-माफियाओं के चंगुल से आबादी की भुमि निकालकर प्रशासन ने बोर्ड लगाया
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
![]()


नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।






नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को बेचने के लिए कुटरचना का पर्दाफाश होते ही राजस्व प्रशासनिक टीम ने किसी भी तरह कार्य से निषेधाज्ञा जारी करते हुए बोर्ड लगाया है। जिसे भू-माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बन गयी। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को बुलडोजर के साथ देखते ही भू-माफिया भाग गये। फिर क्या था भू-माफियाओं में हडकम्प मंच गया और एक तरफ भाग में हुए निर्माण के लोगों को चेतावनी देकर प्लाटिंग करके निर्माण कर कुछ बाऊण्ड्री भी बनाया गया है उस स्थल पर बोर्ड लगा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह, लेखपाल राहुल कुमार वर्मा सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
बलिया। *बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा,जाओ बच्चो खुश रहना ये है आशीष हमारा* गीत की पंक्तियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रधानाध्यापक संजीत तिवारी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कक्षा आठ के बच्चों को विद्यालय से विदा किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा किआप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप विकास के पथ पर अग्रसर हों, विद्यालय का नाम रोशन करें। बता दें कि शनिवारको शिक्षा क्षेत्र बैरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवकागांव में कक्षा 8के बच्चों का विदाई सह वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत कर ने सभी बच्चों में मिठाई, लघु उपहार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। विद्यालय के इस भावुक पल में बच्चों ने एक दूसरे के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक श्वेतांक सिंह ने कहा कि शिक्षा के प्रति आपकी रुचि और ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। ग्राम प्रधान रजनी सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के स्तर को आगे बढ़ाती है, शिक्षा से खुशहाल समाज का निर्माण होता है। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या अभिभावक गन उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानाध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
पर्यावरण प्रदूषण के कारण जलवायु परिवर्तन और तापमान में वृद्धि हो रही है इस प्रमुख चुनौती के समाधान के लिए जन जागरूकता आवश्यक है इसी के लिए मेरे द्वारा 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन निशुल्क एक पौधा रोपण या सप्रेम भेंट कर कार्य किया जा रहा है इसी जन जागरूकता के लिए पहली बार पर्यावरण के लिए मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे मऊ पालिका कम्युनिटी हॉल निकट यस पी ऑफिस में किया जा रहा है यह पहला कार्यक्रम अब तक होगा जो पर्यावरण के लिए किया जा रहा है इसमें आप जरूर आए आपका इंतजार रहेगा शैलेंद्र पर्यावरण विद् कार्यक्रम संयोजक सलमान घोसवी कार्यक्रम आयोजक
रसड़ा (बलिया) वसंत व ग्रीष्म ॠतु के चैत्र नवरात्र के सप्तमी के दिन मन्दिरों में श्रद्धालु भक्तों की भारी भींड उमड़ पड़ी। वैसे नवरात्रि के पहले दिन से नगर के सभी मंदिर पर सुबह से लेकर संध्या व देर रात्रि तक नगर के सभी माता के मंदिर पर पुजन अर्चन मां के जयकारे भगवान शंकर की जय जय गूंज से समूचा नगर गुंजयमान से नगर गुंजता रहा। वहीं नगर के प्राचीन नव निर्मित भव्य मां काली मंदिर पर श्रद्धालु भक्तो का ताता लगा रहा इस भव्य मंदिर के भव्यता में रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह के पूर्ण सहयोग से आज नित्य लोग मां के दरबार आते और अपने मन्नते मांगते है हस्ते हुए जाते मां कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है आज अष्टमी को लेकर विशेष श्रद्धालुओ की पुजा अर्चना चढ़ावा के लिए अधिक संख्या भीड़ लगी रही श्रद्धालु भक्त लोग मां के पुजन अर्चन के पश्चात अपने गंतव्य स्थान को प्रसाद लेकर जाते हुए देखे गये। विशेष कर भुषण सिंह अनील गुप्ता निर्मल बाबा नीशु सिंह सर्वेन्दर उपाध्याय ललित सिंह आदि मां के आरती के समय पुजन अर्चन के समय तक रहे।
नगरा(बलिया)। नगरा पुलिस ने जनता पर रौब दिखाता एक फर्जी दारोगा को क्रेटा कार के साथ उसके पास से अवैध कट्टा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार करके न्याय भेज दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके कब्जे से 01 अदद ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन),01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद फर्जी पुलिस पहचान पत्र, 01 अदद सफेद रंग की क्रेटा कार तथा 06 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक थाना के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता, जो जनता को फर्जी दारोगा बनकर जनता के बीच अपना रौब दिखाता था। उल्लेखनीय है कि थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2025 को एक फर्जी दरोगा/अभियुक्त को अवैध शस्र तथा फर्जी पहचान पत्र व 06 अदद ATM कार्ड तथा एक क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। घटना/गिरफ्तारी का विवरण- थाना नगरा द्वारा मुकदमा उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा गौरा मदनपुरा मार्ग फायर स्टेशन के पास चेंकिग के दौरान हिकमत अमली से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष बताया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद फर्जी उ0 प्र0 पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटों, एक अदद ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन) व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद सफेद रंग की क्रेटा वाहन संख्या UP 14 CQ 6765 बरामद हुआ । जिसके बारे में पूछ ताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त पहचान पत्र व वर्दी को मैं जनता के बीच अपनी धौंस व जरूरत पड़ने पर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया करता था। बाद करने नाम पता तस्दीक अभियुक्त उपरोक्त को मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0का बोध कराते हुये समय करीब 12.39 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कार्यालय के अभिलेखों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 लखनऊ द्वारा (138 NI Act थाना गाजीपुर लखनऊ) NBW, धारा 83 Crpc की कार्यवाही जारी हेतु आदेशित किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
Apr 06 2025, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.1k