बांग्लादेशी में सेना ने अपने हाथों में ली कानून व्यवस्था, आर्मी चीफ ने कहा-चुनी हुई सरकार मिलने तक रहेगी भूमिका
#bangladesh_army_chief_said_we_will_continue_to_make_rules_and_laws
![]()
बांग्लादेश में कुछ समय से काफी उथल-पुथल मची हुई है। अगस्त में यहां सरकार का तख्तापलट हो गया। भीषण हिंसा के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, यहां तक कि उन्हें देश भी छोड़ना पड़ा। फिलहाल मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार देश चला रही है। हालांकि, हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। इस बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमां ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की कानून-व्यवस्था का ध्यान सेना रखेगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना काम कर रही है और बांग्लादेश को एक चुनी हुई सरकार मिलने तक इस भूमिका में बनी रहेगी।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सावर छावनी में आयोजित फायरिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सेना प्रमुख ने कहा, हमने सोचा था कि ये सब जल्दी खत्म हो जाएगा और आर्मी जल्द ही वापस लौट जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देश के हालात देखकर लगता है कि ये जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। हम लंबे वक्त तक काम करना होगा।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना प्रमुख जमां ने जोर देकर कहा कि फौज का ये फर्ज बनता है कि वो शांति और व्यवस्था बनाए रखे।उन्होंने कहा कि फिलहाल चीजें ठीक होती हुई दिख रही हैं। हालांकि जब तक देश को सरकार नहीं मिलती, सेना अपना काम करती रहेगी।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने बीते कुछ समय में लगातार देश की राजनीति पर बात की है। हाल ही में प्रथोमालो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम एक शांतिपूर्ण वातावरण चाहते हैं। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए शांति और स्थिरता महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने देश में एक पूर्ण सरकार के होने पर भी जोर दिया था।
जमां का ये बयान ऐसे समय आया है, जब बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार कई मुद्दों पर घिरी हुई है। इसमें कानून व्यवस्था भी एक मुद्दा है।भारत की ओर से भी बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है। इसमें बांग्लादेश की कानून व्यवस्था के साथ ही द्विपक्षीय रिश्ते भी हैं।
Feb 24 2025, 20:00