कटिहार में 40 किलो की विशाल मछली पकड़ी गई, देखने के लिए लगी भीड़
![]()
कटिहार में 40 किलो की मछली बना चर्चा का विषय, मछली खाने के शौकीन की बात तो छोड़ दे शाकाहारी भोजन करने वाले लोग भी इस मछली को देखने के लिए भीड़ लगाए बैठे है
दरसल कुर्सेला थाना क्षेत्र के गंगा कोसी संगम तट बेहतर मछली उत्पादन के लिए जाना जाता है, इसी संगम तट से मछुआरों ने 40 किलो 500 ग्राम वजन वाली इस मछली को पकड़ा है,
कुर्सेला बाजार के स्थानीय लोगों के माने तो मछुआरों ने काफी मशक्कत कर इस बड़ी मछली को पकड़ा है, स्थानीय मछुआरा इसे बघार मछली बता रहे हैं,
फिलहाल कुर्सेला हाट बाजार में इस मछली की कीमत 350रू प्रति किलो लगाया जा रहा है।
Feb 24 2025, 11:49