*डिप्टी सीएम केशव मौर्य कल जाएंगे भदोही:पुलिस लाइन में उतरेंगे, जंगीगंज में करेंगे जनसभा; विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण*
भदोही- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 27 अप्रैल को भदोही दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2:00 बजे पुलिस लाइन, ज्ञानपुर पहुंचेंगे, जहां हेलीपैड पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे जंगीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जिले को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। बता दें कि डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन परिसर में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसभा स्थल और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
यह कार्यक्रम पूर्व एमएलसी स्वर्गीय बाबू पारस मौर्य की स्मृति में 'गरीब दिवस' के रूप में आयोजित किया जा रहा है। डिप्टी सीएम इस मौके पर आमजन से संवाद करेंगे, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, और जनता की समस्याएं भी सुनेंगे। साथ ही, पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासपरक प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन भी करेंगे।
Apr 27 2025, 17:35