*रमजान एवं होली के त्यौहार को लेकर पालिका अध्यक्ष ने की बैठक*
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में रमजान एवं आगामी पर्व होली के दृष्टिगत नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पालिका के अधिशासी अधिकारी, सफाई विभाग, मार्ग प्रकाश एवं जल-कल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीगण तथा वार्डों के सफाई नायकों के साथ बैठक की गयी।
पालिकाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में चल रहे रमजान एवं पूर्व की भाॅंति होली का पर्व मनाये जाने हेतु पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर क्षेत्र में सभी मस्जिदों में प्रत्येक दिन समय से साफ-सफाई, चूना व होलिका दहन स्थलों के आस-पास समुचित साफ-सफाई, चूना एवं कूड़ा उठान तथा कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो, साथ ही वहां समुचित प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय,जहां लाइटें खराब हों वहां आवश्यकतानुसार तत्काल मरम्मत कर या बदलते हुए प्रकाशमान किया जाय एवं नगर में होली के दिन निर्बाध रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा पूर्व की भाॅंति होली के दिन माॅंग के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
लाल चन्द्र सरोज, अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई विभाग को निर्देशित किया गया कि होली के दिन प्रातः 07ः00 बजे तक नगर में साफ-सफाई, चूना व कूड़ा उठान का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के अधिशासी अधिकारी, श्री लालचन्द्र सरोज, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री पुनीत कुमार गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका व श्री सुनील कुमार पाल, अवर- अभियन्ता (जल), प्रभारी सफाई लिपिक श्री प्रशान्त रावत, प्रभारी लिपिक जल-कल, श्री पवन कुमार शुक्ला व समस्त सफाई नायक सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Mar 06 2025, 16:26