/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *कांग्रेसियों ने अबुल कलाम आजाद को दी श्रद्धांजलि: जिलाध्यक्ष बोले - कलाम आजाद गांधी के विचारों के प्रबल समर्थक रहे* News 20 Uttar Pradesh
*कांग्रेसियों ने अबुल कलाम आजाद को दी श्रद्धांजलि: जिलाध्यक्ष बोले - कलाम आजाद गांधी के विचारों के प्रबल समर्थक रहे*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को गिरधरपुर स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन की अध्यक्षता में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने कहा कि कलाम साहब कवि लेखक व पत्रकार के साथ भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे तथा महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों के समर्थक रहे। कहा कि खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 1923 में कलाम साहब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने तथा 1952 ने प्रदेश के रामपुर जिले से सांसद चुने जाने के बाद देश के पहले शिक्षा मंत्री बने।उनके विचारों एवं सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, राजेश्वर दूबे
*माफिया विजय मिश्रा समेत 6 को 2 साल कैद: भदोही में कोर्ट ने सुनाया फैसला,10 हजार जुर्माना भी,दी थी जान से मारने की धमकी*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ‌। भदोही के अपर सिविल जज की कोर्ट में एक पुराने मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पूर्व विधायक और माफिया विजय मिश्रा समेत 6 लोगों को दोषी करार दिया है। मामला 2002 का है। रामकृष्ण पांडेय ने विजय मिश्रा और उनके साथियों के खिलाफ जाने से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। भदोही पुलिस के आपरेशन कन्विक्शन के तहत इस केस की पैरवी की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना है। दोषी करार दिए गए अन्य लोगों में मनीष मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, गुलाब शंकर मिश्रा, कृष्ण मोहन तिवारी और आद्या प्रसाद शामिल हैं। कोर्ट ने सभी दोषियों को धारा 506 के तहत 2 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
*18 मार्च तक कुष्ठ रोगी अभियान*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में एक मार्च से कुष्ठ रोगी खोजने का विशेष अभियान चलेगा। एक से शुरू हुआ अभियान 18 मार्च तक चलेगा। 15 दिन में मिले कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज कराया जाएगा। इन दिनों कुल 61 कुष्ठ रोगियों का उपचार जिले में चल रहा है। सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों को खोजने का का किया जाएगा। जिले के छह ब्लॉकों में कुल साढ़े चार लाख से ज्यादा आबादी को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित है। ब्लॉकों के 266 गांवों में जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। मरीज मिलने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बिन विलंब उपचार किया जाएगा। मरीजों के लिए छह सीएचसी और 16 पीएचसी के अलावा जिला चिकित्सालय में निःशुल्क दवा मुहैया कराया जा रहा है।
*ढाई करोड़ स्वीकृत, अस्पतालों में बढ़ेगी सुविधाएं* *नर्सिंग हास्टल, आवास व अन्य कार्य है शामिल,दो साल पहले शुरू हुआ था अस्पताल*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

भदोही । सौ शैय्या अस्पताल सरपतहां में सुविधाएं बढ़नी शुरू हो गई है। अस्पताल में 2.55 करोड़ से क‌ई कार्य कराए जाएंगे। इसमें नर्सिंग होम हास्टल, आवास,डेड बॉडी हाउस, गैराज,परिजन रिलेशन सेट, प्रेस रुम , चिकित्साधिकारी आवाज समेत अन्य कार्य होंगे। शासन से बजट आवंटित होने के बाद विभागीय स्तर से न‌ए कार्य शुरू करा दिए गए हैं। सौ शैय्या अस्पताल में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने लगा है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी ओर चार अधूरे भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। हालांकि काम काफी धीमी गति से चल रहा है। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और ओपीडी भवन के पीछे जगह खाली है। इन्हीं स्थानों पर 2.55 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य कराए जाने है। इससे नर्सिंग हास्टल समेत चिकित्साधिकारियों के आवास न होने के कारण क‌ई चिकित्सक जनपद के बाहर से रोजाना अप - डाउन करते हैं। ऐसे में चिकित्सक को तमाम तरह की परेशानी होती है। अस्पताल में रोजाना 150-200 की ओपीडी होती है। 2.55 करोड़ की लागत से अस्पताल में क‌ई काम कराए जा रहे हैं, इसके लिए शासन से धन आवंटित हो चुका है। सुविधाएं बढ़ने से अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। कुछ अन्य कार्य भी प्रस्तावित है, इसके लिए शासन से बजट की मांग की गई है। डॉ सुनील कुमार सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल
*साहीवाल और थारपारकर नस्ल की गायों से सुधरेगी पशुपालकों की आर्थिक स्थिति*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में पहली बार हरियाणा, राजस्थान की साहीवाल, थारपारकर नस्ल की गाय पाली जाएंगी। किसान इन गायों से अपनी आर्थिकी सुधार सकेंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना के तहत जनपद के 23 पशुपालकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया है। चयनित किसानों में 12 पुरुष और 11 महिला किसान हैं। योजना के तहत पशुपालकों को इन नस्ल की गाय खरीदने के लिए 40 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगा। एक गाय कीमत एक लाख तक निर्धारित किया गया है। जिले में किसानों की आर्थिकी सुधारने के लिए शासन व प्रशासन स्तर पर तमाम प्रयास किए जाते हैं। खेती-किसानी करने वाले अधिकतर किसान पशुपालन भी करते हैं। कई गोपालक ऐसे हैं, जो दूध बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं। ऐसे में गोपालकों की आर्थिकी सुधारने के लिए मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना संचालित की गई है। जिसके तहत जिले में पहली बार राजस्थान और हरियाणा की साहीवाल, थारपारकर नस्ल की गायों को पाला जाएगा। योजना के तहत जिले में 23 किसानों को इसका लाभ दिया जाना था। इसके लिए जिले के 35 किसानों ने आवेदन किया था। बीते 17 फरवरी को निकाली गई ई-लॉटरी में किसानों का चयन किया गया। योजना के तहत चयनित किसान खुद या विभाग के साथ राजस्थान-हरियाणा पहुंचकर पशुओं का चयन करेंगे। गाय की कीमत जितनी भी होगी। उस पर विभाग की ओर से 40 फीसदी तक सब्सिडी दिया जाएगा। विभागों को इसके लिए अनुदान अधिकतम एक लाख रुपये निर्धारित की गई है। इतने ही पैसों में विभाग पांच हजार रुपये का बीमा कवर भी देगा। एक किसान अधिकतम चार गाय का पोषण कर सकते हैं। एक गाय से रोजाना 15 सौ की आमदनी थारपारकर, साहीवाल गाय को पाल कर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। इन गायों की खासियत होती है कि एक गाय एक टाइम में 15 से 16 लीटर दूध देती हैं। अगर दो टाइम दूध निकाला जाता है तो एक गाय से एक दिन में 32 लीटर दूध प्राप्त हो सकेगा। बाजार में 50 रुपये प्रति लीटर मिलने वाले दूध से किसान चारा इत्यादि का खर्च निकालकर करीब 1500 रुपये मुनाफा कमा सकते हैं। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के लिए हाल ही में ई-लॉटरी के माध्यम से 23 पशुपालकों का चयन किया गया है। विभाग की ओर से एक गाय पर 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। योजना के तहत अधिकतम एक लाख रुपये तक की गाय को खरीद सकते हैं। -- डॉ. एके सचान, सीवीओ, भदोही।
*इंस्टॉल होने के बाद सोनोलॉजिस्ट के अभाव में लटका अल्ट्रासाउंड संचालन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के सबसे अधिक ओपीडी वाली गोपीगंज सीएचसी में दो महीने से रखी अल्ट्रासाउंड मशीन इंस्टाॅल होने के बाद भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सोनोलॉजिस्ट न होने से मशीन का संचालन अटका हुआ है। वर्तमान में सोनोलॉजिस्ट की तैनाती महाकुंभ में लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोनोलॉजिस्ट के लौटने पर ही अल्ट्रासाउंड संचालित हो सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज वाराणसी प्रयागराज हाईवे के किनारे है। यहां प्रतिदिन 250 से 300 की ओपीडी होती है। इसमें से 30 से 35 गर्भवती महिलाओं की ओपीडी होती है। जिन्हें जरूरत पड़ने पर चिकित्सक अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते हैं, लेकिन सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें निजी सेंटरों का रुख करना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें 500 से 600 का अतिरिक्त भुगतान करना होता है। बीते दिसंबर माह में शासन स्तर से गोपीगंज सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की एक मशीन भेजी गई थी। जिसके बाद उसके इंस्टाॅलेशन को लेकर मामला अटका हुआ था। हालांकि विभागीय प्रयासों से अब मशीन इंस्टाॅल तो कर दिया गया है, लेकिन अब भी उसका संचालन नहीं हो पा रहा है। विभाग के अनुसार मशीन के संचालन के लिए सोनोलॉजिस्ट की तैनाती होती है। जिस सोनोलॉजिस्ट को वहां तैनाती की जानी है। उसकी ड्यूटी कुंभ में लगी हुई है। वहां से लौटने के बाद उसे वहां तैनात किया जाएगा। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिला अस्पताल में मार्च 2024 से खराब है मशीन : ज्ञानपुर। जिला अस्पताल का अल्ट्रासाउंड मशीन मार्च 2024 से ही खराब हुई है। जिसे अब तक नहीं दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। शासन स्तर से नई अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग जिलाधिकारी और अस्पताल प्रशासन ने किया है, कहा कि गोपीगंज में अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिया जाए, तो मरीजों को कुछ हद तक राहत मिल सकती। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को इंस्टाॅल कर दिया गया है। मशीन के संचालन को सोनोलॉजिस्ट को तैनात किया जाना है, जो इस समय महाकुंभ में ड्यूटी दे रहा है। उसके लौटते ही मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा। - डॉ. संतोष कुमार चक, सीएमओ, भदोही।
*बोर्ड परीक्षा : कंट्रोल रूम सक्रिय, जोड़े गए 94 केंद्र*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बने 94 परीक्षा केंद्रों को बृहस्पतिवार को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया। कलेक्ट्रेट के ई-डीएम कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में छह कंप्यूटर स्थापित हुए हैं। एक-एक कंप्यूटर से 16-16 केंद्र जोड़े गए हैं। भदोही एसडीएम न्यायिक भान सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह प्रतिदिन दोनों पालियों की परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। जहां भी संदिग्ध गतिविधि होगी, उसकी त्वरित सूचना संबंधित जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को देंगे। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसके लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय करते हुए सभी केंद्रों को जोड़ दिया गया है। दोनों पालियों की होने वाली परीक्षा की पल-पल की रिपोर्ट उसमें रहेगी।डीआईओएस अंशुमान ने बताया कि छह कंप्यूटर से सभी 94 केंद्र जोड़े गए हैं, यदि कहीं कोई आपत्तिजनक स्थिति पाई गई तो कंट्रोल रूम से तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचना दी देंगे। इसके बाद संबंधित केंद्र पर विभागीय और प्रशासनिक टीम दस्तक देगी।
*महाकुंभ से लौट रही दो कार हुईं हादसे का शिकार, एक की मौत; सात की हालत गंभीर*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर के ओवर ब्रिज पर दो हादसे हुए। एक कार हाईवे पर खड़े कंटेनर में भिड़ी तो वहीं एक कार आगे चल रही फोर्स जीप में भिड़ गई। वाहनों की टक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। इस बीच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी। जानकारी के अनुसार, पुष्पलता (53) पत्नी अंजनी गौड़ निवासी चकपारण पट्टी आसाम, शकुंतला (50) पत्नी नागेश निवासी विजयनगर मैसूर कर्नाटक और उनके पुत्र हेमंत (35) पुत्र नागेश और नितेश (35) अपने कार से प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे। इसी प्रकार दूसरी घटना नगर के ओवरब्रिज के ऊपर हुई। जिसमें फोर्स जीप में पीछे से ग्रैंड आई टेन कार भिड़ गई। जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब मूल रूप से पारा विरनो गाजीपुर निवासी वर्तमान पता गोईठहा पांडेयपुर वाराणसी ममता राय (50) पत्नी संतोष राय, हृदय नारायण राय (75), शशांक राय (25) पुत्र संतोष राय तथा संतोष राय (53) अपने कार से प्रयागराज स्नान करके वापस वाराणसी की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही कार ओवरब्रिज के ऊपर पहुंची। आगे जा रही फोर्स जीप में पीछे से भिड़ गई। इस दौरान कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से ममता राय तथा उनके पति संतोष राय को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया।
*भदोही में 22 फरवरी से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार* *पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की मौसम विभाग ने जताई उम्मीद*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में एक बार फिर मौसम अपना रुख बदल सकता है। इससे दिन में हो रहे तेज धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 और 23 फरवरी को मौसम में बदलाव होने पर हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है। चक्रवाती परिसंचरण के कारण बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है। मौसम की बेरुखी के बीच मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि आगामी सप्ताह में हवा की दिशा में बदलाव होगा और पुरवा का असर तेज होने का अनुमान है। इससे तापमान में और वृद्धि होगी। पुरवा हवा होने के कारण वातावरण के नमी में वृद्धि दर्ज की सकती है। इसके अलावा पाकिस्तान और पड़ोसी क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती परिसंचरण बनने और उत्तर पूर्वी राज्यों में विकसित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बादला हुआ मौसम होगा। जिसका प्रभाव भदोही में भी देखा जा सकता है। इसके कारण 22 और 23 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि आगामी सप्ताह में हवा की दिशा में बदलाव होने से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है।
*डिजिटल काप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री के प्रभावी कियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। डिजिटल काप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री के कियान्वयन हेतु जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश-दिया गया।राजस्व विभाग - प्रत्येक दिवस काप सर्वे के अन्तर्गत प्रत्येक लेखपाल द्वारा 100 सर्वे कराया जाये।राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन किये गये फसल सर्वे को अप्रूव या रिजेक्ट किया जाये। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक लेखपाल द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाये। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाये। लेखपाल के पोर्टल पर भूमि जोड़ने में 15 प्रतिशत तक भी कृषक का नाम मिलने पर फार्मर रजिस्ट्री बन जाती है। लेखपाल के पोर्टल पर पूर्व में बने फार्मर रजिस्ट्री को शत-प्रतिशत अप्रूव / रिजेक्ट कर दिया जाये।पंचायत विभाग- प्रत्येक दिवस में काप सर्वे में लगे हुए समस्त सर्वेयर द्वारा 100 सर्वे कराया जाये। फार्मर रजिस्ट्री में प्रत्येक राजस्व ग्राम में डुग्गी / मुनादी कराकर फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रेरित किया जाये। फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत सहायक / रोजगार सेवक द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाये। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाये।जिला पूर्ति विभाग-प्रत्येक कोटेदार खाद्यान्न वितरण के समय कार्ड धारकों से पहले फार्मर आई०डी० चेक करने के उपरान्त ही खाद्यान्न का वितरण करना है। यदि उनके द्वारा फार्मर आई०डी० नहीं बनवायी गयी है तो नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र को बुलाकर फार्मर रजिस्ट्री बनवायी जाये। कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी प्रत्येक दिवस काप सर्वे के अन्तर्गत प्रत्येक सर्वेयर द्वारा 100 सर्वे कराया जाये।फार्मर रजिस्ट्री में प्रतिदिन प्रत्येक टीएसी, एटीएम एवं बीटीएम द्वारा 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाये। जिसकी समीक्षा ग्रामवार किया जाये। जिला समन्वयक, सहज जन सेवा केन्द्र- प्रत्येक सहज जनसेवा केन्द्र के कार्मिक ग्राम प्रधान व कोटेदार से सम्पर्क कर प्रत्येक दिवस 20-20 फार्मर रजिस्ट्री बनाना सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह ,जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, डीपीआरओ संजय मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी आदि संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।