बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे 6 अपराधी, पुलिस ने तीन को हथियार के साथ दबोचा
![]()
कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने क्राइम से पहले क्रिमिनल गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दोनाली बंदूक, कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के इस घटना के बारे मे एएसपी ने बताया कि मजदिया घाट में कुछ अपराधी अपराध की प्लानिंग कर रहे थे। गुप्त सूचना पर एसटीएफ की मदद से पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नाव से 6 लोग हथियार के साथ उतरे और गंगा किनारे बैठकर प्लानिंग कर रहे है।
इसी क्रम में पुलिस की छापेमारी के दौरान तीन अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए जबकि तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें पिंटू यादव, प्रवीण यादव और मोहम्मद तोफीजुल शामिल है।
बताया जा रहा है ये तीनों विपिन यादव गैंग के गुर्गे है। तीनों के पास से एक दो नाली बंदूक, दो देशी राइफल, एक देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस, दो खोखा और 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।
बताते चले विपिन यादव गैंग मुख्य रूप से हथियार का भय दिखाकर जमीन हड़पता है। साथ ही इस गैंग ने दियारा क्षेत्र में भी गोलीबारी की कई घटना को भी अंजाम दिया है।
कटिहार से श्याम
Feb 27 2025, 13:39