

भदोही के दीपक और आंचल ने हाईस्कूल में किया कमाल:दीपक ने यूपी में 8वें और आंचल 10वें स्थान पर, जिले में 79.83% छात्र पास

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में भदोही जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्र दीपक यादव ने 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल किया है। दीपक गोपीगंज थाना क्षेत्र के गुदरीपुर के निवासी हैं। मां शीतला शिवराजी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलीपुर बीरमपुर की छात्रा आंचल कुमारी ने 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। शहीद नरेश इंटर कॉलेज खमरिया के छात्र विशाल तिवारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। 

भारत भारती इंटर कॉलेज पूरे गुलाम गोपीगंज के छात्र किशन कुमार यादव 89.80 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रोही इंटर कॉलेज की छात्रा करुणा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टॉप 10 में अन्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में अभिषेक गुप्ता 88.80प्रतिशत के साथ चौथे और प्रिया पांडे भी 88.80 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन:पहलगाम हमले के विरोध में केएनपीजी कॉलेज के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंका

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित केएनपीजी कॉलेज के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बच नहीं सकेगा।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। प्रदर्शन में जिला संयोजक सागर राय, प्रांत सह मंत्री अमन सिंह, निधीश पांडेय, शिवम शुक्ला, विशाल दुबे, नमन दुबे, विपिन, प्रज्जवल, सेजल गुप्ता, रिया ,रुचि सिंह, अंकिता, जानवी राय, सुचिता, आकांक्षा पांडेय और आकाश दुबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

55 हजार विद्यार्थियों की किस्मत का फैसला आज

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। तिथि तय होते ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 55 हजार विद्यार्थियों की धड़कने बढ़ गई है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को सप्ताह हो गई थी। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मार्च में ही मूल्यांकन का कार्य भी पूर्ण हो गया।

छूटे हुए छात्र-छात्राओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा का मौका दिया गया। इससे इस साल रिजल्ट भी पिछले साल की अपेक्षा विलंब से आ रहा है। 2024 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी हो गया था,आज दोपहर 12:30 बजे जारी होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान परिषद ने समय तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिणाम को लेकर विभागीय तैयारी पूर्ण की गई है। निर्देश आते ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षाफल जारी होने की खबर के बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। 2024 की परीक्षा पर नजर डालें तो जिले के होनहारों ने सूबे में अपना झंडा गाड़ा। 96.08 प्रतिशत सफलता के साथ जिला प्रदेश में अव्वल आया

2024 में हाईस्कूल में पहली रैंक, इंटर में 33वीं

डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि 2024 में हाईस्कूल में जिले की प्रदेश में पहली रैंक मिली थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 30 हजार 182 छात्र-छात्राओं में 28 हजार 370 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 96.08 सफलता संग 27 हजार 258 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।

टॉप-10 में पूर्वांचल का एक भी जिला शामिल नहीं था। इंटरमीडिएट में भी सुधार हुआ। 84.54 प्रतिशत संग 48वें से 33वें स्थान पर जिला पहुंच गया था। इंटर में पंजीकृत 26 हजार 14 छात्र-छात्राओं में 24 हजार 705 परीक्षा में शामिल हुए और 20 हजार 884 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

2025 में 55 हजार विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 55 हजार 207 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें हाई स्कूल के 28,295 और इंटरमीडिएट के 26,912 छात्र-छात्राएं रहे। 94 केंद्रो पर 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षाएं चली। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 सचल दस्ते और 94 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।

भदोही के नए डीएम बने शैलेश कुमार:2016 बैच के IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, कहा- जनता की समस्याओं का होगा निस्तारण

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। हरदोई के मूल निवासी और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार ने भदोही के नए जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से स्थानांतरण के बाद यह उनकी पहली जिलाधिकारी की नियुक्ति है। शैलेश कुमार ने कोषागार कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें गद्दाफ अनार की सलामी दी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।

नए जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।