कटिहार मे 18वां राज्य स्तरीय बैपकॉन का तीन दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन, पूर्व राज्य सभा सांसद ने किया उद्घाटन
![]()
कटिहार : जिले मे 18वां राज्य स्तरीय बैपकॉन का तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ।
कटिहार मेडिकल कॉलेज मे बिहार एसोसिएशन पैथोलॉजीइस्ट एंड माइक्रोबायोलोजिस्ट के लिए आयोजत इस सेमिनार का उद्घाटन अल करीम यूनिवर्सिटी सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी पूर्व राज्य सभा सांसद अहमद असफाक करीम ने किया।
इस सेमिनर मे लगभग चार सौ प्रतिनिधियो ने भाग लिया। इस आयोजन पर जानकारी देते हुए आयोजको ने कहा कि शहर-शहर, गांव-गांव तक फैले फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैब स्वास्थ्य व्यस्था के लिए बड़ा चुनौती है। इसलिए लोगो से अपील है वो लोग एमडी पैथोलॉजीइस्ट से ही जांच करवाये और उन लोगो ने सरकार से भी ऐसे पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने की मांग किया।
कटिहार से श्याम
Feb 18 2025, 12:06