भागलपुर में राजद पर जमकर बरसे पीएम मोदी और सीएम नीतीश, जानिए दोनो ने क्या...
डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर लालू-राबड़ी के शासनकाल की बात करते हुए दोनो पर जमकर निशाना साधा।
![]()
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास की बातें तो की हीं, विरोधियों और खासकर राजद पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों की क्य़ा स्थिति थी, किसान संकट में थे। उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितिओं को नहीं बदल सकते। एनडीए सरकार ने किसानों की हालत को बदला है। पीएम ने कहा कि अगर एनडीए सरकार न होती तो आज भी किसान भाईयों को खाद के लिए भी लाठियां खानी पड़ती। आज भी बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता।
वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एकबार फिर लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना लालू-रबड़ी शासन पर हमला बोला। कहा कि जब वर्ष 2005 में हम बिहार में पहली बार सरकार में आए थे तब राज्य की ऐसी स्थिति थी कि लोग शाम में भी घर से बाहर नहीं निकलते थे। मुस्लिम का वोट लेते थे लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे। सड़क, बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। पटना जैसे शहर में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी। 2005 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रूपये का था और आज बिहार का बजट तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का हो गया था। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा सहयोग दिया।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इधर-उधर नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकास होगा।
Feb 24 2025, 18:08