रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : बिहार-झाखंड से खुलने वाली ये ट्रेन रद्द
डेस्क : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। कुछ दिनों तक उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिहार और झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली या पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली 70 ट्रेनों का परिचालन 24 से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज या उसके निकट के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं।
![]()
माना जा रहा है कि महाकुम्भ की वजह से हावड़ा-पटना- डीडीयू-नई दिल्ली मेन लाइन पर अत्यधिक दबाव के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचायन रद्द किया गया है। शिवरात्रि को लेकर 26 फरवरी को महाकुम्भ में भारी भीड़ आने की संभावना जाहिर की जा रही है। हालांकि, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र नें अपरिहार्य कारणवश परिचालन रद्द होने की बात बताई गई है।
![]()
वहीं 16 ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र (12141) 25 एवं 26 फरवरी को, पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक (12142) 26 एवं 27 फरवरी को, नई दिल्ली-इसलामपुर मगध (20802) 25 एवं 26 फरवरी को, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (12367) 23 से 27 फरवरी तक, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला (12368) 23 से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।
Feb 24 2025, 16:50