पटना से गुजरने वाली बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, टिकट की जुगाड़ में भटकते रहे लोग
डेस्क : बिहार और झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली या पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली 70 ट्रेनों का परिचालन 24 से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज या उसके निकट के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। रेल प्रशासन के द्वारा अचानक काफी संख्या में महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द करने से हजारों लोग परेशान हैं।
![]()
पटना की ओर आने वाली और पटना-दानापुर से खुलने वाली ट्रेनों के रद्द होने का असर यह है कि सोमवार को टिकटों के जुगाड़ में लोग फुलवारीशरीफ से लेकर पटना साहिब तक विभिन्न स्टेशनों पर दौड़ लगाते रहे।
![]()
इधर, नई दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद और मुंबई में फंसे हजारों यात्रियों के सामने पटना आने का संकट है। उनके परिजन भी रेल परिसरों में स्टेशन प्रबंधक कक्ष और आरक्षण काउंटरों पर उपलब्ध ट्रेनों के बारे में जानकारी जुटाते रहे।
इधर, पटना जंक्शन से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी मगध, विक्रमशिला व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से दिनभर भीड़ की स्थिति रही। कुम्भ स्पेशल ट्रेनों में हर दिन से डेढ़ गुना अधिक भीड़ रही। बोगी के दरवाजे से लेकर गलियारे तक ठसमठस भीड़ होने से यात्रियों को ट्रेन में सवार होने में जद्दोजहद करनी पड़ी।
कुम्भ स्पेशल का हाल यह रहा कि छह से आठ लोगों के बैठने की जगह पर 24 से 28 लोग सवार हुए। बोगी के दरवाजे पर भीड़ की मारामारी के बीच खिड़कियों से घुसने का सिलसिला सोमवार को भी कायम रहा। पूर्वा, ब्रह्मपुत्र मेल, श्रमजीवी व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी भारी भीड़ रही।
Feb 25 2025, 12:04