/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर,झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव को मार गिराया Ranchi
झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर,झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव को मार गिराया


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में कल तक विधि व्यवस्था उठ रहे थे सवाल। आज झारखंड पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सभी ने सराहना की। वही कई विधायक ने यह भी कह डाला कि झारखंड यूपी मॉडल अपना रही है।

रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों मिली जानकारी कर अनुसार रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साव को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में जब अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की। ऐसे में अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया।

झारखंड पुलिस के इस कारनामे पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि चिन्हित अपराधियों पर इस तरह की करवाई करने की जरूरत है। इस तरह की निर्णय जबतक नहीं लेगी सरकार तब तक अपराधिक घटनाओं को नहीं रोक सकती है सरकार। कांग्रेस विधानक अनूप सिंह ने कहा कि झारखंड पुलिस को बधाई देने की जरूरत है। 

ऐसी घटनाओं से अपराधियों के अंदर डर आएगा। डीजीपी ने कहा था कि जेल से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है तो इस पर अनूप सिंह ने कहा कि जेल में सरकार 5जी जैमर लगाने की तैयारी कर रही है।

फॉलोअप न्यूज: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से हुई 5 लोगों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन किया दुःख व्यक्त दिया जांच का आदेश

गढ़वा के रांका प्रखंड स्थित गोदरमाना के मुख्य बाजार में एक पटाखा दुकान में लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार कुश कुमार किराने और पटाखे की दुकान चलाते थे. पटाखे की दुकान के पीछे 2 गोदाम हैं. अचानक एक पटाखा फूटा और देखते ही देखते पटाखे की दुकान में आग लग गयी. इसमें दुकानदार समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. पटाखे में विस्फोट के बाद दुकान का शटर बंद हो गया और सभी 5 लोग उसी में बंद हो गये. आग बुझाये जाने के बाद जब सभी को गोदाम की दीवार को काटकर बाहर निकाला गया, तो सभी की मौत हो चुकी थी.

मृतक कुश कुमार गुप्ता किराने की दुकान चलाते थे, उसी दुकान में पटाखे भी बेचा करते थे। दुकान में सोमवार ,10 मार्च 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गयी. इसमें दुकानदार कुश कुमार गुप्ता समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान दुकानदार कुश कुमार गुप्ता (45), अजित कुमार केसरी, सुशीला केरकेट्टा (18), आयुष कुमार केसरी (10) और पियूष कुमार केसरी (8) के रूप में हुई है. गोदरमाना के रहने वाले आयुष और पियूष दोनों सगे भाई थे. दुकान में पटाखा खरीदने गये थे. अजित कुमा केसरी भंडरिया प्रखंड के नौका गांव के रहने वाले थे. सुशीला केरकेट्टा उसी दुकान में काम करती थी. वह रंका प्रखंड के बरवाही गांव की रहने वाली थी.

सीएम हेमन्त सोरेन ने किया शोक व्यक्त, दिया जांच का आदेश


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।

गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से हुई 5 लोगों की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने गहरा दुःख व्यक्त किया


रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

 मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।

सीएम हेमंत सोरेन की एयर एम्बुलेंस सेवा असहाय मरीजों के लिए वरदान, झारखण्ड में अबतक 94 लोगों को मिल चुका है लाभ


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का लोगों के जीवन सुरक्षा का सकारात्मक प्रयास रंग ला रहा है.

 आपात स्थिति में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे असहाय मरीजों को बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में एयर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है. मुख्यमंत्री के इस प्रयास से अबतक 94 मरीजों को झारखण्ड से ससमय एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया.

 सिर्फ रांची से 78 जबकि अन्य जिलों से 11 मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया है.

आम और खास लोगों ने लिया सेवा का लाभ

एयर एंबुलेंस के जरिए त्वरित और सहजभाव से मरीजों को दूसरे राज्यों में इलाज का लाभ मिल रहा है. तभी तो बीते समय में आम लोगों के साथ-साथ गणमान्य लोगों को भी एयर एंबुलेंस की सेवा प्रदान की गई है.

इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल झारखण्ड पुलिस बल के कई जवानों को भी ससमय उच्चतर चिकित्सीय सेवा के लिए एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कराकर उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर में शिफ्ट कराया जा चुका है.

हर वर्ग को एयरलिफ्ट का लाभ, मोबाइल से करें बुक

राज्य के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन नगर विमान विभाग द्वारा संचालित +918210594073 मोबाइल नंबर पर फोन कर एयर एंबुलेंस की सेवा संबंधी जानकारियां 24 घंटे किसी भी समय ले सकते हैं.

 जानकारी के अनुसार, झारखण्ड के बाहर अन्य गंतव्य स्थानों पर मरीजों को ले जाने पर संबंधित व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर 55,000 प्रति उड़ान घंटे के दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है.

यह है निर्धारित रूट और दर

रांची–दिल्ली   ₹3.3 लाख

रांची–मुंबई    ₹4.4 लाख

रांची–चेन्नई    ₹3.85 लाख

रांची–कोलकाता ₹1.10 लाख

रांची–हैदराबाद ₹3.02 लाख

रांची–वाराणसी ₹1.37 लाख

रांची–लखनऊ ₹2.20 लाख

रांची–तिरुपति ₹3.85 लाख

फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी–90 की सुविधा उपलब्ध

तत्काल नागर विमान प्रभाग़ द्वारा एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी–90 की सुविधा उपलब्ध है. जिसके माध्यम से एक मरीज तथा दो परिजनों को एक साथ एयर एम्बुलेंस से अन्य राज्य में चिकित्सा हेतु ले जाया जा सकता है.

भाजपा विधायक ने झारखंड के स्कूलों कलर और आकृति को लेकर उठाए सवाल जाने क्या कहा सदन में

देश में अगर कांग्रेस नहीं होता तो स्कूलों में बिरसा मुंडा और सिद्धू कानू की पढ़ाई होती न कि मुगलों की - अमित यादव

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दसवां दिन था दसवें दिन की दूसरी पाली में शिक्षा विभाग पर चर्चा चला। चर्चा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक कल्पना सोरेन ने हेमंत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया साथ ही आने वाले वर्षों में सरकार के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भी बताया।

दूसरी और भाजपा विधायक अमित यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आज कांग्रेस नहीं होती तो राज्य में बिरसा मुंडा, सिद्धू कानू जैसे स्वतंत्रता सेनानी की पढ़ाई होती न कि औरंगज़ेब और मुगल शासक की पढ़ाई होती। 

वहीं उन्होंने स्कूलों के आकृति में हो रहे बदलाव पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के चार दिवारी में गुंबद जैसे आकृति देने पर विरोध जताया।

"कांग्रेस पार्टी में स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं भाजपा के लोग" झारखंड कांग्रेस के प्रभारी, के राजू के सनसनीखेज बयान से मचा सियासी भूचाल


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड की उप राजधानी दुमका जिला के परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने, बड़ा आरोप लगाते हुए कह दिया कि हमें यह फीडबैक मिला है कि काफी संख्या में ऐसे कांग्रेसी हैं, जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कांग्रेस के कुछ नेता और कार्यकर्ता बीजेपी के लिए स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू द्वारा अपने ही पार्टी के नेताओ पर उठाएं प्रश्न चिन्ह से झारखंड में सियासी घमासान मच गया है। झारखंड कांग्रेस की विधायक ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने , माना कि कांग्रेस पार्टी में कई नेता है जो बीजेपी के लिए करते हैं काम। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा देश द्रोहियों का स्लिपर सेल है कांग्रेसियों को इसे चिन्हित कर बाहर करना चाहिए।

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कांग्रेस का ही देन है कि आज भाजपा है। उन्होंने नेहरू जी विचारों को बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है यहां लोगों के विचारों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन नहीं होना चाहिए।

वाटर बैंक संस्थान द्वारा नेतरहाट में 2 महीने की बाँस से फर्नीचर,हैंडीक्राफ्ट और अन्य घरेलू उपयोग की चीजों को बनाने का ट्रेनिंग का आयोजन किया गया

रांची : वाटर बैंक संस्थान के तत्वावधान से नेतरहाट में 2 महीने की बाँस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 15-20 लोगों ने बाँस से फर्नीचर,हैंडीक्राफ्ट और अन्य घरेलू उपयोग की चीजों को बनाने का प्रशिक्षण लिया.

 बनी हुई सामग्रियों का आज प्रदर्शन किया गया. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ग्रीन स्किल डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम (GSDP) के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसे झारखंड वन विभाग ने संपादित कराया. 

इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में असम से आये नेशनल बम्बू मिशन के (NBM) के मास्टर ट्रेनर प्रणव दोहतिया ने प्रशिक्षण दिया.

 वाटर बैंक संस्थान के अध्यक्ष साकेत कुमार ने कहा कि उनकी संस्था बाँस के माध्यम से रोजगार, व प्रकृति केंद्रित विकास से संबंधित अन्य आयामों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. वाटरबैंक संस्थान नेतरहाट पंचायत में नेशनल बम्बू मिशन के साथ जुड़कर बाँस की कार्यशाला स्थापित कर चुकी है, और लगातार प्रशिक्षण का कार्य कर रही है.

राज्य में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर उठा सवाल, विधानसभा में चला पक्ष विपक्ष का वार

अपराधियों की पहचान हो गई है जल्द सलाखों के पीछे होंगे -डीजीपी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दसवां दिन है। भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल। पिछले दो दिनों में हजारीबाग और रांची में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से मांग की कि वह विदेश में बैठकर झारखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसे।

भाषा विधायक सीपी सिंह ने कहा सरकार को कानून व्यवस्था ठीक रहे इससे कोई लेना देना नहीं है। राज्य का पुलिस प्रशासन इतना निकम्मा और अपंग है कि वह सिर्फ गरीबों पर अपना पुरुषार्थ दिखती है लेकिन जहां अपराधी तत्व होते हैं वहां बौना साबित हो जाती है। आज पुलिस का काम सिर्फ वसूली करना रह गया है। वही मंत्री दीपिका पाण्डे ने कहा कि कोई भी अपराधिक घटना होती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते है। 

 

बता दे कि पिछले दिनों कई बड़ी घटनाएं हुई। जहां धनबाद में पूर्व विधायक सीता सोरेन पर हमला हुआ, वहीं रांची अपराधियों ने एक कोयला व्यवसाय पर गोलियों से हमला किया, हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या की गई है। इन सारी घटनाओं से एक बड़ा सवाल उठकर सामने आता है कि आखिर पुलिस क्या कर रही है। राज्य में कोयला साइडिंग पर लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज के दिन में संगठित अपराध पुलिस के लिए झारखंड में नक्सलवाद की तरह बड़ी समस्या बन गई है। इस पर डीजीपी अनुराग गुप्ता का कहना है कि जेल के अंदर से तीन बड़े गैंग विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साव कंट्रोल कर रहे है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है बहुत जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 

अब इन सब के पीछे एक सवाल यह भी उठता है कि जब पुलिस को जानकारी है की जेल के अंदर से कंट्रोल हो रहा है तो उसपर पुलिस लगाम क्यों नहीं कर पा रही। इस पर विधायक और मंत्री ने भी कहा कि यह जिम्मेवारी पुलिस की होती है।

भारत के विश्व विजेता बनने पर रांची में जश्न का माहौल एक साथ मना होली और दिवाली, सीएम हेमंत ने भी दी भारतीय टीम को बधाई


9 नंबर का खास कनेक्शन रहा इस चैंपियन ट्रॉफी में, समझिए लकी नंबर-9 का गेम*

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया, देशवासियों के लिए रहा गौरव का पल।

टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यू को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 252 रन का टारगेट 49 ओवर में ही पूरा कर लिया। 9 महीने में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी ट्रॉफी है। पिछले वर्ष टी 20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। 

वहीं अब 9 नंबर का एक खास कनेक्शन रहा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच। कल यानी 9 मार्च को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत हासिल की तो रोहित और विराट के लिए यह नंबर और भी ज्यादा खास हो गया। कप्तान रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वहीं विराट कोहली 18 नंबर की। अगर हम रोहित शर्मा की जर्सी नंबर को प्लस (4+5) करते हैं तो वो 9 बन जाएगा। वहीं हम विराट कोहली के जर्सी नंबर को प्लस (8+1) करते हैं तो वो भी 9 बन जाएगा। इसके अलावा 9 मार्च को रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही अपने करियर का 9वां आईसीसी फाइनल खेला हैं।

भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद राजधानी रांची में होली और दीवाली जैसा माहौल एक साथ देखने को मिला लोग मिठ्ठाईयां भी बांट रहे हैं। 

भारतीय टीम की शानदार जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा है कि 'शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया'। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडियन टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि 'भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवांवित किया है'।

पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री स्टाल का रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, रामगढ, खूंटी , लोहरदगा में हुआ शुभारंभ

रांची के प्रमुख स्थानों पर 9 से 13 मार्च तक पलाश होली स्पेशल डिस्प्ले स्टॉल लगाए गए

रांची : रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजार सज गए हैं, और पिछले वर्ष की तरह ही झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत पलाश ब्रांड के तहत सखी मंडल की महिलाओं द्वारा प्राकृतिक उत्पादों से तैयार हर्बल गुलाल बाजार में उपलब्ध है। हर्बल गुलाल के विपणन को बढ़ावा देने और आम जनों में इको-फ्रेंडली होली के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री अभियान की शुरुआत की गई है।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए पलाश ब्रांड के अंतर्गत राज्यभर के विभिन्न जिलों की हजारों ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा पलाश हर्बल गुलाल का उत्पादन किया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत आज रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा जिलों में पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री स्टाल का परिचालन आरंभ किया गया। 

हर्बल गुलाल प्राकृतिक और पूरी तरह है सुरक्षित

जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती कंचन सिंह के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में 100 से अधिक स्टालों का संचालन दिनांक 9 से 13 मार्च 2025 तक किया जाएगा। सखी मंडल की माहिलाएं गुलाल तैयार करने में प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल कर रहीं है, जो त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। इस हर्बल गुलाल में किसी भी प्रकार के रसायन या आर्टिफिशियल सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है। इसे बनाने के लिए समूह की दीदियां फूल, फल और पत्तियों का इस्तेमाल कर रही हैं।

हरे रंग के लिए पालक, गुलाबी के लिए चुकंदर, पीले और नारंगी रंग के लिए पलाश व हल्दी, जबकि नीले रंग के लिए सिंद्धार समेत अन्य फूलों और पत्तियों के प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही, गुलाल को सुगंधित बनाने के लिए प्राकृतिक एसेंस का भी समावेश किया गया है।

“पलाश ब्रांड के जरिए हम ग्रामीण महिलाओं के हाथों से बने उत्पादों को बाजार तक पहुंचा रहे हैं। पलाश हर्बल अबीर का उत्पादन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इससे हजारों ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक संबल भी मिल रहा है। पलाश ब्रांड के माध्यम से उनके उत्पादों को एक नई पहचान मिली है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा भी मिल रहा है। इस वर्ष जेएसएलपीएस द्वारा 9 मार्च से 13 मार्च तक सभी जिलों के प्रमुख केंद्रों में स्टॉल लगाए गए है, जहां ‘पलाश हर्बल गुलाल’ के साथ-साथ पलाश रागी लड्डू, हैंडमेड चॉकलेट, कुकीज़ आदि उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

रांची के प्रमुख स्थलों पर 9-13 मार्च 2025 तक पलाश होली स्पेशल हर्बल गुलाल और खाद्य उत्पादों की होगी बिक्री

रंग-बिरंगे गुलाल पांच वैरायटी में उपलब्ध हैं। इसकी खरीदारी नजदीकी पलाश मार्ट अथवा होली स्पेशल डिस्प्ले स्टाल से की जा सकती है।

इस अभियान के अंतर्गत रांची शहरी क्षेत्र में पलाश हर्बल गुलाल के स्टॉल राज्य सरकार के प्रमुख कार्यालयों—एफएफपी भवन, सचिवालय (धुर्वा), झारखंड उच्च न्यायालय परिसर—तथा प्रमुख व्यावसायिक स्थलों—रांची मॉल, न्यूक्लियस मॉल, स्प्रिंग सिटी मॉल (हिनू), डोरंडा बाजार, अटल वेंडर मार्केट, पैंटालूंस (लालपुर के समीप), रिलायंस मॉल (कांके रोड), मोराबादी मैदान एवं एजी मोड़ आदि जगहों पर संचालित किए जाएंगे।

पलाश हर्बल गुलाल के साथ ही स्टॉल पर महिलाएं हैंडमेड चॉकलेट, रागी लड्डू, नमकीन जैसे शुद्ध उत्पादों की भी बिक्री कर रही हैं। 

आइए, इस होली हम सभी पलाश उत्पादों की खरीदारी कर इन ग्रामीण महिलाओं का हौसला बढ़ाएं!