सेंट्रल टीबी डिवीजन के नोडल अधिकारी ने किया जिले का भ्रमण
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सौ दिवसीय विशेष टीबी अभियान की प्रगति की जानकारी के लिए सेन्ट्रल टीबी डिवीजन, नई दिल्ली से नामित नोडल अधिकारी डा0 मो0 जुबेर ने बुधवार को जनपद का भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम नोडल अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलगवाँ ब्लाक ऐलिया का भ्रमण किया गया, जहाँ पर उपस्थिति सीएचओ से सौ दिवसीय विशेष टीबी अभियान की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने सीएचओ द्वारा अभी तक किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा अति संवेदनशील जनसंख्या के अन्तर्गत स्क्रीन किये गये व्यक्तियों की शीघ्र अति शीघ्र शत-प्रतिशत निक्षय आईडी बनाने तथा उनकी जाँच व एक्स-रे का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र, सीतापुर का भ्रमण किया गया। यहाँ डा0 मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद की प्रगति सूचनाएं प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद की कुल जनसंख्या 5304008 के सापेक्ष 804359 (15 प्रतिशत) अति संवेदनशील जनसंख्या के रूप में मैपिंग की गयी है जिसके सापेक्ष 886192 (110 प्रतिशत) की स्क्रीनिंग कर ली गयी है। स्क्रीनिंग किये गये समस्त व्यक्तियों की निक्षय आईडी बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की नॉट जाँच तथा शेष सभी का एक्स-रे कराये जाने का कार्य तीब्र गति से चल रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त प्रगति सूचनाओं का गहनता से मूल्याँकन किया गया तथा अभी तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित टीबी मरीजों को गोद लेने संबंधी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी ने 05 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में रेडक्रास से संजीव मेहरोत्रा अध्यक्ष, ललित श्रीवास्तव सचिव, ललित भट्ट एवं हसनैन साजिद सदस्य उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग केन्द्र से इस कार्यक्रम में डा0 मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डा0 श्याम सुन्दर चेस्ट फिजीशियन व उप जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग केन्द्र सीतापुर का भ्रमण करने के उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का भ्रमण किया गया तथा सायं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर भ्रमण की जानकारी दी जाएगी।
















Mar 15 2025, 15:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k