झारखंड की मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक, जैक बोर्ड ने रद्द की परीक्षा
रांची :जैक बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान साइंस का प्रश्न पत्र वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदी के बाद अब विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। परीक्षा 20 फरवरी को प्रस्तावित है, इसलिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसे गंभीरता से लिया है और वायरल प्रश्न पत्र पर नजर रखी जा रही है। इस बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रश्न पत्र वायरल है। प्रश्नपत्र परीक्षा आरंभ होने से पहले वायरल होने के संबंध में जानकारी मिल रही है। ऐसे कार्य असामाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से किये जाते हैं।
खबरों की गंभीरता को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं बोर्ड के विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के आदेश से सचिव की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इन दोनों पत्रों की पुनर्परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। 19 फरवरी को विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था।
इन सबके बीच झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने जैक सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात की और सबूत सौंपते हुए दावा किया कि दसवीं कक्षा की विज्ञान सैद्धांतिक और हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। जैक सचिव से मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जैक सचिव से मुलाकात के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया और कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो छात्रों द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
Feb 21 2025, 19:34