शिव बारात के गाड़ीबान बनें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मौके पर कहें यह बात
डेस्क : महाशिवरात्रि के मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय गाड़ीबान के रुप में नजर आए। वे इस मौके पर निकले शिव बारात के गाड़ीबान बनें। इस दौरान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि, आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं हरिपुर, बिहार और समस्त देशवासियों सहित दुनियाभर के महादेव भक्तों को शुभकामनाएं देता हूं। महादेव सभी को सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
![]()
दरअसल बिहार के वैशाली जिले के हरिपुर नगर में महाशिवरात्रि के दिन वर्षों से भगवान शिव की बारात निकाली जाती है। यह परंपरा बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से पूजन और आरती के बाद प्रारंभ होती है, जहां महादेव अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण करते हैं। यह झांकी बारात के रूप में होती है, जिसमें सैकड़ों आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे, भूत-प्रेत, ऋषि-मुनि, सांप-बिच्छू जैसी झांकियां तथा भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन होता है। इस अलौकिक बारात में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, और यह भव्य शोभायात्रा 10 से 12 घंटे तक नगर में भ्रमण करती है। अंत में, अक्षवट राय स्टेडियम में पहुंचकर उत्कृष्ट झांकियों को पुरस्कृत किया जाता है।
इस शिव बारात के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय गाड़ीबान बनें। शिव बारात बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकली जो 6 किमी लंबी होगी। इस दौरान केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि, आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं हरिपुर, बिहार और समस्त देशवासियों सहित दुनियाभर के महादेव भक्तों को शुभकामनाएं देता हूं। महादेव सभी को सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा कि, आज महादेव का दिन है और मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारे भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में कोई भी भूखा, बेबस, अशिक्षित या बेघर न रहे। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात प्रयासरत हैं। मैं कामना करता हूं कि महादेव का आशीर्वाद उन पर बना रहे ताकि वे देशसेवा और लोककल्याण के कार्यों में निरंतर सफल होते रहें।
मुझे सौभाग्य प्राप्त है कि मैं वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहा हूं। छात्र जीवन से ही इस आयोजन से जुड़ा रहा हूं और हर वर्ष इसमें शामिल होता हूं। हरिपुर के लोगों के आशीर्वाद से मैं विधायक बना, उजियारपुर की जनता ने मुझे सांसद चुना, और मुझे पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने का अवसर मिला। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से मैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रूप में सेवा कर रहा हूं।
Feb 26 2025, 19:20