विश्व ओरल स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में विश्व ओरल स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को एन ओ एचपी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक 20 मार्च को मनाये जाने वाले विश्व ओरल स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई के द्वारा किया गया, जिसमें डॉ प्रणव सिंह एवं सुबोध कुमार शुक्ला दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के द्वारा शिविर में आए 56 मरीजों के दंत रोगों का उपचार किया गया और रोगों के रोकथाम व बचाव के लिए जागरुक करते हए उन्हें तंबाकू पान मसाला, धूम्रपान आदि न करने की अपील की और इनके सेवन से होने वाली बीमारियों और दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रअधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई ने लोगों को मुंह के स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें मुंह की स्वच्छता के अभ्यासों को अपनाने के लिए जागरूक किया और उपस्थित मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को धूम्रपान न करने पान मसाला, तबाकू आदि के सेवन न करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ विनय भदोरिया, डॉ आदित्य प्रकाश सिंह, डीसी गुप्ता, धर्मेंद्र मौर्य, मनोज वर्मा, गौरव सक्सेना सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
,











Mar 20 2025, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k