ईद पर कराची में हाफिज सईद का करीबी ढेर, अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या
#hafiz_saeed_close_aide_and_relative_abdul_rehman_killed
![]()
पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है। अब कराची में लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद का करीबी टारगेट किलिंग का शिकार हुआ है। हाफिज सईद के एक करीबी सहयोगी को सोमवार को ईद के दिन पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाले की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि अब्दुल रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए फंड कलेक्शन का काम करता था। जितने भी फंड कलेक्टर कराची में फंड उगाने का काम करते थे वह सभी अब्दुल रहमान के पास आकर फंड जमा करते थे जहां से यह आगे जाता था।
अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वल जमात का प्रमुख था। इस संगठन को पहले सिपाह-ए-शहाब के नाम से जाना जाता था। इसका जैश-ए-मोहम्मद से भी संबंध रहा है। इस संगठन का तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ गहरे संबंध हैं। टीटीपी को पाकिस्तान में अफगानिस्तान तालिबान का प्रमुख सहयोगी माना जाता है।
हाफिज सईद के करीबी पर ये हमला उस समय हुआ, जब वो अपने पिता और अन्य लोगों के साथ था। इस हमले में उसके पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई।गोली मारने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में हमलावरों को रहमान को गोली मारते और भागते हुए दिखाया गया है। इस घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं।
पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में शामिल दहशतगर्दों को अज्ञात लोग एक-एक कर ठिकाने लगा रहे हैं। हाल ही में क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नूरजई को क्वेटा एयरपोर्ट के पास गोली मारी गई थी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अब्दुल रहमान से पहले लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर जिया-उर-रहमान उर्फ नदीम उर्फ कतल सिंधी की पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नदीम को लश्कर संस्थापक हाफिज सईद का भरोसेमंद सहयोगी माना जाता था। वह जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। उसने 2000 की शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की थी और 2005 में वो वापस पाकिस्तान चला गया था।
Mar 31 2025, 16:43