पीएम मोदी के सामने बोले सीएम नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और बिहार में हो रहा तेजी से विकास
डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
![]()
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि की सराहना करते हुए कहा कि इस निधि से बिहार के हजारों किसानों को फायदा हो रहा है। सीएम नीतीश ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बार के बजट में बिहार के लिए घोषित हुई योजनाओं के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया।
![]()
नीतीश ने कहा कि जब वर्ष 2005 में हम बिहार में पहली बार सरकार में आए थे तब राज्य की ऐसी स्थिति थी कि लोग शाम में भी घर से बाहर नहीं निकलते थे। मुस्लिम का वोट लेते थे लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे। सड़क, बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। पटना जैसे शहर में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी।
उन्होंने बिना लालू-तेजस्वी यादव का नाम लिए लालू-राबड़ी शासन पर हमला बोला। 2005 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रूपये का था और आज बिहार का बजट तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का हो गया था। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इधर-उधर नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकास होगा।
Feb 24 2025, 17:11