*सौ शय्या में अब ब्लड के साथ हार्ट और किडनी जांच की भी सुविधा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुख्यालय के पास स्थित सौ शय्या अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे 10 से 15 जांचे हो सकेंगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से जल्द ही लैब का संचालन किया जाएगा। लैब की मशीनें शासन स्तर से भेज दी गई हैं। अस्पताल प्रशासन होली से पहले लैब का संचालन कराने की तैयारी में है।लैब कक्ष में कंप्यूटर और उपकरण लगा दिए गए हैं। इससे एक ही छत के नीचे ब्लड के साथ हार्ट और किडनी की भी जांच हो सकेगी। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ शय्या अस्पताल में अब धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुदृढ़ होने लगी हंै। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में ओपीडी के साथ इमरजेंसी का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दुरुस्त हो रही हैं। अस्पताल की ओपीडी अब धीरे-धीरे बढ़कर 250 से 300 के करीब पहुंच चुकी है।ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही सुविधाएं भी बढ़ने लगी हैं। तमाम ऐसे मरीज हैं, जिन्हें खून की जांच समेत अन्य जांचों के लिए निजी जांच केंद्रों के साथ जिला अस्पताल आना पड़ता है। या फिर अस्पताल में ही उनकी जांच कीट से होती है। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल में लैब का संचालन होली के पहले होने की संभावना है। लैब कक्ष में बायोकेमिस्ट्री की सलेक्ट्रा मशीन, कंप्यूटर लगा दिए गए हैं। अस्पताल में अब खून की सारी जांचें हो सकेंगी। जांच के बाद एक घंटे में जांच रिपोर्ट मरीज के हाथ में होगी।
लैब कक्ष में सभी उपकरण लगा दिए गए हैं। अब हार्ट, किडनी, लिवर, डेंगू, मलेरिया, हीमोग्लोबिन आदि की जांचें होंगी। मशीनें इंस्टाल करने की प्रकिया चल रही है। डॉ एसके पासवान सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल
Mar 08 2025, 08:58