एक साल में आज तीसरी बार बिहार में मंत्रिमंडल का हो रहा विस्तार, शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण
डेस्क : पिछले एक साल में तीसरी बार बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. आज बुधवार शाम 4 बजे 7 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. जिसमें सभी भाजपा कोटे से होंगे. बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में वर्तमान में 29 मंत्री हैं, जिसमें बीजेपी के 14, जदयू के 13, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के 1 और 1 निर्दलीय शामिल हैं.
![]()
बिहार में अधिकतम 36 मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में अब मंत्रिमंडल में 7 मंत्रियों की एंट्री हो सकती है. संयोग से इस बार जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा रहा है वे सभी भाजपा कोटे से हैं. ऐसे में अब नीतीश मत्रिमंडल में भाजपा कोटे से कुल 21 मंत्री हो जाएंगे. वहीं जदयू के सिर्फ 13 मंत्री रहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में आज जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा उनका नाम सामने आ गया है. भाजपा कोटे से संजय सरावगी, जिवेश मिश्रा, राजू सिंह, विजय मंडल, सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू मंत्री बनाए जाएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की कैबिनेट विस्तार में तमाम नेता भाजपा के ही कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे. 7 नेताओं का नाम सामने आया है. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गयी है.
इन भाजपा नेताओं को पार्टी की ओर से फोन के माध्यम से सूचना दी जा रही है.
Feb 26 2025, 19:18