फॉलोअप न्यूज: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से हुई 5 लोगों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन किया दुःख व्यक्त दिया जांच का आदेश
![]()
गढ़वा के रांका प्रखंड स्थित गोदरमाना के मुख्य बाजार में एक पटाखा दुकान में लगी आग में 5 लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कुश कुमार किराने और पटाखे की दुकान चलाते थे. पटाखे की दुकान के पीछे 2 गोदाम हैं. अचानक एक पटाखा फूटा और देखते ही देखते पटाखे की दुकान में आग लग गयी. इसमें दुकानदार समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. पटाखे में विस्फोट के बाद दुकान का शटर बंद हो गया और सभी 5 लोग उसी में बंद हो गये. आग बुझाये जाने के बाद जब सभी को गोदाम की दीवार को काटकर बाहर निकाला गया, तो सभी की मौत हो चुकी थी.
![]()
मृतक कुश कुमार गुप्ता किराने की दुकान चलाते थे, उसी दुकान में पटाखे भी बेचा करते थे। दुकान में सोमवार ,10 मार्च 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गयी. इसमें दुकानदार कुश कुमार गुप्ता समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.
![]()
मृतकों की पहचान दुकानदार कुश कुमार गुप्ता (45), अजित कुमार केसरी, सुशीला केरकेट्टा (18), आयुष कुमार केसरी (10) और पियूष कुमार केसरी (8) के रूप में हुई है. गोदरमाना के रहने वाले आयुष और पियूष दोनों सगे भाई थे. दुकान में पटाखा खरीदने गये थे. अजित कुमा केसरी भंडरिया प्रखंड के नौका गांव के रहने वाले थे. सुशीला केरकेट्टा उसी दुकान में काम करती थी. वह रंका प्रखंड के बरवाही गांव की रहने वाली थी.
सीएम हेमन्त सोरेन ने किया शोक व्यक्त, दिया जांच का आदेश
![]()
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।
Mar 11 2025, 12:35