बिहार की राजनीति में पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की इंट्री : अपनी नई पार्टी का किया एलान, सभी 243 विधान सभा सीटों पर उनकी पार्टी लड़ेगी चुनाव
![]()
डेस्क : बिहार कैडर के तेज तर्रार और सुपर कॉप के नाम से जाने जानेवाली 2006 बैच के IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दी थी। इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई थी। अपने इस्तीफे में उन्होंने साफ कहा था कि वह आगे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी।
पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे उनकी राजनीति में इंट्री होगी। लेकिन शिवदीप लांडे राजनीति में उतरने की बात से पहले इनकार करते रहे थे। लेकिन अब उनकी बिहार की राजनीति में इंट्री हो गई है। आज खुद उन्होंने प्रेस-वार्ता का आयोजन कर इस बात का एलान किया है। उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का नाम हिंद सेना पार्टी रखा है। पार्टी के ऐलान के साथ शिवदीप लांडे ने यह भी ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कास्ट फैक्टर से हटकर सभी धर्म जात के लोगों के लिए काम करेगी और पार्टी में सभी को एक समान मौका मिलेगी।
लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार के हक के लिए संघर्ष करना और युवाओं को नेतृत्व में लाना है। शिवदीप लांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, "मैं जब आईपीएस अधिकारी था, तब मेरी हर शुरुआत 'जय हिंद' से होती थी। इसलिए अपनी पार्टी के नाम में ‘हिंद’शब्द को शामिल किया। अब यह 'हिंद सेना' बिहार के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।"
लांडे ने बताया कि उन्होंने पिछले एक महीने में बेतिया और बाघा को छोड़कर बिहार के लगभग सभी जिलों का दौरा किया। "गांवों में आज़ादी के 70 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कई पहाड़ी गांवों में मोटर से पानी तक नहीं पहुंचा है, पक्के मकान नहीं हैं, और लोग दो वक्त की रोटी व पहनने के कपड़ों के लिए जूझ रहे हैं।" उनका कहना है कि बिहार के युवाओं में बदलाव की चाह दिखती है, लेकिन सवाल यह है कि बदलाव आए कैसे? उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र के माध्यम से, वोट के जरिए, मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई लड़ी जा सकती है।
शिवदीप लांडे ने कहा कि जो भी लोग 'हिंद सेना' से जुड़ेंगे, उन्हें तीन मूल सिद्धांतों मानवता, न्याय और सेवा का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि, "हमारी पार्टी संवेदनशील सोच रखने वाले लोगों का मंच होगी।" उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी करेगी। उन्होंने साफ किया कि, "चेहरा भले ही कोई और हो, लेकिन हर प्रत्याशी के पीछे नाम शिवदीप लांडे का होगा।" फिलहाल, पार्टी बिहार के हर कोने में जाकर जनता की राय ले रही है और स्थानीय मुद्दों को समझ रही है।
शिवदीप लांडे ने खुद को 'हिंद सेना' का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है और कहा कि बिहार में उनका जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा। बिहार की राजनीति में यह कदम क्या नया मोड़ लाएगा, यह आने वाले वक्त में देखने वाली बात होगी।
Apr 08 2025, 16:22