छात्र या अपराधी : मैट्रिक परीक्षा में नकल नही कराने पर दो परीक्षार्थियों को मारी गोली, एक की मौत
डेस्क : बिहार के रोहतास जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप इस असंजस में पड़ जाएंगे कि ये छात्र है या अपराधी। दरअसल मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कराने पर दो परीक्षार्थियों को छात्रों के एक गुट ने गोली मार दी। जिसमें एक परीक्षार्थी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर है। घटना गुरुवार देर शाम की है। पुलिस ने एक आरोपित किशोर को पिस्टल संग गिरफ्तार कर लिया है।
![]()
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि संत अन्ना परीक्षा केंद्र सासाराम पर बुधवार को नकल कराने के लिए छात्रों के एक गुट द्वारा कुछ परीक्षार्थियों पर दबाव बनाया जा रहा था। नकल नहीं कराने पर छात्रों के गुट ने देख लेने की धमकी भी दी थी। गुरुवार शाम दोनों परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे। तभी छात्रों का गुट उन परीक्षार्थियों का पीछा करते हुए एनएच-दो पर पहुंच गया। धौडांड़ थाना क्षेत्र के ताराचंडी धाम लोहवा पुल के पास दोनों को गोली मार दी। मृतक अमित कुमार डेहरी थाना क्षेत्र के शंभूबिगहा गांव का था। इधर,परीक्षार्थी की मौत पर ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा और एनएच-2 को डेहरी थाना क्षेत्र के शंभूबिगहा गांव के समीप ढाई घंटे तक जाम कर दिया।
![]()
एसपी ने कहा कि आरोपी नौवीं कक्षा में था, तभी से उसे स्कूल में कुछ छात्र उसे प्रताड़ित करते थे। कुछ दिन पहले वह कुंभ स्नान के लिए गया तो उसका संपर्क एक अपराधी प्रवृत्ति के युवक से हुआ। उसने उसी से छह हजार रुपये में हथियार खरीदा था।
9 hours ago