PMCH के शताब्दी समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक समारोह का हुआ आयोजन, हूपर्स ब्रदर्स, जयपुरिया ब्रदर्स और अल्तमस फरीदी के गीतों पर झूमें लोग
डेस्क : बिहार के सबसे बड़ा अस्पताल पटना का पीएमसीएच बीते 25 फरवरी को अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिया। इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं पीएमसीएच शताब्दी समारोह के दूसरे और अंतिम दिन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। इसमें भक्ति, भजन, कव्वाली से लेकर फिल्मी गीतों की अदभुत प्रस्तुति से चिकित्सक मदहोश हो गए। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा बापू सभागार गूंज उठा।
![]()
तीन घंटे के कार्यक्रम में कई बार महिला-पुरुष डॉक्टर मंच तक पहुंच कर झूमते दिखे। कई तो अपनी कुर्सी पर खड़ा होकर नाचने लगे। कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गोट टैलेंट के विजेता हूपर्स ब्रदर्स के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। गणेश वंदना के बाद शिव तांडव की जीवंत प्रस्तुति हुई। शिवरात्रि के पूर्व संध्या पर दर्शकों की विशेष मांग पर प्रस्तुत शिव तांडव से फूरा हॉल गूंज उठा। हूपर्स ब्रदर्स के साथ दर्शक भी शिव तांडव का श्लोक जपने लगे।
हूपर्स ब्रदर्स के बाद जयपुरिया ब्रदर्स की सूफियाना अंदाज में प्रस्तुत कव्वाली, शायरी ने तो जैसे पूरे माहौल को सूफियाना बना दिया। उनकी कव्वाली अच्छी सूरत को संवरने की जरूरत क्या है, सादगी में भी अयाफत की अदा होती है है। दम दारा दम दारा मस्त मस्त दारा की प्रस्तुति की। इसके बाद अल्तमस फरीदी जैसे ही स्टेज पर आए युवा चिकित्सकों ने सिटी और ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
उनकी प्रस्तुति।। तेरे वास्ते चांद से फलक तोड़ लाऊंगा... गाने ने तो युवा-बुजुर्ग का भेद मिटा दिया। सभी लोग झूमने को विवश हो गए।
Feb 27 2025, 09:14