*महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु करेंगे पांच मुहूर्त में महादेव की स्तुति*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में प्रमुख शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी तेजी हो गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। पूजा का मुहुर्त तो 24 घंटे का है, लेकिन पूजा के पांच विशेष प्रहर है। इसमें श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा अर्चन करेंगे। शिव मंदिरों पर तैयारी का अंतिम दौर चल रहा है। ज्ञानपुर के ज्ञानसरोवर पर काशी की झलक दिखेगी। वहीं गोपीगंज में आकर्षित शिव बरात निकाली जाएगी। इसमें समूचे नगर के लोग शामिल होते हैं। ज्ञानपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर, गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर, तिलेश्वर महादेव और सेमराधनाथ धाम समेत जिले के विभिन्न शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू हैं। सफाई से लेकर रंग- रोगन का कार्य चल रहा है। वहीं कलाकार अपनी कलाओं को अंतिम रुप देने में जी जान से जुटे हैं। गोपीगंज में महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर में महोत्सव का आयोजन होगा। मां सिंह वाहिनी श्रृंगार सीमित शिवम् क्लब के तत्वावधान में शिव बरात निकाली जाएगी। जिसमें हाथी, घोड़े,बग्गी, भैंसा,बैल,पक्षी,रथ, शंख, घड़ियाल, घंटा, मृदंग, तुरही ढोलक,मजीरा,तासा,बाजा आदि वाद्य यंत्रों के साथ भगवान विष्णु, ब्रह्मा, नंदी, गणेश, सूर्य, चंद्र वरुणा के साथ भगवान शिव की मनमोहक झांकी भी निकलेगी। शिव बारात का बाबा बड़े शिव धाम से काली मोहाल, खड़हट्टी मोहाल,अंजही मोहाल,बाबा कबूतरनाथ,केड़वरिया होते हुए शिव मंदिर पर समापन होगा। ज्ञानपुर हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मंदिर को सजाया जाएगा। शिव विवाह के कार्यक्रम आयोजित होंगे, मेहंदी, हल्दी समेत कई कार्यक्रम होंगे। बुधवार को शिव बरात निकलेंगी। ज्ञानसरोवर पर बाबा बर्फानी ग्रुप की तरफ से सजावट की जाएगी। जहां काशी की झलक दिखेगी।
*शुभ मुहुर्त में करें पूजा*
आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर निशिता योग काल का मुहूर्त है। मध्य रात्रि देर शाम तक पूजा का मुहुर्त है। लेकिन इसमें पांच विशेष योग है। जिसमें 25 फरवरी मध्य रात्रि में 11.46 से 12.35 बजे रात्रि प्रथम प्रहर में 5.58 से 9.04 बजे से 12.11 बजे, तृतीय प्रहर में 12.11 बजे से 3.7 बजे और शाम चतुर्थ प्रहर में 3.7 बजे 6.23 बजे तक महादेव की विशेष स्तुति की जाएगी।
Feb 26 2025, 17:13