/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1757680261657299.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz s:uk
मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, अमेरिका से टेंशन के बीच कितना अहम है दौरा

#ukpmkeirstarmerarrivedmumbaiindiameetpm_modi

अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिन के भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। पीएम मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे मुंबई में प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम विजन-2035 को आगे बढ़ाया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध से वैश्विक अर्थव्यवस्था में शुरू हुई उथल-पुथल के बीच ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भारत की ब्रिटेन के साथ साझेदारी के एक नए युग की शुरुआत होने की संभावना है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को मुंबई पहुंच गए। वह दो दिवसीय व्यापारिक दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ 125 लोगों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें ब्रिटिश मंत्रियों, यूनिवर्सिटी, उद्योग समूहों और प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है। इसी साल जुलाई में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हुई थी। यह विजन 2035 के रोडमैप पर आधारित है।

विजन-2035 के रोडमैप की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत–ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान दोनों दिग्गज भारत–ब्रिटेन कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विजन 2035 व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख स्तंभों में कार्यक्रमों और पहलों का एक केंद्रित है।

ब्रिटेन के निर्यात में 60 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने इस दौरे को मुंबई व्यापार मिशन करार दिया है। स्टार्मर का लक्ष्य भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को गति देना है, जो लो प्रोडक्टिविटी, हाई नेशनल लोन और कमजोर आर्थिक विकास की चुनौतियों से जूझ रही है। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वर्ष में भारत और ब्रिटेन के बीच वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 44.1 बिलियन पाउंड (59.14 बिलियन डॉलर) का था। भारत ब्रिटेन का 11वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और इस व्यापार समझौते से ब्रिटेन के निर्यात में 60 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो लंबे समय में ब्रिटेन के जीडीपी में 0.13% (लगभग 4.8 बिलियन पाउंड सालाना) की बढ़ोतरी करेगा।

Natural Cholera Prevention with Homeopathy in Hyderabad

 Prevent cholera naturally with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers expert holistic care to boost immunity and maintain digestive health.

Cholera: Understanding the Risks

Cholera is a serious bacterial infection caused by consuming contaminated food or water. It can lead to severe diarrhea, rapid dehydration, and life-threatening complications if not treated promptly. In Hyderabad, cholera prevention is essential due to occasional sanitation challenges and exposure to unsafe water sources. Children, older adults, and people with weaker immunity are particularly vulnerable, making awareness and preventive care crucial.

Symptoms and Causes

Cholera develops quickly, often appearing suddenly. Common symptoms include:

  • Profuse watery diarrhea (“rice-water stools”)
  • Vomiting and nausea
  • Rapid heartbeat and fatigue
  • Muscle cramps and dehydration

The infection is caused by the bacterium Vibrio cholerae, transmitted through contaminated water or food. Poor hygiene, unsafe drinking water, and unhygienic food handling increase the risk. Early recognition of symptoms and preventive measures are key to safeguarding health.

Homeopathy in Hyderabad for Cholera Prevention

Homeopathy in Hyderabad offers a natural, holistic approach to strengthen immunity and prevent cholera. While it does not replace urgent medical care in severe cases, homeopathy supports the body’s defenses, maintains digestive balance, and enhances overall resilience.

Key benefits of homeopathy include:

  • Strengthening immunity naturally
  • Supporting digestive and hydration balance
  • Reducing vulnerability to gastrointestinal infections
  • Providing personalized preventive strategies

Experienced homeopathy doctors in Hyderabad tailor preventive care according to individual lifestyle and environmental factors, ensuring long-term wellness.

Spiritual Homeopathy: Trusted Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy, with branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, is a leading clinic for homeopathy in Hyderabad. The clinic focuses on holistic, patient-centered care, educating patients on hygiene, nutrition, and lifestyle while naturally supporting immunity and digestive health. With expert guidance, patients can adopt preventive practices to lower the risk of cholera and maintain overall well-being.

Call to Action

Take proactive steps to protect your health with homeopathy in Hyderabad. Call 9030176176 today to schedule a consultation at Spiritual Homeopathy and ensure long-term wellness for you and your family.

Best Homeopathy Doctor in Dilsuknagar for Effective Constipation Care

Constipation is a common digestive disorder that affects people of all ages. It can cause discomfort, bloating, and irregular bowel movements, significantly impacting daily life and overall health. Persistent constipation may lead to further complications, making timely and effective management essential.

Homeopathy offers a gentle and holistic approach to managing constipation. Unlike conventional treatments that may focus only on symptom relief, homeopathy aims to address the root cause of digestive imbalances, improving bowel regularity naturally. With personalized consultations, homeopathy considers each individual’s lifestyle, diet, and overall health to provide tailored care that supports long-term digestive wellness.

At Spiritual Homeopathy, our experienced practitioners provide expert guidance for constipation and other digestive issues. We have branches conveniently located in KPHB, Dilsuknagar, Chandanagar, and Nallagandla, ensuring professional homeopathic care is accessible across Hyderabad. Our approach emphasizes safe, non-invasive treatments designed to restore digestive balance and enhance overall wellbeing.

Take control of your digestive health today. Call: 9030 176 176 to consult the best homeopathy doctor in Dilsuknagar and begin your journey towards natural relief from constipation.

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, जानें कोर्ट ने क्‍या कहा

#supremecourtissuesnoticetocentreladakhjodhpurcentraljailsponapleaofsonamwangchuk_wife

सुप्रीम कोर्ट आज (6 अक्तूबर) को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी गई और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई। कोर्ट ने इस मामले में तत्काल कोई फैसला सुनाने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से जवाब मांगा है।

पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने 2 अक्टूबर को यह याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया है कि वांगचुक की गिरफ्तारी राजनीतिक कारणों से की गई है। साथ ही, गिरफ्तारी से उनके मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। याचिका में उनकी तुरंत रिहाई की मांग की गई है। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद सरकार से जवाब मांगा। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वांगचुक के वकील से यह भी पूछा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए।

सोनम को हिरासत में रखे जाने की वजह नहीं बताई

इस पर गीतांजलि आंग्मो की तरफ से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलीलें पेश की। उन्होंने जजों से कहा कि परिवार को सोनम को हिरासत में रखे जाने की वजह नहीं बताई गई हैं। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वांगचुक को हिरासत के आधार बताए गए हैं।

14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी है। सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंग्मो की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि हिरासत के आधार परिवार को नहीं बताए गए हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हिरासत के आधार पहले ही बंदी को सौंपे जा चुके हैं, और वह उनकी पत्नी को आधार की एक प्रति दिए जाने की जांच करेंगे।

26 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी

वांगचुक को 26 सितंबर को लद्दाख से गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जोधपुर की एक जेल में बंद हैं। यह गिरफ्तारी लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के बाद की गई थी। इस हिंसा में जिसमें चार लोगों की मौत और करीब 90 लोग घायल हुए थे।

वांगचुक की पत्नी की याचिका में क्या है

इसके बाद वांगचुक की पत्नी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका कर हिरासत को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया है कि वांगचुक के पाकिस्तान-चीन लिंक का झूठा प्रचार इस गांधीवादी आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है। सोनम वांगचुक और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक झूठा और खतरनाक नैरेटिव फैलाया जा रहा है, जिससे उनके गांधीवादी आंदोलन को पाकिस्तान और चीन से जोड़कर बदनाम किया जा सके। याचिका में कहा गया है कि ऐसी दुर्भावनापूर्ण अफवाहें लोकतांत्रिक असहमति को कलंकित करने का प्रयास हैं। याचिका में दावा किया गया है कि वास्तव में वांगचुक हमेशा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए काम करते रहे हैं और भारतीय सेना की मदद के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में शेल्टर जैसी नई-नई तकनीकें विकसित की हैं। ये गिरफ्तारी गैरकानूनी है। उन्हें डिटेंशन ऑर्डर की कॉपी नहीं दी गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि अब तक न तो सोनम वांगचुक और न ही उनकी पत्नी को गिरफ्तारी आदेश या उसके आधार बताए गए हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 22(5) का उल्लंघन है।

Effective Homeopathy in Hyderabad for Fistula Treatment

Explore safe and holistic homeopathy in Hyderabad for fistula treatment. Learn about symptoms, causes, and personalized care at Spiritual Homeopathy.

Understanding Fistula and Its Effects

Fistula is a condition where an abnormal tunnel forms between two body parts, often near the anal region. It develops after untreated abscesses or infections, causing pain, swelling, and discharge of pus or blood. Many patients experience discomfort while sitting or during bowel movements, leading to recurring infections and affecting daily life.

For those in Hyderabad seeking non-invasive treatment, homeopathy offers a safe, natural solution. Homeopathy in Hyderabad works by addressing the root causes of fistula and improving the body’s natural healing ability. Unlike surgery, homeopathy focuses on long-term recovery, reducing the risk of recurrence and promoting overall well-being.

Symptoms and Causes of Fistula

Symptoms include persistent anal pain, swelling, discharge, irritation, and discomfort while sitting. Severe cases may also involve fever, fatigue, and recurring abscesses.

Fistula can result from chronic infections in the anal glands, untreated abscesses, Crohn’s disease, tuberculosis, or post-surgical complications. Identifying and treating these underlying causes is crucial for lasting relief, and homeopathy targets both symptoms and root causes holistically.

Homeopathy in Hyderabad for Fistula

Homeopathy provides safe, non-invasive, and effective care for fistula. Treatments focus on reducing inflammation, promoting natural drainage, preventing recurrence, and strengthening immunity. Personalized care plans ensure that treatment addresses the patient’s unique condition and promotes gradual, complete healing.

Spiritual Homeopathy: Trusted Care

Spiritual Homeopathy in Hyderabad offers expert care for fistula with a focus on holistic healing. With clinics in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, the center provides accessible and personalized treatment plans. The clinic’s patient-focused approach ensures long-term recovery and makes it a trusted choice for homeopathy in Hyderabad.

Conclusion & Call to Action

Fistula requires timely and effective care. Homeopathy in Hyderabad offers natural, safe, and long-lasting solutions that improve overall health and prevent recurrence.

सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, पति की गिरफ्तारी को दी चुनौती

#sonamwangchukwifegitanjaliangmomovessupreme_court

लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनम वांगचुक की पत्नी ने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। गीतांजलि ने हेबियस कॉर्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है। उन्होंने सोनम की तत्काल रिहाई की मांग की है। गीतांजलि ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने सरकार पर सोनम को "देशद्रोही" बताकर बदनाम करने का आरोप लगाया है।

गिरफ्तारी को बताया अवैध

सोनम वांगचुक की पत्नी ने याचिका में कहा गया है कि सोनम लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। उन पर गलत आरोप लगाए गए। अब उन्हें एनएसए के तहत हिरासत में लेकर जोधपुर ले जाने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासन ने इससे जुड़ा डिटेंशन ऑर्डर उपलब्ध नहीं करवाया है। ऐसे में यह हिरासत अवैध है। सोनम को रिहा किया जाए।

हिंसक झड़पों के बाद किए गए गिरफ्तार

मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण वैज्ञानिक सोनम वांगचुक लंबे समय से लद्दाख के आंदोलन का प्रमुख चेहरा हैं। सोनम वांगचुक को 24 सितंबर को लद्दाख में हुई हिंसक झड़पों के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद से वह राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं। अब वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने लद्दाख प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई उनके पति की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से खास अपील

गीतांजलि ने यह कदम सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से तत्काल हस्तक्षेप की मांग के एक दिन बाद उठाया है। उन्होंने अपील की कि राष्ट्रपति एक आदिवासी होने के चलते लद्दाख के लोगों की भावनाओं को समझें। राष्ट्रपति मुर्मू को भेजे 3 पेज के पत्र में अंगमो ने आरोप लगाया कि पिछले 4 सालों से लोगों के हितों के लिए काम करने के कारण उनके पति के खिलाफ जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पति की स्थिति के बारे में पूरी तरह से अनजान हैं। गीतांजलि ने अपने पति की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लेह जिला कलेक्टर से भी अपील की। उन्होंने अपना पत्र एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया था।

भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार

बता दें कि सोनम वांगचुक राज्य का दर्जा, स्थानीय नौकरी सुरक्षा और लद्दाख के लिए संवैधानिक सुरक्षा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर थे। धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल के जरिए चल रहे आंदोलन ने पिछले दिनों उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क गई और पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। हिंसा को देखते हुए उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी और शांति की अपील की। हालांकि, उन्हें हिंसक प्रदर्शनों और और भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Best Homeopathy Clinic in Hyderabad for Migraine Management

Find effective migraine relief at a top homeopathy clinic in Hyderabad. Holistic care, personalized treatment, and natural solutions for long-term well-being.

Migraines are more than ordinary headaches—they are a neurological condition that can seriously affect daily life. In Hyderabad, many people experience frequent migraines due to stress, hormonal changes, sleep irregularities, or environmental triggers. These attacks can disrupt work, family life, and overall health, making timely and effective care essential.

Common migraine symptoms include severe throbbing or pulsating pain on one side of the head, nausea, vomiting, sensitivity to light and sound, visual disturbances like flashing lights or blind spots, fatigue, and difficulty concentrating. Migraines can last for hours or even days, often making daily activities challenging.

Causes of migraines vary, including stress, hormonal fluctuations, irregular sleep, certain foods or beverages, bright lights, loud noises, and genetic factors. Identifying and managing triggers is crucial for reducing the frequency and severity of migraine episodes.

Homeopathy provides a natural, holistic approach to migraine care. Unlike conventional treatments, homeopathy focuses on the root causes rather than just relieving symptoms. At a professional homeopathy clinic in Hyderabad, treatment is customized for each patient after a detailed consultation. Homeopathy helps:

  • Reduce migraine intensity and frequency
  • Manage triggers naturally
  • Improve overall health, including sleep and stress levels
  • Provide safe, long-term relief without side effects

is a leading migraine care center in Hyderabad, with branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla. The clinic is renowned for its experienced doctors, personalized care, and holistic treatment plans. Patients benefit from natural, effective migraine management that supports both physical and emotional well-being.

Migraines don’t have to control your life. For safe, natural, and effective migraine relief, visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad like Spiritual Homeopathy.

Leading Homeo Doctor in Hyderabad for Depression Treatment

Consult a leading homeo doctor in Hyderabad for holistic and natural care for depression. Spiritual Homeopathy provides personalized treatment for emotional well-being.

Understanding Depression

Depression is a widespread mental health condition that affects emotions, thoughts, and daily functioning. It can make simple tasks overwhelming and significantly reduce quality of life. People with depression may feel persistent sadness, low energy, hopelessness, or a lack of interest in daily activities. In Hyderabad, many individuals suffer silently without seeking professional help. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad can provide safe, holistic support and help patients regain emotional balance.

Symptoms of Depression

Depression can appear in many forms. Common symptoms include:

  • Constant sadness or low mood
  • Loss of interest in hobbies and routine tasks
  • Fatigue and lack of motivation
  • Difficulty concentrating or making decisions
  • Sleep disturbances, such as insomnia or oversleeping
  • Appetite and weight fluctuations
  • Irritability or withdrawal from social life
  • Feelings of worthlessness, guilt, or hopelessness

Early recognition of these symptoms is key to starting effective treatment.

Causes of Depression

Depression is often caused by a mix of factors:

  • Biological: Genetic predisposition or chemical imbalance
  • Psychological: Trauma, chronic stress, or unresolved emotional issues
  • Environmental: Work pressure, financial stress, or lack of support
  • Lifestyle: Poor diet, irregular sleep, or insufficient physical activity

Understanding these causes allows for a holistic treatment plan targeting both mind and body.

Homeopathy for Depression

Homeopathy treats the individual as a whole, not just the symptoms. A homeo doctor in Hyderabad assesses emotional, physical, and lifestyle factors to design a personalized treatment plan. Homeopathy helps restore emotional stability, improve energy levels, enhance resilience to stress, and support overall well-being. This natural, gentle, and non-invasive approach provides safe, long-term benefits.

Spiritual Homeopathy: Trusted Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned clinic offering effective depression care in Hyderabad. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, it is easily accessible for patients across the city. Doctors at the clinic provide individualized care, carefully analyzing each patient’s emotional and physical history. Many patients have regained confidence, mental clarity, and emotional stability under their guidance.

Take the First Step Toward Recovery

Depression can be managed effectively with the right support. If you or a loved one are experiencing symptoms, consult a trusted homeo doctor in Hyderabad. Call 9030176176 today to schedule a consultation at Spiritual Homeopathy and begin the journey toward emotional wellness.

उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे…’ सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत सोरेन का पोस्ट

#sonamwangchuknsaarrestinternetshutdownjharkhandcmhemantsorenreaction

लद्दाख इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। वजह है 24 सितंबर को लेह में हुई भीषण हिंसा। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अब इस मामले में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज होती दिख रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लद्दाख में सोनम वांगचुक की एनएसए के तहत गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तानाशाही का आरोप लगाया था।

मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने का षड्यंत्र-हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे... जल-जंगल-जमीन, भाषा-संस्कृति-अधिकार की रक्षा एवं देश के लिए समर्पित एक और मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों पर पूरे देश की नजर है।"

केजरीवाल ने लगाया राजनीति के तहत प्रताड़ित करने का आरोप

इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कहा कि रावण का भी अंत हुआ था। कंस का भी अंत हुआ था। हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ था और आज उन सब लोगों से लोग नफ़रत करते हैं। आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है। तानाशाही और अहंकार करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है।

केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में ये भी कहा, सोनम वांगचुक, जो व्यक्ति देश के बारे में सोचता है, शिक्षा के बारे में सोचता है, नए नए आविष्कार करता है, उसको आज केंद्र सरकार का पूरा तंत्र बेहद घटिया राजनीति के तहत प्रताड़ित कर रहा है। बेहद दुख होता है- देश की बागडोर कैसे लोगों के हाथ में है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

लेह हिंसा में 24 सितंबर को क्या हुआ था?

लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने, राज्य का दर्जा देने और लद्दाख क्षेत्र के संवेदनशील इकोसिस्टम की सुरक्षा की मांग को लेकर 24 सितंबर को जमकर हिंसा हुई थी। हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि सुरक्षा बलों को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान 4 प्रदर्शनकारी मारे गए थे और करीब 70 घायल हुए थे। लेह में हुई हिंसक घटनाओं के दो दिन बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया। वांगचुक पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है।

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में किया गया शिफ्ट, जानें NSA के तहत गिरफ्तारी क्यों हुई गिरफ्तारी?

#ladakhviolencesonamwangchukarrestedshiftedto_jodhpur

लेह में हुई हिंसा के तीन दिन बाद प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। उन पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए गए हैं। लद्दाख हिंसा मामले में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को लेह से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें राजस्थान के जोधपुर शिफ्ट कर दिया है।

सोनम वांगचुक को लद्दाख पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर लेह से गिरफ्तार किया था। लद्दाख पुलिस प्रमुख एस.डी. सिंह जामवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी उनके साथ मौजूद रहे। एयरफोर्स स्टेशन से विशेष सुरक्षा घेराबंदी के बीच उन्हें सीधे जेल पहुंचाया गया।

सोनम वांगचुक को लेह से जोधपुर जेल क्यों लाया गया?

यह सवाल अब उठ रहा है कि पुलिस ने सोनम वांगचुक को लद्दाख या आसपास की किसी जेल में रखने की बजाय करीब 1500 किलोमीटर दूर जोधपुर क्यों भेजा? सूत्रों के अनुसार इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल है, जहां सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक है। वांगचुक को लद्दाख से दूर रखने का उद्देश्य क्षेत्र में आगे किसी संभावित अशांति या विरोध प्रदर्शन को रोकना है। इसके साथ ही जोधपुर जेल में सुरक्षा और निगरानी का स्तर काफी मजबूत है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

वांगचुक पर युवाओं को उकसाने का आरोप

सोनम वांगचुक पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को उकसाने का आरोप लगाया था। लेह पुलिस के मुताबिक 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने सोनम वांगचुक के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थीं, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई

हिंसक प्रदर्शन में चार की मौत

लद्दाख में छठवीं अनुसूची और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक चर्चा में आ गए हैं। सोनम वांगचुक ने 10 सितंबर को लेह शहर में अनशन शुरू किया था। उनकी मांग थी कि लद्दाख क्षेत्र को छठी अनुसूची में शामिल किया जाए, राज्य का दर्जा दिया जाए और क्षेत्र के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हालांकि 24 सितंबर को उनका अनशन उस समय खत्म हुआ जब शहर में हिंसा फैल गई। भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। सीआरपीएफ के एक वाहन को आग लगा दी गई। भाजपा कार्यालय और लेह की प्रमुख संस्था के कार्यालय में भी आग लगी। डीजीपी के वाहन को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बेकाबू होने पर सुरक्षा बलों ने फायरिंग की। इसमें चार प्रदर्शनकारी मारे गए और करीब 70 लोग घायल हुए। कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। गुरुवार शाम को कारगिल में भी कर्फ्यू लगाया गया। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

सोनम वांगचुक के एनजीओ पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप

इस बीच वांगचुक के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। सोनम वांगचुक पर आरोप है कि उनके एनजीओ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख ने अपने एफसीआरए अकाउंट में स्थानीय दान प्राप्त किया, जो विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) 2010 के सेक्शन 17 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अलावा, एचआईएएल ने एफसीआरए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने से पहले ही विदेशी फंड प्राप्त कर लिया था, जो इसी कानून के सेक्शन 11 का उल्लंघन है।

मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, अमेरिका से टेंशन के बीच कितना अहम है दौरा

#ukpmkeirstarmerarrivedmumbaiindiameetpm_modi

अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिन के भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। पीएम मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे मुंबई में प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम विजन-2035 को आगे बढ़ाया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध से वैश्विक अर्थव्यवस्था में शुरू हुई उथल-पुथल के बीच ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भारत की ब्रिटेन के साथ साझेदारी के एक नए युग की शुरुआत होने की संभावना है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को मुंबई पहुंच गए। वह दो दिवसीय व्यापारिक दौरे पर भारत आए हैं। उनके साथ 125 लोगों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें ब्रिटिश मंत्रियों, यूनिवर्सिटी, उद्योग समूहों और प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है। इसी साल जुलाई में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हुई थी। यह विजन 2035 के रोडमैप पर आधारित है।

विजन-2035 के रोडमैप की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत–ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान दोनों दिग्गज भारत–ब्रिटेन कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विजन 2035 व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख स्तंभों में कार्यक्रमों और पहलों का एक केंद्रित है।

ब्रिटेन के निर्यात में 60 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने इस दौरे को मुंबई व्यापार मिशन करार दिया है। स्टार्मर का लक्ष्य भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को गति देना है, जो लो प्रोडक्टिविटी, हाई नेशनल लोन और कमजोर आर्थिक विकास की चुनौतियों से जूझ रही है। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वर्ष में भारत और ब्रिटेन के बीच वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 44.1 बिलियन पाउंड (59.14 बिलियन डॉलर) का था। भारत ब्रिटेन का 11वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और इस व्यापार समझौते से ब्रिटेन के निर्यात में 60 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो लंबे समय में ब्रिटेन के जीडीपी में 0.13% (लगभग 4.8 बिलियन पाउंड सालाना) की बढ़ोतरी करेगा।

Natural Cholera Prevention with Homeopathy in Hyderabad

 Prevent cholera naturally with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers expert holistic care to boost immunity and maintain digestive health.

Cholera: Understanding the Risks

Cholera is a serious bacterial infection caused by consuming contaminated food or water. It can lead to severe diarrhea, rapid dehydration, and life-threatening complications if not treated promptly. In Hyderabad, cholera prevention is essential due to occasional sanitation challenges and exposure to unsafe water sources. Children, older adults, and people with weaker immunity are particularly vulnerable, making awareness and preventive care crucial.

Symptoms and Causes

Cholera develops quickly, often appearing suddenly. Common symptoms include:

  • Profuse watery diarrhea (“rice-water stools”)
  • Vomiting and nausea
  • Rapid heartbeat and fatigue
  • Muscle cramps and dehydration

The infection is caused by the bacterium Vibrio cholerae, transmitted through contaminated water or food. Poor hygiene, unsafe drinking water, and unhygienic food handling increase the risk. Early recognition of symptoms and preventive measures are key to safeguarding health.

Homeopathy in Hyderabad for Cholera Prevention

Homeopathy in Hyderabad offers a natural, holistic approach to strengthen immunity and prevent cholera. While it does not replace urgent medical care in severe cases, homeopathy supports the body’s defenses, maintains digestive balance, and enhances overall resilience.

Key benefits of homeopathy include:

  • Strengthening immunity naturally
  • Supporting digestive and hydration balance
  • Reducing vulnerability to gastrointestinal infections
  • Providing personalized preventive strategies

Experienced homeopathy doctors in Hyderabad tailor preventive care according to individual lifestyle and environmental factors, ensuring long-term wellness.

Spiritual Homeopathy: Trusted Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy, with branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, is a leading clinic for homeopathy in Hyderabad. The clinic focuses on holistic, patient-centered care, educating patients on hygiene, nutrition, and lifestyle while naturally supporting immunity and digestive health. With expert guidance, patients can adopt preventive practices to lower the risk of cholera and maintain overall well-being.

Call to Action

Take proactive steps to protect your health with homeopathy in Hyderabad. Call 9030176176 today to schedule a consultation at Spiritual Homeopathy and ensure long-term wellness for you and your family.

Best Homeopathy Doctor in Dilsuknagar for Effective Constipation Care

Constipation is a common digestive disorder that affects people of all ages. It can cause discomfort, bloating, and irregular bowel movements, significantly impacting daily life and overall health. Persistent constipation may lead to further complications, making timely and effective management essential.

Homeopathy offers a gentle and holistic approach to managing constipation. Unlike conventional treatments that may focus only on symptom relief, homeopathy aims to address the root cause of digestive imbalances, improving bowel regularity naturally. With personalized consultations, homeopathy considers each individual’s lifestyle, diet, and overall health to provide tailored care that supports long-term digestive wellness.

At Spiritual Homeopathy, our experienced practitioners provide expert guidance for constipation and other digestive issues. We have branches conveniently located in KPHB, Dilsuknagar, Chandanagar, and Nallagandla, ensuring professional homeopathic care is accessible across Hyderabad. Our approach emphasizes safe, non-invasive treatments designed to restore digestive balance and enhance overall wellbeing.

Take control of your digestive health today. Call: 9030 176 176 to consult the best homeopathy doctor in Dilsuknagar and begin your journey towards natural relief from constipation.

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, जानें कोर्ट ने क्‍या कहा

#supremecourtissuesnoticetocentreladakhjodhpurcentraljailsponapleaofsonamwangchuk_wife

सुप्रीम कोर्ट आज (6 अक्तूबर) को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी गई और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई। कोर्ट ने इस मामले में तत्काल कोई फैसला सुनाने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से जवाब मांगा है।

पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने 2 अक्टूबर को यह याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया है कि वांगचुक की गिरफ्तारी राजनीतिक कारणों से की गई है। साथ ही, गिरफ्तारी से उनके मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। याचिका में उनकी तुरंत रिहाई की मांग की गई है। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद सरकार से जवाब मांगा। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वांगचुक के वकील से यह भी पूछा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए।

सोनम को हिरासत में रखे जाने की वजह नहीं बताई

इस पर गीतांजलि आंग्मो की तरफ से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलीलें पेश की। उन्होंने जजों से कहा कि परिवार को सोनम को हिरासत में रखे जाने की वजह नहीं बताई गई हैं। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वांगचुक को हिरासत के आधार बताए गए हैं।

14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी है। सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंग्मो की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि हिरासत के आधार परिवार को नहीं बताए गए हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हिरासत के आधार पहले ही बंदी को सौंपे जा चुके हैं, और वह उनकी पत्नी को आधार की एक प्रति दिए जाने की जांच करेंगे।

26 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी

वांगचुक को 26 सितंबर को लद्दाख से गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जोधपुर की एक जेल में बंद हैं। यह गिरफ्तारी लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों और हिंसा के बाद की गई थी। इस हिंसा में जिसमें चार लोगों की मौत और करीब 90 लोग घायल हुए थे।

वांगचुक की पत्नी की याचिका में क्या है

इसके बाद वांगचुक की पत्नी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका कर हिरासत को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया है कि वांगचुक के पाकिस्तान-चीन लिंक का झूठा प्रचार इस गांधीवादी आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है। सोनम वांगचुक और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक झूठा और खतरनाक नैरेटिव फैलाया जा रहा है, जिससे उनके गांधीवादी आंदोलन को पाकिस्तान और चीन से जोड़कर बदनाम किया जा सके। याचिका में कहा गया है कि ऐसी दुर्भावनापूर्ण अफवाहें लोकतांत्रिक असहमति को कलंकित करने का प्रयास हैं। याचिका में दावा किया गया है कि वास्तव में वांगचुक हमेशा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए काम करते रहे हैं और भारतीय सेना की मदद के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में शेल्टर जैसी नई-नई तकनीकें विकसित की हैं। ये गिरफ्तारी गैरकानूनी है। उन्हें डिटेंशन ऑर्डर की कॉपी नहीं दी गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि अब तक न तो सोनम वांगचुक और न ही उनकी पत्नी को गिरफ्तारी आदेश या उसके आधार बताए गए हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 22(5) का उल्लंघन है।

Effective Homeopathy in Hyderabad for Fistula Treatment

Explore safe and holistic homeopathy in Hyderabad for fistula treatment. Learn about symptoms, causes, and personalized care at Spiritual Homeopathy.

Understanding Fistula and Its Effects

Fistula is a condition where an abnormal tunnel forms between two body parts, often near the anal region. It develops after untreated abscesses or infections, causing pain, swelling, and discharge of pus or blood. Many patients experience discomfort while sitting or during bowel movements, leading to recurring infections and affecting daily life.

For those in Hyderabad seeking non-invasive treatment, homeopathy offers a safe, natural solution. Homeopathy in Hyderabad works by addressing the root causes of fistula and improving the body’s natural healing ability. Unlike surgery, homeopathy focuses on long-term recovery, reducing the risk of recurrence and promoting overall well-being.

Symptoms and Causes of Fistula

Symptoms include persistent anal pain, swelling, discharge, irritation, and discomfort while sitting. Severe cases may also involve fever, fatigue, and recurring abscesses.

Fistula can result from chronic infections in the anal glands, untreated abscesses, Crohn’s disease, tuberculosis, or post-surgical complications. Identifying and treating these underlying causes is crucial for lasting relief, and homeopathy targets both symptoms and root causes holistically.

Homeopathy in Hyderabad for Fistula

Homeopathy provides safe, non-invasive, and effective care for fistula. Treatments focus on reducing inflammation, promoting natural drainage, preventing recurrence, and strengthening immunity. Personalized care plans ensure that treatment addresses the patient’s unique condition and promotes gradual, complete healing.

Spiritual Homeopathy: Trusted Care

Spiritual Homeopathy in Hyderabad offers expert care for fistula with a focus on holistic healing. With clinics in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, the center provides accessible and personalized treatment plans. The clinic’s patient-focused approach ensures long-term recovery and makes it a trusted choice for homeopathy in Hyderabad.

Conclusion & Call to Action

Fistula requires timely and effective care. Homeopathy in Hyderabad offers natural, safe, and long-lasting solutions that improve overall health and prevent recurrence.

सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, पति की गिरफ्तारी को दी चुनौती

#sonamwangchukwifegitanjaliangmomovessupreme_court

लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनम वांगचुक की पत्नी ने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। गीतांजलि ने हेबियस कॉर्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है। उन्होंने सोनम की तत्काल रिहाई की मांग की है। गीतांजलि ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने सरकार पर सोनम को "देशद्रोही" बताकर बदनाम करने का आरोप लगाया है।

गिरफ्तारी को बताया अवैध

सोनम वांगचुक की पत्नी ने याचिका में कहा गया है कि सोनम लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। उन पर गलत आरोप लगाए गए। अब उन्हें एनएसए के तहत हिरासत में लेकर जोधपुर ले जाने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासन ने इससे जुड़ा डिटेंशन ऑर्डर उपलब्ध नहीं करवाया है। ऐसे में यह हिरासत अवैध है। सोनम को रिहा किया जाए।

हिंसक झड़पों के बाद किए गए गिरफ्तार

मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण वैज्ञानिक सोनम वांगचुक लंबे समय से लद्दाख के आंदोलन का प्रमुख चेहरा हैं। सोनम वांगचुक को 24 सितंबर को लद्दाख में हुई हिंसक झड़पों के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद से वह राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं। अब वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने लद्दाख प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई उनके पति की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से खास अपील

गीतांजलि ने यह कदम सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से तत्काल हस्तक्षेप की मांग के एक दिन बाद उठाया है। उन्होंने अपील की कि राष्ट्रपति एक आदिवासी होने के चलते लद्दाख के लोगों की भावनाओं को समझें। राष्ट्रपति मुर्मू को भेजे 3 पेज के पत्र में अंगमो ने आरोप लगाया कि पिछले 4 सालों से लोगों के हितों के लिए काम करने के कारण उनके पति के खिलाफ जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पति की स्थिति के बारे में पूरी तरह से अनजान हैं। गीतांजलि ने अपने पति की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लेह जिला कलेक्टर से भी अपील की। उन्होंने अपना पत्र एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया था।

भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार

बता दें कि सोनम वांगचुक राज्य का दर्जा, स्थानीय नौकरी सुरक्षा और लद्दाख के लिए संवैधानिक सुरक्षा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर थे। धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल के जरिए चल रहे आंदोलन ने पिछले दिनों उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क गई और पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। हिंसा को देखते हुए उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी और शांति की अपील की। हालांकि, उन्हें हिंसक प्रदर्शनों और और भीड़ को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Best Homeopathy Clinic in Hyderabad for Migraine Management

Find effective migraine relief at a top homeopathy clinic in Hyderabad. Holistic care, personalized treatment, and natural solutions for long-term well-being.

Migraines are more than ordinary headaches—they are a neurological condition that can seriously affect daily life. In Hyderabad, many people experience frequent migraines due to stress, hormonal changes, sleep irregularities, or environmental triggers. These attacks can disrupt work, family life, and overall health, making timely and effective care essential.

Common migraine symptoms include severe throbbing or pulsating pain on one side of the head, nausea, vomiting, sensitivity to light and sound, visual disturbances like flashing lights or blind spots, fatigue, and difficulty concentrating. Migraines can last for hours or even days, often making daily activities challenging.

Causes of migraines vary, including stress, hormonal fluctuations, irregular sleep, certain foods or beverages, bright lights, loud noises, and genetic factors. Identifying and managing triggers is crucial for reducing the frequency and severity of migraine episodes.

Homeopathy provides a natural, holistic approach to migraine care. Unlike conventional treatments, homeopathy focuses on the root causes rather than just relieving symptoms. At a professional homeopathy clinic in Hyderabad, treatment is customized for each patient after a detailed consultation. Homeopathy helps:

  • Reduce migraine intensity and frequency
  • Manage triggers naturally
  • Improve overall health, including sleep and stress levels
  • Provide safe, long-term relief without side effects

is a leading migraine care center in Hyderabad, with branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla. The clinic is renowned for its experienced doctors, personalized care, and holistic treatment plans. Patients benefit from natural, effective migraine management that supports both physical and emotional well-being.

Migraines don’t have to control your life. For safe, natural, and effective migraine relief, visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad like Spiritual Homeopathy.

Leading Homeo Doctor in Hyderabad for Depression Treatment

Consult a leading homeo doctor in Hyderabad for holistic and natural care for depression. Spiritual Homeopathy provides personalized treatment for emotional well-being.

Understanding Depression

Depression is a widespread mental health condition that affects emotions, thoughts, and daily functioning. It can make simple tasks overwhelming and significantly reduce quality of life. People with depression may feel persistent sadness, low energy, hopelessness, or a lack of interest in daily activities. In Hyderabad, many individuals suffer silently without seeking professional help. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad can provide safe, holistic support and help patients regain emotional balance.

Symptoms of Depression

Depression can appear in many forms. Common symptoms include:

  • Constant sadness or low mood
  • Loss of interest in hobbies and routine tasks
  • Fatigue and lack of motivation
  • Difficulty concentrating or making decisions
  • Sleep disturbances, such as insomnia or oversleeping
  • Appetite and weight fluctuations
  • Irritability or withdrawal from social life
  • Feelings of worthlessness, guilt, or hopelessness

Early recognition of these symptoms is key to starting effective treatment.

Causes of Depression

Depression is often caused by a mix of factors:

  • Biological: Genetic predisposition or chemical imbalance
  • Psychological: Trauma, chronic stress, or unresolved emotional issues
  • Environmental: Work pressure, financial stress, or lack of support
  • Lifestyle: Poor diet, irregular sleep, or insufficient physical activity

Understanding these causes allows for a holistic treatment plan targeting both mind and body.

Homeopathy for Depression

Homeopathy treats the individual as a whole, not just the symptoms. A homeo doctor in Hyderabad assesses emotional, physical, and lifestyle factors to design a personalized treatment plan. Homeopathy helps restore emotional stability, improve energy levels, enhance resilience to stress, and support overall well-being. This natural, gentle, and non-invasive approach provides safe, long-term benefits.

Spiritual Homeopathy: Trusted Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned clinic offering effective depression care in Hyderabad. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, it is easily accessible for patients across the city. Doctors at the clinic provide individualized care, carefully analyzing each patient’s emotional and physical history. Many patients have regained confidence, mental clarity, and emotional stability under their guidance.

Take the First Step Toward Recovery

Depression can be managed effectively with the right support. If you or a loved one are experiencing symptoms, consult a trusted homeo doctor in Hyderabad. Call 9030176176 today to schedule a consultation at Spiritual Homeopathy and begin the journey toward emotional wellness.

उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे…’ सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत सोरेन का पोस्ट

#sonamwangchuknsaarrestinternetshutdownjharkhandcmhemantsorenreaction

लद्दाख इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। वजह है 24 सितंबर को लेह में हुई भीषण हिंसा। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अब इस मामले में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज होती दिख रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लद्दाख में सोनम वांगचुक की एनएसए के तहत गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तानाशाही का आरोप लगाया था।

मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने का षड्यंत्र-हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे... जल-जंगल-जमीन, भाषा-संस्कृति-अधिकार की रक्षा एवं देश के लिए समर्पित एक और मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों पर पूरे देश की नजर है।"

केजरीवाल ने लगाया राजनीति के तहत प्रताड़ित करने का आरोप

इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कहा कि रावण का भी अंत हुआ था। कंस का भी अंत हुआ था। हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ था और आज उन सब लोगों से लोग नफ़रत करते हैं। आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है। तानाशाही और अहंकार करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है।

केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में ये भी कहा, सोनम वांगचुक, जो व्यक्ति देश के बारे में सोचता है, शिक्षा के बारे में सोचता है, नए नए आविष्कार करता है, उसको आज केंद्र सरकार का पूरा तंत्र बेहद घटिया राजनीति के तहत प्रताड़ित कर रहा है। बेहद दुख होता है- देश की बागडोर कैसे लोगों के हाथ में है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

लेह हिंसा में 24 सितंबर को क्या हुआ था?

लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने, राज्य का दर्जा देने और लद्दाख क्षेत्र के संवेदनशील इकोसिस्टम की सुरक्षा की मांग को लेकर 24 सितंबर को जमकर हिंसा हुई थी। हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि सुरक्षा बलों को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान 4 प्रदर्शनकारी मारे गए थे और करीब 70 घायल हुए थे। लेह में हुई हिंसक घटनाओं के दो दिन बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया। वांगचुक पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है।

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में किया गया शिफ्ट, जानें NSA के तहत गिरफ्तारी क्यों हुई गिरफ्तारी?

#ladakhviolencesonamwangchukarrestedshiftedto_jodhpur

लेह में हुई हिंसा के तीन दिन बाद प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। उन पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए गए हैं। लद्दाख हिंसा मामले में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को लेह से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें राजस्थान के जोधपुर शिफ्ट कर दिया है।

सोनम वांगचुक को लद्दाख पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर लेह से गिरफ्तार किया था। लद्दाख पुलिस प्रमुख एस.डी. सिंह जामवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी उनके साथ मौजूद रहे। एयरफोर्स स्टेशन से विशेष सुरक्षा घेराबंदी के बीच उन्हें सीधे जेल पहुंचाया गया।

सोनम वांगचुक को लेह से जोधपुर जेल क्यों लाया गया?

यह सवाल अब उठ रहा है कि पुलिस ने सोनम वांगचुक को लद्दाख या आसपास की किसी जेल में रखने की बजाय करीब 1500 किलोमीटर दूर जोधपुर क्यों भेजा? सूत्रों के अनुसार इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। दरअसल, जोधपुर सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल है, जहां सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक है। वांगचुक को लद्दाख से दूर रखने का उद्देश्य क्षेत्र में आगे किसी संभावित अशांति या विरोध प्रदर्शन को रोकना है। इसके साथ ही जोधपुर जेल में सुरक्षा और निगरानी का स्तर काफी मजबूत है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

वांगचुक पर युवाओं को उकसाने का आरोप

सोनम वांगचुक पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को उकसाने का आरोप लगाया था। लेह पुलिस के मुताबिक 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने सोनम वांगचुक के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थीं, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई

हिंसक प्रदर्शन में चार की मौत

लद्दाख में छठवीं अनुसूची और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक चर्चा में आ गए हैं। सोनम वांगचुक ने 10 सितंबर को लेह शहर में अनशन शुरू किया था। उनकी मांग थी कि लद्दाख क्षेत्र को छठी अनुसूची में शामिल किया जाए, राज्य का दर्जा दिया जाए और क्षेत्र के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हालांकि 24 सितंबर को उनका अनशन उस समय खत्म हुआ जब शहर में हिंसा फैल गई। भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। सीआरपीएफ के एक वाहन को आग लगा दी गई। भाजपा कार्यालय और लेह की प्रमुख संस्था के कार्यालय में भी आग लगी। डीजीपी के वाहन को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बेकाबू होने पर सुरक्षा बलों ने फायरिंग की। इसमें चार प्रदर्शनकारी मारे गए और करीब 70 लोग घायल हुए। कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। गुरुवार शाम को कारगिल में भी कर्फ्यू लगाया गया। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

सोनम वांगचुक के एनजीओ पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप

इस बीच वांगचुक के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। सोनम वांगचुक पर आरोप है कि उनके एनजीओ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख ने अपने एफसीआरए अकाउंट में स्थानीय दान प्राप्त किया, जो विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) 2010 के सेक्शन 17 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अलावा, एचआईएएल ने एफसीआरए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने से पहले ही विदेशी फंड प्राप्त कर लिया था, जो इसी कानून के सेक्शन 11 का उल्लंघन है।