/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz "भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, कटिहार में दो गिरफ्तार" Katihar
"भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, कटिहार में दो गिरफ्तार"
"भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, कटिहार में दो गिरफ्तार"

कटिहार मे 18वां राज्य स्तरीय बैपकॉन का तीन दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन, पूर्व राज्य सभा सांसद ने किया उद्घाटन

कटिहार : जिले मे 18वां राज्य स्तरीय बैपकॉन का तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ।

कटिहार मेडिकल कॉलेज मे बिहार एसोसिएशन पैथोलॉजीइस्ट एंड माइक्रोबायोलोजिस्ट के लिए आयोजत इस सेमिनार का उद्घाटन अल करीम यूनिवर्सिटी सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी पूर्व राज्य सभा सांसद अहमद असफाक करीम ने किया।

इस सेमिनर मे लगभग चार सौ प्रतिनिधियो ने भाग लिया। इस आयोजन पर जानकारी देते हुए आयोजको ने कहा कि शहर-शहर, गांव-गांव तक फैले फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैब स्वास्थ्य व्यस्था के लिए बड़ा चुनौती है। इसलिए लोगो से अपील है वो लोग एमडी पैथोलॉजीइस्ट से ही जांच करवाये और उन लोगो ने सरकार से भी ऐसे पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने की मांग किया।

कटिहार से श्याम

कटिहार: पेट्रोल पंप पर LPG टैंकलॉरी से गैस रिसाव, सतर्कता से टला बड़ा हादसा
कटिहार: पेट्रोल पंप पर LPG टैंकलॉरी से गैस रिसाव, सतर्कता से टला बड़ा हादसा

कटिहार: तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से दो लोगों की मौत, कोर्ट जा रहे थे राजेंद्र और प्रधान मंडल


कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र मंडल और प्रधान मंडल, जो आपस में समधी थे, अपने बेटे से जुड़े एक मामले को लेकर कोर्ट जा रहे थे।

इसी दौरान फुलवरिया चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलवामा शहीदों की याद में कटिहार में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन


कटिहार के सीताराम गार्डन में आज पुलवामा हमले के शहीदों की याद में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का आयोजन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया।

आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम राष्ट्र के प्रति युवाओं को जागरूक करने और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।

वहीं, ब्लड डोनेट करने आए युवाओं का कहना है कि यह एक सच्ची देशभक्ति की मिसाल है और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का बेहतरीन तरीका।

इस मौके पर बजरंग दल कटिहार के जिला संयोजक राणा सोनी, यूथ ब्लड डोनर श्री कुमार रंगटा, और महिला रक्तदाता आरती चौधरी व रीना झा ने भी अपने विचार साझा किए और रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया।
मखाना बोर्ड के गठन से कटिहार को मिलेगा आर्थिक संबल, किसानों और विशेषज्ञों में उत्साह


देश के बजट में मखाना बोर्ड के प्रस्ताव को लेकर सीमांचल क्षेत्र के किसान और कृषि अधिकारी बेहद उत्साहित हैं।

मखाना उत्पादन में अग्रणी कटिहार जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार का कहना है कि इस बोर्ड के गठन से मखाना उत्पादन को संगठित रूप से बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सीमांचल, खासकर कटिहार, में बड़ी मात्रा में जलयुक्त भूमि उपलब्ध है, जिससे यह क्षेत्र पहले से ही मखाना उत्पादन के लिए अनुकूल रहा है।

मखाना बोर्ड के गठन से उत्पादन, प्रोसेसिंग और बाजार उपलब्धता में सुधार होगा, जिससे इस पिछड़े इलाके को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
कटिहार नगर निगम ने शब-ए-बारात को लेकर कब्रिस्तान की सफाई का किया निरीक्षण


कटिहार शहर के ललियाही स्थित कब्रिस्तान की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा तेजी से किया जा रहा है।


इसी क्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं उपमहापौर मंजूर खान ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया।

महापौर ने बताया कि शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र और इबादत का पर्व है, जिसे क्षमा की रात के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन लोग अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर दुआ मांगते हैं और अल्लाह से उनकी जन्नत नसीब होने की प्रार्थना करते हैं।

उपमहापौर मंजूर खान ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर के कब्रिस्तानों की सफाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कई अधिकारी और कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
कटिहार: चिड़िया मारने से रोका तो युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार


कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां चिड़िया मारने से रोकने पर एक युवक ने 50 वर्षीय उमेश चौहान को गोली मार दी।

यह घटना भेड़िया रहिका वार्ड नंबर 1 की है, जहां 10 फरवरी को उमेश चौहान सड़क किनारे जा रहे थे।

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उमेश चौहान ने सड़क किनारे चिड़िया मार रहे सूरज चौहान उर्फ गद्दू को रोका, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर सूरज चौहान ने नजदीक से एयर गन से उमेश चौहान को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एयर गन भी बरामद कर ली है।
कटिहार में सनसनीखेज मामले का खुलासा: उधार दिए पैसे से ही उधारदाता की हत्या की साजिश



कटिहार पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्या की साजिश का खुलासा किया है, जिसमें ब्याज पर पैसे लेने वालों ने ही उसी पैसे से अपने कर्जदाता की हत्या की सुपारी दे दी। यह मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का है, जहां खाद-बीज कारोबारी उत्तम कुमार मंडल को 8 फरवरी को घर से बुलाकर गोली मार दी गई थी।

कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उत्तम मंडल ने एनुल हक और इनामुल हक को क्रमशः 2 लाख और 5.15 लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। लेकिन जब इन दोनों ने कर्ज चुकाने में असमर्थता जताई, तो उन्होंने उसी पैसे से एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी और उत्तम मंडल को घर से बुलाकर गोली मरवा दी।

गंभीर रूप से घायल उत्तम मंडल की जान बच गई, लेकिन वह अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी एनुल हक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनामुल हक और सुपारी किलर अभी भी फरार हैं।

फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
माघी पूर्णिमा के अवसर मनिहारी गंगा घाट पर लगाए वाले मेला का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन,राजकीय दर्ज़ा की मांग की
कटिहार : माघी पूर्णिमा के अवसर पर कटिहार के मनिहारी गंगा घाट पर बड़ी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं। आज के दिन की विशेष महत्व को देखते हुए मनिहारी गंगा तट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।

इस अवसर पर आयोजित मेला लोगों के लिए खास आकर्षण है। मेला के उद्घाटन के मौके पर मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने इसे राजकीय दर्ज़ा का मेला घोषित करने की मांग स्थानीय विधायक से किया।

मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने भी इस मांग को जायज ठहराते हुए माघी की पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस भव्य मेला को राजकीय मेला घोषित करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

कटिहार से श्याम